भारत में अगले वर्ष 2023 में पटरियों पर दौड़ने लगेगी पानी से चलने वाली रेल

न डीजल चाहिए न इलेक्ट्रिसिटी चाहिए, वस पानी डालो और ट्रेन चलाओ !? क्यूं मित्रों, मेरी यह बात आप लोगों को अजूबा लग रहा है न ? क्यूं न लगे, बात ही कुछ येसी है. भारत अगले वर्ष, यानी 2023 तक Hydrogen से चलने वाले Trains को रेल की पटरी पर उतारने वाला है… भारत के वैज्ञानिको ने कड़ी मेहनत से, वह भी स्वदेशी टेक्नोलॉजी के द्वारा ये काम करके दिखा दिया है….!! ओर हाइड्रोजन से चलने वाली बेहद शक्तिशाली ट्रेन इंजन का निर्माण कर लिया है..!! जिससे रेलवे की सुरत ही बदल जाएगी.. विश्व में इस टेक्नोलॉजी के जरिए केबल जर्मनी ही अपना पहला, हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रेन पटरी पर कुछ दिनों पहले उतार चुका है.. जब हाइड्रोजन की फूएल से भारत में ट्रेन चलने लगेगी, तब यात्री टिकटों में और माल ढुलाई की लागत बहुत कम हो जाएंगी… 

तो मित्रों, पानी से कैसे ट्रेन चलेगा ? इसकी टेक्नोलॉजी को में आप लोगों को विस्तार के साथ बताने जा रहा हूं… हाइड्रोजन एक गैस है जो ऑक्सीजन से क्रिया करके पानी बनती है ओर पानी बनाने की इस क्रिया में…. बहुत सारे ऊर्जा निकलती है, अत: हाइड्रोजन का उपयोग एक ईंधन के रूप में भी आसानी से किया जा सकता है।