आज का पंचाग आपका राशि फल, मोदी की हार भारतीयता की हार मोदी की जीत राष्ट्रीयता की जीत, देखें देश पांच पूर्व रक्षामंत्रियों के कारनामे

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम 🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓🌻मंगलवार, ०५ सितम्बर २०२३🌻

*कोई शिक्षक कक्षा में हजारों**बार समय पर पहुंचता है तब जाकर कोई चंद्रयान* *समय पर अपनी कक्षा में पहुंचता है*,

*उन शिक्षकों को नमन जिन्होंने देश को *उत्कृष्ट विधार्थी दिए* शिक्षा ही वह अस्त्र है* *जो देश और समाज की दिशा और दशा परिवर्तित कर देता है*

*अच्छे कार्य करते रहिए चाहे कोई सम्मान करे या न करे…*  

*क्योंकि सूर्योदय तब भी होता है, जब करोड़ो लोग सोए हुए रहते है…!!*       

   *🌹🙏शिक्षक दिवस की बधाई 🙏🌹

*सूर्योदय: 🌄 ०६:१२

सूर्यास्त: 🌅 ०६:४०

चन्द्रोदय: 🌝 १०:१२

चन्द्रास्त: 🌜११:२९

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 भाद्रपद 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 षष्ठी (१५:४६ सप्तमी)

नक्षत्र 👉 भरणी (०९:०० से कृत्तिका)

योग 👉 व्याघात (२३:२४ से हर्षण)

प्रथम करण 👉 वणिज (१५:४६ तक)

द्वितीय करण 👉 विष्टि (०३:३६ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 सिंह 

चंद्र 🌟 वृष (१५:०० से)

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:४१

त्रिपुष्कर योग 👉 १५:४६ से ०५:५६

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०९:०० से ०५:५६

रवियोग 👉 ०९:०० से ०५:५६

विजय मुहूर्त 👉 १४:२२ से १५:१३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३५ से १८:५८

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३५ से १९:४३

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५३ से ००:३८

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:२५ से ०५:१०

प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:४८ से ०५:५६

राहुकाल 👉 १५:२५ से १७:००

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:०५ से १०:४०

होमाहुति 👉 गुरु

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 आकाश 

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१५:४६ से ०३:३६)

चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १५:०१ से) 

शिववास 👉 भोजन में (१५:४६ से श्मशान में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दलिया अथवा धनिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

हल चन्दन षष्ठी (बलदाऊ जन्मोत्सव), शिक्षक दिवस आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०९:०० तक जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (लो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ, ए) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

सिंह – ०४:३५ से ०६:५४

कन्या – ०६:५४ से ०९:१२

तुला – ०९:१२ से ११:३२

वृश्चिक – ११:३२ से १३:५२

धनु – १३:५२ से १५:५५

मकर – १५:५५ से १७:३६

कुम्भ – १७:३६ से १९:०२

मीन – १९:०२ से २०:२६

मेष – २०:२६ से २२:००

वृषभ – २२:०० से २३:५४

मिथुन – २३:५४ से ०२:०९

कर्क – ०२:०९ से ०४:३१

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०५:५६ से ०६:५४

शुभ मुहूर्त – ०६:५४ से ०९:००

चोर पञ्चक – ०९:०० से ०९:१२

शुभ मुहूर्त – ०९:१२ से ११:३२

रोग पञ्चक – ११:३२ से १३:५२

शुभ मुहूर्त – १३:५२ से १५:४६

मृत्यु पञ्चक – १५:४६ से १५:५५

अग्नि पञ्चक – १५:५५ से १७:३६

शुभ मुहूर्त – १७:३६ से १९:०२

रज पञ्चक – १९:०२ से २०:२६

अग्नि पञ्चक – २०:२६ से २२:००

शुभ मुहूर्त – २२:०० से २३:५४

रज पञ्चक – २३:५४ से ०२:०९

शुभ मुहूर्त – ०२:०९ से ०४:३१

चोर पञ्चक – ०४:३१ से ०५:

