शनिवार की देर शाम को पुरोला-मोरी मार्ग पर जरमोला के पास एक आल्टो कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। आल्टो कार देहरादून की बताई जा रही है। एक आल्टो कार हनोल मोरी से पुरोला की ओर आ रही थी। जरमोला के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। जरमोला के निकट बेस्टी गांव के ग्रामीण ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी। बेस्टी गांव के ग्रामीण मोहन सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मृतकों में मंजीत नेगी पुत्र उत्तम सिंह नेगी, मनोज सिंह नेगी पुत्र नारायण सिंह नेगी, मनोज जवाडी पुत्र बेताल सिंह सभी निवासी ग्राम सरोना रायपुर सहस्रधारा रोड देहरादून शामिल हैं। घायल में सुशील नेगी (30) पुत्र मंगल सिंह निवासी सरोना रायपुर, सहस्रधारा रोड देहरादून हैं। बताया जा रहा है कि ये युवा हनोल गए थे। शनिवार की देर शाम को वहां से वापस लौटे तो तब यह हादसा हुआ।