आचार संहिता चलते रोके गये प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण बहाल, लेकिन माध्यमिक शिक्षा में लटके हुए हैं चुनाव पूर्व हुए स्थानांतरण

प्रदेश में आचार संहिता के कारण रोके गये प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण बहाल कर दिए गए हैं। 

लेकिन सचिव माध्यमिक शिक्षा ने नहीं दिखाई रूचि, आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के नो दिन बाद भी लटका रखे हैं चुनाव पूर्व हुए स्थानांतरण। बता दें कि आदर्श आचार संहिता के चलते मीनाक्षी सुन्दरम सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अपने पत्र संख्या के द्वारा आचार संहिता का संदर्भ देते हुए अपने आदेश सं 137 XXIV-9-1/22-13(05)2021 देहरादून दिनांक 12 जनवरी 2022 के द्वारा आदेश दिया कि दिनांक 8-01-2022 के अपराह्न 03:30 बजे से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है अतः इस कारण माध्यमिक शिक्षा में  गंभीर विमार, आदि नियम 27 के अन्तर्गत हुए सैकड़ों शिक्षकों के स्थानांतरण अग्रेत्तर आदेशों तक रोक दिए थे। अब आचार संहिता समाप्ति के नो दिन बाद भी सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अपना आदेश बहाल नहीं किया है। इससे गंभीर रूप से बीमार माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों के स्थानांतरण रूके पड़े हैं। बता दें कि शिक्षकों के उक्त स्थानान्तरण वर्षों से लटके पडे़ थे, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की पहल पर सरकार ने करीब चार सालों बाद प्रक्रिया चलाई थी। अब गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के नियम 27 आदि के अंतर्गत हुए स्थानांतरण आदेश एक तरह से लटक गये हैं। इससे शिक्षकों में गहरी निराशा और डिप्रेशन देखा गया है। इस सम्बन्ध में पूछने पर माध्यमिक शिक्षा सचिवालय ने कहा कि ‘स्थानांतरण आदेश होंगे बहाल’ जबकि महानिदेशक तिवारी के हवाले से पहले नकारात्मक समाचार आया फिर कहा गया कि इस संबंध में शाशन के आदेश की प्रतीक्षा है। इससे स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों और कर्मचारियों में खास बेचैनी और निराशा है। यदि शीघ्र स्थानांतरण बहाल नहीं हुए तो बाद में बोर्ड परीक्षा का का पंगा फंस सकता है। इसलिए उन्होंने शासन से स्थानांतरण बहाल करने की अपेक्षा की है। साथ ही मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप की गुहार लगायी है। 

वहीं प्रदेश में में आचार संहिता समाप्त होने के बाद वन विभाग में हुए स्थानांतरण, 3 आईएफएस अफसरों किए गए स्थानांतरित।
उप वन संरक्षक दीपक कुमार को बनाया गया डीएफओ हरिद्वार

हरिद्वार वन प्रभाग में तैनात धर्म सिंह मीणा को शासन में अपर सचिव वन की मिला दायित्व।

आईएफएस अमित कंवर को राजाजी नेशनल पार्क में डिप्टी डायरेक्टर का दायित्व।