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके समस्त कार्य निर्बाधित रूप से चलते रहेंगे। कार्य व्यवसाय से आर्थिक लाभ भी रुक रुक कर होने से धन संबंधित परेशानियां कुछ हद तक सुलझेंगी। दोपहर के बाद किसी गुप्त चिंता के कारण मन व्याकुल रहेगा लेकिन जल्द ही इस समस्या से भी छुटकारा पा लेंगे। नौकरी पेशा महिलाये आज कार्य क्षेत्र पर किसी बात से नाराज रहेंगी लेकिन घर को सुंदर बनाने में सहयोग करेंगी शारीरिक दर्द के कारण थोड़ी असहजता भी रहेगी फिर भी घरेलू कार्य समय पर पूर्ण कर सकेंगी। आस-पड़ोसियों से सम्बन्धो में सुधार आएगा। संताने मनमानी करेंगी जिससे क्रोध आएगा। उधार के व्यवहार में आज कमी आने से राहत मिलेगी। घर के बुजुर्ग लाभ दिलाएंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपके स्वभाव में चंचलता अधिक रहेगी। आप जहां भी जाएंगे वहां का वातावरण विनोदी स्वभाव से हल्का बनाएंगे परन्तु ध्यान रहे मर्यादा पार करने से आज किसी से झगड़ा अथवा संबंध विच्छेद भी हो सकता है। कार्य व्यवसाय आज कम रुचि लेने से भगवान भरोसे ही चलेगा फिर भी आकस्मिक लाभ के समाचार रोमांचित करेंगे। पुराने लिए निर्णय से हानि भी अकस्मात ही होगी फिर भी आज के दिन व्यय की अपेक्षा धन की आमद ज्यादा ही रहेगी। बाहर घूमने यात्रा पर्यटन खाने पीने में ज्यादा रुचि लेंगे इन पर खर्च भी आवश्यकता से अधिक करेंगे। महिलाये जिद्दी स्वभाव रहने से स्वयं के साथ अन्य लोगो को भी परेशानी में डालेंगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। आज आपके लिए निर्णय गलत साबित होंगे व्यवसायी भी कार्यो में क्षति होने से परेशान रहेंगे। दिन के आरंभ में लाभदायक समाचार मिलेंगे परन्तु अंत समय मे लाभ हानि में बदलने से निराशा होगी। आर्थिक व्यवहार भी आज सोच समझ कर ही करें धन लंबे समय के लिए फंस सकता है। सरकारी कार्यो में उलझने बढ़ेंगी जिससे धन एवं समय व्यर्थ होगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर अपमान हो सकता है। घर मे भी आप किसी की चुगली के शिकार बन सकते है। दिन का अधिकांश समय मानसिक अशांति कराएगा। शारीरिक दर्द की समस्या से कष्ट बढ़ेगा। घर के बुजुर्गो एवं आस पडोसियो से मतभेद रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन से आप कुछ विशेष उम्मीद नही लगाएंगे फिर भी आज कुछ ऐसा होगा जिसकी आपने कल्पना ही नही की। आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन आशा से अधिक लाभदायक रहेगा लेकिन व्यवसायी वर्ग उधार के व्यवहार से बचने का विशेष ध्यान रखें आज उधार दिया धन निश्चित ही फंसेगा इसके विपरीत किसी से लिये उधार चुकाना आज शुभ रहेगा। नौकरी पेशा जातक अधिकारियों से बात मनवाने के लिए कुछ गलत तरीके अपनाएगे जिस वजह से वाद विवाद की संभावना है। धन को लेकर आज आप अधिक लालची बनेंगे। