भारत के सोने चांदी के सिक्के किसने गायब किए?

हरीश मैखुरी

जार्ज पंचम के दौर से भारत से सोने चांदी के सिक्के धीरे धीरे इंग्लैण्ड लेजाये गये,उसकी जगह गिलट ताम्बे के सिक्के चलन में लाये गये, उसी दौर में कुछ लोगों ने इस शाजिस को समझते हुए अपने सोने चांदी के सिक्के घड़ों में भर कर जमीन में गाड़ने शुरू किए, इस तरह भारतीयों लोगों ने अपना धन चलन से बाहर कर छिपाना शुरू किया। अभी हाल ही में पौड़ी जनपद के खिरसू ब्लाक के कठूड़ गांव में भी मंदिर सौन्दर्यी करण करते समय एक घड़े में सोने चांदी के सिक्के मिले हैं। जिन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से संबंधित विभाग को सोंपा गया। भारतीय इतिहास में यह बात शाजिसन छिपाई गयी कि अंग्रेज़ों ने किस तरह से भारत का सोने चांदी का खजाना ताम्बे पीतल और गिलट में तब्दील किया।

यह कोई आज के जैसा कागज के नोट बदली कार्यक्रम नहीं था बल्कि खुली लूट थी।