अनुसूया मेला

 

संदीप

पुत्र दायिनी सती माता अनुसूया का एक दिवसाय दत्तात्रेय जयंती मेला आज से मंडल घाटी के अनुसूया मन्दिर मे शुरु हाे गया है,जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक महेंन्द्र भट्ट ने कियाI आज सुबह से ही चमाेली जिले सहित देश के काेंने काेंने से यहां मन्दिर में बराेई के रूप में पहुचे सैकडाें निसंतान दम्पतियाें का यहां पहुचना जारी है ,जाे आज रात माता अनुसूया के मन्दिर में रात्रि जागरण कर संतान की मनाैती मांगेगे I चमाेली जिले का यह प्रसिद्ध मेला दत्तात्रेय जयंती के रूप में भी मनाया जाता है I आज के दिन सती माता की अन्य बहिनाें की देव डाेलियां जाे सगर गांव की ज्वालपा देवी देवी,बणद्वारा की देवी देवलधार की देवी और खल्ला गांव की देव बहिनाें की डाेलियाें का वर्ष में एकबार आज के दिन  अपनी बहिन अनुसूया देवी से मिलन हाेता है।मेले में हजाराें की  तादात में यात्री और ग्रामीण माँ के दर्शन के लिए पहुंचे  I अनसूया मंदिर गोपेश्वर से 1३ किलोमीटर की दुरी पर   स्थित है  I