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति में भी कटौती करेंगे जिससे महिला अथवा संतानो की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा। आज आपके अंदर परोपकार की भावना रहेगी जिसके बदले में आपको सम्मान एवं भाग्योन्नति मिलेगी। व्यवसायी वर्ग कार्यो को लेकर आरम्भ में आशंकित रहंगे लेकिन धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनने लगेगी। नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। आज घर के सदस्यों का मार्गदर्शन भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बड़े बुजुर्गों के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं। भाई-बंधुओ से आपसी लेन देन को लेकर बहस हो सकती है। किसी समारोह में सम्मिलित होने के लिए दिनचार्य में परिवर्तन करना पड़ सकता है। सेहत सामान्य रहेगी कुछ समय के लिए मानसिक उग्रता के कारण सर दर्द रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप मानसिक रूप से किसी बड़े कार्य अथवा परिश्रम वाले कार्य को करने की स्थिति में नही रहेंगे। आज जिस काम को करने का मन बनाएंगे उसमे कोई ना कोई टांग अड़ाएगा दिग्भ्रमित करने वाले भी आज कई मिलेंगे जिससे कार्य हानि होने की संभावना है। दिनचार्य संघर्षमय होते हुए भी आज आप लापरवाही अधिक करेंगे काम के लोग अथवा सही मार्गदर्शक आपको गलत लगेंगे इसके उलट गलत राय देने वालो पर आप मेहरबान रहेंगे। परन्तु मध्यान के बाद स्थिति कुछ सुधरेगी अपनी गलतियों से थोड़ी शिक्षा लेंगे फिर भी अपने मन की ही सुनेंगे। थोड़ा बहुत धन लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। घर मे टालमटोल के रवैये के चलते तकरार हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। प्रातः काल किसी योजना के पूर्ण होने से धन आगम होगा। आज दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी कार्य भी समय से पूर्ण होंगे लेकिन यात्रा का मन बनने से आवश्यक कार्य मे बदलाव करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन शुभ रहेगा परन्तु हाथ खुला होने से ज्यादा देर टिकेगा नही। उधारी के व्यवहार ज्यादा ना बढ़ाएं अन्यथा उलझने बढ़ेंगी। सामाजिक सम्बन्ध आज दिखावा मात्र ही रहेंगे। परिवार में सुख शान्ति की अनुभूति होगी लेकिन महिला वर्ग का स्वभाव अचानक बदल सकता है सतर्क रहें। गृहस्थ में शान्ती बनाये रखने के लिए परिजनों की आवश्यकता पूर्ति करनी पड़ेगी। धार्मिक कार्यो में भी खर्च करेंगे। रक्त-पित्त विकार हो सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज धन की प्राप्ति जितनी सुगम रहेगी खर्च भी उतनीं ही जल्दी हो जाएगा। मितव्ययता बरतने पर भी खर्चो पर नियंत्रण नही रहेगा आकस्मिक खर्च आर्थिक उलझन बनाएंगे। व्यवसाय में विस्तार की योजना बनाएंगे परन्तु आज निवेश ना करें धन फंसने की संभावना अधिक है। नौकरी वाले जातक कार्यो की अधिकता से परेशान रहेंगे। आर्थिक लाभ दिन भर होता रहेगा अगर खर्च पर नियंत्रण रख सके तो यह धन आने वाले समय मे अतिउपयोगी सिद्ध होगा। घर के बुजुर्ग अथवा अधिकारी वर्ग से उचित मार्ग दर्शन मिलेगा फिर भी स्वभाव में जल्दबाजी के कारण इसका लाभ कम ही उठा पाएंगे। महिलाये आज अधिक उपयोगी सिद्ध होंगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन काफी उठा पटक वाला रहेगा फिर भी आध्यात्मिकता में रुचि