नैनीताल में ढाई करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

चेतन गुरूंग

महीनों से ढाई करोड़ की शराब आखिर छिपी कैसे रही? छोटे से नैनीताल में इतना बड़ा स्टॉक..!..ये तो एक बानगी भर है..जरूर महकमे के काले चोर इस खेल में शामिल..आँख बंद जान-बूझ के..डीईओ चाहे..शराब माफिया खेल कर जाए! ये मुमकिन नहीं यारों..मंत्री प्रकाश पन्त ने अगर सबको टाइट न किया होता..टोल फ्री नंबर की व्यवस्था न की होती..खुलासा न होता..मंत्री जी..जरा गहराई में जाइए..नैनीताल पिछली पारी में आपने बख्श दिया था..इस बार थोड़ी धुआंधार बल्लेबाजी वहां भी हो..और हाँ..तीनों छुटके भी अब ठीक-ठाक पारी खेल चुके हैं..बतौर डीईओ..माननीय हाई कोर्ट के फरमान का भी सम्मान हो चुका है..कुर्सी पर बिठाने का..अब तो चलता करना बनता है..अरे चार्जशीट वाले हैं जी..पहली बार उत्तराखंड के इतिहास में..चार्जशीटेड अफसर कुर्सी पर पूरी धमक के साथ..बाबा रे बाबा..फिर भी उस्ताद लोग छाए हुए कैसे..?..हैरान-हैरान..प्रकाश पन्त