केदारधाम की ब्रांडिंग करेंगे अमिताभ बच्चन

 
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुपर स्टर अमिताभ बच्चन केदारनाथ धाम की ब्रांडिंग करेंगे। सीएम बनने के बाद पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम ने कहा कि नई केदारपुरी के डिजाइन का खाका तैयार हो चुका है। केदारनाथ आपदा में क्षतिग्रस्त 113 भवनों में से 43 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केदारनाथ स्थित शंकराचार्य समाधि स्थल का भी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, केदारनाथ में 2500 से 3000 यात्रियों के योग-साधना के लिए बड़ा हॉल भी तैयार किया जाएगा। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 25 लाख टन पिरूल (चीड़ की पत्तियां) एकत्र होता है, जो जंगलों को नुकसान पहुंचाता है। अब सरकार पिरूल से तारपीन का तेल व डीजल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और जल्द ही भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के साथ समझौता कर इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार सेना से बात कर रही है। सेना के रिटायर्ड डॉक्टरों को एक मौका दिया जा सकता है।