मानसिक रूप से विचलित नही होने देगी। आज व्यावसायिक योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ेगा। दिन के आरंभ में कार्यो की गति धीमी रहेगी समय पर वादा पूरा ना करने से व्यावसायिक संबंध खराब हो सकते है। नौकरी वाले आज कार्यो के प्रति नीरसत दिखाएंगे जिससे नौकरी पर खतरा हों सकता है। किसी भी कार्य को लेकर ठोस निर्णय नही ले पाएंगे परन्तु जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे विलंभ से ही सही सफल अवश्य होंगे धन लाभ भी आवश्यकता अनुसार हों ही जायेगा लेकिन संध्या पश्चात धन संबंधित कार्य उलझ सकते है। परिजन आपके टरकाने वाले व्यवहार से दुखी रहेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपकी वाणी का तीखा पैन व्यर्थ के झड़े मोल लेगा। मन भी काम की बातों को छोड़ इधर-उधर ज्यादा भटकेगा। आज के दिन प्रत्येक कार्यो में सावधान रहने की आवश्यकता है। धन के पीछे भागने की प्रवृति पर आज लगाम लगाकर रखे अन्यथा धन के साथ-साथ मान हानि भी होगी। दोपहर से पहले के भाग में पुराने कार्य पूर्ण होने से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे। इसके बाद का समय प्रतिकूल बनता जाएगा। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी हर प्रकार से आपके कार्यो में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। परिजनों से भी मामूली बात पर झगड़ा होगा। वाणी एवं व्यवहार से संयम बरतें। सेहत में गिरावट आने से दवाओं का सहारा लेना पड़ेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपको लगभग सभी कार्यो के विपरीत फल मिलेंगे। आर्थिक उलझने बढ़ने से मन बेचैन रहेगा। अधिक प्रयास करने पर थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। उधार की लेनदेन आज भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में पछतावा होगा। व्यवसायी वर्ग भी पुराने उधार को लेकर चिंतित रहेंगे। घर एवं बाहर आज किसी से ज्यादा सहयोग की उम्मीद ना रखें सीमित साधनो से ही काम चलाना पड़ेगा। आज घर मे भी किसी ना किसी कारण से कष्ट बना रहेगा। महिलाये दिखावे की भावना से ग्रस्त रहेंगी थोड़ा करने पर भी बड़ा चढ़ा कर पेश करेंगी। मामूली बात पर कलह हो सकती है। धैर्य से दिन व्यतीत करें। दुसरो की गलती पर भी विरोध करने से बचें।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। प्रातः काल के समय किसी के मनमाने रवैये के कारण परेशान रह सकते है। परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में कई दिनों से रुके पैसे वापस मिलने से शान्ति मिलेगी। शेयर आदी में निवेश आज ना करें उधार भी ना लें नाही किसी को दें। घर एवं बाहर के लोग भी आपकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंशा करेंगे। लेकिन घर का वातावरण किसी गलतफहमी के कारण खराब होने की संभावना है आवश्यकता पड़ने पर ही किसी की बातों का जवाब दें अन्यथा मौन बनाये रखें व्यर्थ कलह से बचेंगे। महिलाये शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न होंगी परन्तु किसी अन्य कारण से मानसिक उद्देग बनेगा।   🙏राधे राधे🙏

