छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए प्रहार-2 ऑपरेशन के तहत पुलिसबल ने नक्सली कैंप तबाह कर दिया है। पुलिस ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व नक्सलियों के बीच काफी देर तक चले एनकाउंटर में छह नक्सली मारे गए हैं। नक्सल कैंप से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की है। बताते चलें कि नक्सल प्रभावित इस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई भीषण मुठभेड़ पहले भी हो चुकी है। अबूझमाड़ के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से नौ हथियार बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों के पूरे इलाके को ही ध्वस्त कर दिया है। नक्सलियों के कई कैंप ध्वस्त कि गए हैं।
मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली के होने की भी सूचना है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान भी जख्मी हुआ है। जख्मी जवान को इलाज के लिए रायुपर रेफर किया गया है। लंबे समय से इस इलाके में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि ओरछा इलाके में नक्सली दिखाई दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो नक्सलियों ने हमला कर दिया है। जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।