भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी बड़ा अपडेट सामने आया है. समाचार है कि नेशनल ट्रॉयल्स में विनेश फोगाट को करारी हार का सामना करना पड़ा है। विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम श्रेणी में अंजू ने 0-10 से हरा दिया. बहरहाल, इस हार के बाद पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट का पत्ता कट सकता है। बता दें कि घर की कुश्ती में दस के विपरीत शून्य पर आउट होने होने वाली विनेश फोगाट बिना ट्रायल ओलंपिक खेलने पर अड़ी रही हैं। और कुस्ती संघ पर आरोप लगाते हुए धरना भी कर चुकी है।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने तब बडे़ सवाल खड़े किए थे।