*इसके पहले भी कभी सुना था कि अमेरिका भारत का कर्जदार है ?*

*वो भी 216 अरब डॉलर ? नही सुना तो गूगल करके पुष्टि करो और कम्युनिस्ट अखबार पढ़ना बन्द करो !*

 उदयनिधि स्टालिन जी तमिलनाडु के प्रमुख राजनैतिक परिवार से हैं और वहाँ प्रभावशाली मंत्री हैं……भारत में कम से कम सनातन या हिंदू धर्म के बारे मे वो बातें नहीं बोली जानी चाहिए जो भाषा दासता के दिनों में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने भारतीयों को दबाने और हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाने के लिए कही थी…..लेकिन आजादी के पिछले सात दशकों में भारत से मजहब के नाम पर दो अलग देश बन जाने के बाद भी भारत मे हिन्दू धर्म का अपमान जारी है…..सारे तथाकथित गैर सरकारी सामाजिक संगठनों, संस्थाओ और सेकुलर राजनैतिक दलों का निशाना हिन्दू और हिन्दुत्व ही है………..यह अनायास नहीं है बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ी रणनीति है……..यह जगजाहिर है कि यह अधिकांश पूरी तरह परिवारवादी और राजनैतिक शुचिता से कोसों दूर हैं और ये भारत मे परिवारवादी लोकतंत्र को सारे समाज मे स्वीकार्य करा चुके हैं और देश के बहुत बड़े हिस्से मे ये राज्यों में काबिज हैं……..मंडल आयोग की रिपोर्ट के बाद तरह तरह के भ्रष्ट और अपराधी लोग तथाकथित सामाजिक इंजिनियरिंग के समीकरण और ब्रिटिश वामपंथी विषवमन से सत्ता का लुत्फ उठाकर जमकर भ्रष्टाचार का नाला बहा चुके हैं……इसी के बाद राजनीति के अपराधीकरण के विषय ने जोर पकड़ा था……..और बढ़ती हुई राष्ट्रीय चेतना ,जिसे यह हिन्दुत्व कहते हैं और है भी,इनकी राह में एसा रोड़ा बन गया है कि जो यदि अधिक प्रभावी हुआ तो भारत ही नहीं सारे विश्व के राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को बदल कर रख देगा……सुब्रह्मण्यम स्वामी जी ने मोदी जी के विरोध में यह बात कही कि यह मोदी जी की जीत उनकी नहीं, यह हिन्दुत्व की लहर है….लेकिन मोदीजी ने राजनैतिक सनातन विरोधी वातावरण मे इस हिन्दुत्व की लहर को अपनी राजनैतिक शक्ति दी है….उदात्त सनातन हिन्दू जीवन दर्शन के हीनता से बाहर निकलने और स्वीकार्यता की लहर….बिना किसी धर्म निरपेक्षता की दुहाई के पूरी तरह तार्किक और संगठित……इस हिन्दुत्व की लहर का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज विश्व के 10 देशों मे भारतीय मूल के राष्ट्राध्यक्ष है जिनमे से 5 स्वयं को खुलेआम सनातनी हिन्दू कहते है….यहां तक कि उस ब्रिटेन में, जिसके हम दो शताब्दियों तक गुलाम रहे……इसलिए मामला अब अंतरराष्ट्रीय है…..जॉर्ज सोरोंस और वेटिकन की शक्तियां भारत में रणनीतिक चालाकी के साथ जेहादियों के पीछे छुपी हैं……हर मोर्चे पर भारत के अभूत पूर्व विकास ने विपक्ष को विकास और आर्थिक क्षेत्र मे केवल रुदाली रुदन भर के लिए छोड़ दिया है…इसलिए फिर उसी हिन्दुत्व को जातियों में तोड़ने और जेहादियों में अपनी पैठ बनाने के पुराने नुस्खे पर नए तरीके से चल रहे हैं……..भारत में बहुत बड़े सकारात्मक परिवर्तन हुए है उनपर लोगों का ध्यान न जाये इसलिए तरह तरह की राजनैतिक गुलाटीयाँ मार रहे हैं………पटेल, मराठा, गुर्जर, जाट आरक्षण और अवार्ड वापसी आंदोलन नए प्रारूप में लाए जा सकते हैं…..आरक्षण की चर्चा ही संगठित हिन्दू समाज मे दरार पैदा कर सकता है इसलिए NOTA ब्रिगेड मे घुसकर कुछ सेकुलर सवर्णों की चिंता करने लगे हैं………देश मे बहुत से परिवर्तन बहुत जल्दी करायें जाने आवश्यक है.जिसके किए केंद्र में दोनों सदनों दो तिहाई बहुमत और देश के आधे से अधिक राज्यों की सरकारों का समर्थन चाहिए………..इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर रणनीतिक पहल करनी ही होगी…….वन नेशन वन इलेक्शन का रोड मैप अधिक विमर्श और नए राजनैतिक ट्रेंड सेट की दृष्टि से क्रांतिकारी विचार है…… यदि यह हुआ तो भारत बहुत बड़े सकारात्मक परिवर्तन का साक्षी बनने वाला है ……………और राष्ट्रवादी संगठनों के निचले स्तर के लोगों को भी समझना होगा कि सेकुलर और भ्रष्टाचार तो साथ चल सकता है लेकिन हिन्दुत्व और भ्रष्टाचार नहीं…..नहीं तो हिन्दुत्व इन्हें भी अधिक अवसर नहीं देगा…..इसलिए इस विश्व व्यापी वैचारिक संघर्ष में बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है…..

