कश्मीर के राजौरी सेक्टर में इस्लामी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवानों का बलिदान, चमोली गैरसैंण का रूचिन रावत ने भी दिया देश के लिए श्रेष्ठ बलिदान, बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं

✍️डाॅ हरीश मैखुरी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के बीच सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी उसी समूह से संबंधित हैं, जिसने 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें कम से कम पांच सैनिक मारे गए थे और एक अन्य घायल हो गया था। आज जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों से हुई मुडभेड़ में भारतीय सेना के 9 पैरा कमांडो में तैनात चमोली जनपद के गैरसेंण स्थित कुनीगाड़ निवासी 29 वर्षीय रुचिन रावत हुए शहीद। जम्मू कश्मीर (ऊधमपुर) यूनिट में तैनात थे शहीद रुचिन।हमले में सेना का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में, तीन सैनिक, जो सुबह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।” उन्होंने कहा, “राजौरी सेक्टर में चल रहे इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के पांच जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं।”

9 पैरा एसएफ से थे जवान

सूत्रों ने एचटी को बताया कि पांच बहादुर सैनिकों में से चार सैनिक 9 पैरा एसएफ और एक आरआर से थे। घायल मेजर रैंक के अधिकारी हैं, जिनका उधमपुर के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह एक अच्छी तरह से बनी गुफा के पास आतंकवादियों ने घात लगाकर किया गया हमला था। आतंकवादियों ने एक आईईडी लगाया था। आईईडी ब्लास्ट के बाद सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। 9 पैरा एसएफ के कमांडो के अलावा, सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह भी ऑपरेशन में शामिल थे।

  ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान इस मुश्किल वक्त में, मैं उनके परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है ।।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “आज की घटना में हुए सभी शहीदों कोई विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद संदेश शहीद होने का समाचार हृदयविदारक है। 

प्रभु श्रीराम इन राष्ट्रसेवकों को श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतृप्त परिजनों का सामर्थ्य बनें। ॐ शांति।”

क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल ने भी शोक प्रकट किया और कहा कि” कल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, गैरसैंण कुनीगाड़ निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मां भारती के सभी शहीद वीर सैनिकों को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि, अर्पित करते हुए बाबा केदार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏”