शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग पत्नी ने दूसरे कमरे में पति के बेल्ट से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। छह साल का बेटा मम्मी के पीछे-पीछे कमरे में गया और उसे फांसी लगाते देख जोर-जोर से चिल्लाने लगा। छोटे भाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर 12 साल का बड़ा भाई तुरंत कमरे में आया और मम्मी के हाथ से बेल्ट खींचकर उसकी जान बचाई।
घटना अहमदाबाद के वाडज की है। जानकारी के अनुसार वाडज अखबार नगर के पास शिवम अपार्टमेंट में हेतलबेन (33) पति धीरजभाई बलदेवभाई रावत और दो बेटों ऋषभ (12), अक्षत(6) के साथ रहती हैं। धीरजभाई रिक्शा चलाते हैं पर शराब की बुरी लत के कारण पत्नी के साथ रोज-रोज मारपीट करते थे।
हेतलबेन दो बच्चों और पति के साथ तीन साल से सास-ससुर से अलग रहती हैं। 12 दिसंबर को साढ़े आठ बजे रात धीरजभाई शराब पीकर घर और पत्नी से झगड़ा करते हुए मारने लगा। पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग होकर हेतलबेन धीरजभाई का बेल्ट लेकर दूसरे कमरे में गई और गले में फांसी लगा ली।
छह साल का बेटा भी हेतल के साथ ही कमरे में गया था। मम्मी को फांसी लगाते देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। अक्षत के चिल्लाते ही ऋषभ भी आ गया और मम्मी के हाथ से बेल्ट खींचकर उसकी जान बचाई। हेतलबेन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हेलत ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।