🤔 *मोदी जी के रहते हिन्दुस्तान का इस्लामिक मुल्क मे तब्दील होना लगभग नामुमकिन है l यह बात उनको भी पता है l मोदी जी को रास्ते से हटाने की बहुत बड़ी साज़िश इस देश मे रची गई है l मोदी हटा और हिन्दू काटा l हम हिन्दू अभी भी आपसी भाई चारे की बात सोच रहे है तो फिर या तो हम अंधे है या हम सब जान कर भी अंजान है l अगर अब भी गलती की और जिन्ना वादी इस्लामिक कॉंग्रेस को वोट दिया तो फिर हिन्दुओ का गोल टोपी पहन के नमाज़ पढ़ना लगभग तय है l हिन्दुओ फिर कह रहा हूँ बार बार कह रहा हूँ यह 2024 के चुनाव, चुनाव नहीं हमारे आप के आस्तित्व की आख़िरी जंग होगी अगर जीते तो हिन्दू राष्ट्र और हारे तो इस्लामिक मुल्क l मुझे इस्लामिक मुल्क से ज्यादा फिक्र अपनी माँ बहनों की है lसब से बुरी दशा हमारी आप की माँ बहनो की होगी l आप अपनी भारत माँ और अपनी माँ को कितना प्यार करते है यह 2024 के चुनाव मे आप की वोटिंग से पता लगेगा l यह फैसला मैं आप सब छोड़ता हूँ* l 😲😮😯🙄स्टालिन का बेटा उदय निधि स्टालिन तो डूबा ही अब कांग्रेसियों को भी फुलेरी लगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा कि उदय का कहना सही है

बोले कि सनातन ने समाज का सर्वनाश कर दिया

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम ने कहा सनातन हिंदू धर्म एक विष है

अभी देखते जाइए

सपा और आरजेडी का भेद तो पहले ही खुल गया अब एक एक कर इंडिया वालों के तमाम पतडे फट जाएंगे

कांग्रेसी बोलें भी क्यों न

तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन है

कहावत है कि भाई मुंह खावे आँख लजावे

कोई कुछ भी कहे उसकी मर्जी

हम तो उनसे सुनना चाहते हैं जो खुद को कश्मीरी कौल ब्राह्मण बताते हैं

जो कुर्ते पर जनेऊ पहनते हैं

खुद को दत्तात्रेय गोत्र का पंडित ठहराते हैं

सीधा सवाल है साहब ?

क्या सनातन हिंदू धर्म का सर्वनाश जरूरी है ?

क्या सनातन कोरोना , डेंगू और मलेरिया है ?(साभार) 

*भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे, डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन !*
🌹🙏🌹
*वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे ! उनकी याद में भारत में ५ सितंबर को “‘शिक्षा दिवस”‘ के रूप में मनाया जाता है !*

♐ 🙏 *सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित, “‘विमान परिचारिका नीरजा भनोट”‘ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि !*
🌹🙏🌹

*आपका दिन मंगलमय हो ! व्यस्त रहें, स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, मस्त रहें ! अपना और अपने सम्पर्क में रहने वालों का ख्याल रखें और यथासम्भब सहायता करें !*
*मुस्कराते रहिये…..*
*कभी अपनों के लिए….*
*कभी अपने के लिए…*

*✊🚩गौरवशाली भारतवर्ष🦁🔱🏹*

फोटो भारत में हवाई अड्डे पर उतरने के बाद की है। खालिस्तान समर्थक रहे आखरी सिक्ख ने भी इस्लामी आतंकवादियों के आतंक से परेशान हो कर अफगानिस्तान छोड़ कर खाली हाथ भारत में शरण ली जी हां वही भारत जिसे तोड़ कर यह खालिस्तान बनान चाहता था। सोचो खुद को शांति का मजहब कहने वाले केवल एक परिवार भी सहन नहीं करते। – साभार 

🟥भारत के सबसे 5 कमजोर रक्षामंत्री कौन थे?*

जयचंद तो यूँ ही बदनाम थे, *_असल देशद्रोही तो ये हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को बारम्बार अपने विश्वासघात से कलंकित और खंडित करने का प्रयास किया, और इनमें से कुछ तो अलग ही स्तर के प्राणी थे। आइये देखें कुछ ऐसे ही रक्षा मंत्रालय संभालने वाले मंत्रियों को, जिन्होंने अपने कार्यों से भारत की छवि को खंड-खंड किया।_* अब हर कोई तो मनोहर पर्रिकर या राजनाथ सिंह जैसे नहीं हो सकता, परन्तु हर कोई को इनके जैसा भी नहीं होना चाहिए…

 

*◾5) कृष्ण चन्द्र पन्त:-*

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं 1987 से 1989 तक देश के रक्षा मंत्री रहे कृष्ण चन्द्र पन्त, जिनका रक्षा मंत्रालय से वैसा ही नाता है, जैसा गृह मंत्रालय से यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण। यू-टर्न के अघोषित राजा, राजीव गाँधी की सरकार में रक्षा मंत्रालय संभालने वाले, और फिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में योजना आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र पन्त एक घटिया रक्षा मंत्री थे।

खालिस्तान और कट्टरपंथी इस्लाम के घातक मिश्रण ने जितने घाव भारत को दिए हैं, उसकी नींव तो राजीव गाँधी ने रखी, पर क्रियान्वयन कृष्ण चन्द्र पन्त ने अपने कार्यकाल में अपने लचर प्रदर्शन से किया। यदि ओपरेशन मेघदूत और ओपरेशन ब्लैक थंडर को छोड़ दें, तो ये इस सूची में टॉप 3 के योग्य थे।

*◾4) शरद गोविन्दराव पवार:-*

कुछ लोग परदे के पीछे से काम करने में विश्वास करते हैं, और ऐसे में नींव कमज़ोर करने में शरद पवार का कोई सानी नहीं है। इन्होने दो साल देश के रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला, परन्तु जब तक उन्होंने 1993 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पुनः पदभार संभाला, उन्होंने देश की रक्षा व्यवस्था को ऐसा खोखला कर दिया कि देश में ब्लैक फ्राइडे जैसे बम विस्फोट होने लगे। देश की सुरक्षा को संभालने में स्वयं पीवी नरसिम्हा राव को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालना पड़ा।

यूं तो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर करने में गाँधी वाड्रा परिवार या मोरारजी देसाई एवं इंद्र कुमार गुजराल जैसे लोगों का योगदान भी कम नहीं है, परन्तु शरद पवार और इनमें अंतर स्पष्ट है, बंधु अपना काम सफाई से करते थे।

*◾3) राजीव रत्न गाँधी:-*

जब थाली में सजाकर आपको व्यवस्था दी जाए, तो आप निस्संदेह उसका सम्मान नहीं करोगे, और राजीव गाँधी के साथ भी यही हुआ। हम सभी इस बात से भली भान्ति परिचित हैं कि एक प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गाँधी इस देश के लिए कितने बड़े कलंक थे, परन्तु बहुत ही कम लोग इस बात से परिचित हैं कि वे रक्षा मंत्री के रूप में भी देश के लिए उतने ही बड़े कलंक थे।

खालिस्तान के जिस पौधे को इंदिरा गाँधी ने सींचा था, उसे एक विशाल वृक्ष की रुप रेखा इन्होने ही दी थी। इनके राज में खालिस्तान कम होने के बजाये और सर चढ़कर हिन्दुओं को चिढाने लगा और पंजाबी हिन्दुओं पर जो असंख्य अत्याचार हुए, उसका आज तक कोई स्पष्ट लेखा जोखा नहीं हुआ। आज हमारा देश जो चीन और पाकिस्तान के दोतरफा मोर्चे के संकट का सामना कर रहा हैं, वो भी इन्ही की देन है।

अपने आप को अपने नाना जवाहरलाल नेहरु की भांति दिग्विजयी बनाने की लालसा में राजीव गाँधी ने मालदीव की बाधा तो पार कर ली, परन्तु श्रीलंका के गृह युद्ध में हस्तक्षेप करने का निर्णय उनके जीवन का सबसे घातक निर्णय सिद्ध हुआ, और अंत क्या हुआ, इसके लिए किसी विशेष शोध की आवश्यकता नहीं।

*◾2) वेंगालिल कुरूप कृष्ण मेनन:-*

आज केरल को भारत में इसलिए नहीं जाना जाता कि उसने आदि शंकराचार्य, मार्तंड वर्मा जैसे महापुरुषों को जन्म दिया, शंकरलिंगम नम्बी नारायणन और परट्टू रवीन्द्रन श्रीजेश जैसे अनन्य देशभक्तों को जन्म दिया, बल्कि इसलिए कि उसने साक्षरता के नाम पर दशकों तक देश को उल्लू बनाया, आतंकवाद में भरपूर योगदान दिया, कोविड के मोर्चे पर देश को कलंकित किया और देश के दो सबसे निकृष्ट रक्षा मंत्री भी प्रदान किये, वीके कृष्ण मेनन एवं एके एंटनी।

वीके कृष्ण मेनन जवाहरलाल नेहरु के बेहद प्रिय माने जाते थे। उनकी सोच और उनके साम्यवादी यानी कम्युनिस्ट विचार जवाहरलाल नेहरु से काफी मेल खाते थे, और इसीलिए वे सरदार पटेल को फूटी आँख नहीं सुहाते थे। ये 1949 में देश के सर्वप्रथम भ्रष्टाचार के मामले, जीप घोटाला में नामजद थे, परन्तु इनकी स्पष्ट भूमिका के बावजूद नेहरु सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।

आपको क्या लगता है, हम 1962 में चीन से युद्ध क्यों हारे? इसलिए कि वे शक्तिशाली थे? नहीं, इसलिए क्योंकि वीके कृष्ण मेनन और उनकी चाटुकार मण्डली ने देश को इतना शक्तिविहीन बना दिया था कि हमारे जवान माइनस 10 डिग्री जैसे तापमान में केवल स्वेटर पहनकर ।303 राइफल और जीर्ण शीर्ण शस्त्रों से चीनियों से जूझ रहे थे। वैसे भी, जब आप सैनिकों को शस्त्रों से लड़ने के बजाये घर बनाने और कप प्लेट बनवाने में लगवाओगे, तो क्या हाथ लगेगा?

वीके कृष्ण मेनन ने प्राण नाथ थापर और बृजमोहन कौल जैसे चाटुकारों की मण्डली अपने आसपास बिठा रखी थी, और जो भी उसके विरुद्ध जाता, तो उसका वे वही हश्र करते, जैसे उन्होंने तत्कालीन मेजर जनरल सैम मानेकशॉ का किया, जिनको उन्होंने देशद्रोह के झूठे मुक़दमे में फंसवा दिया। लेकिन चीन से मिली भयानक पराजय के बाद देशवासियों का भरोसा उठ गया और वीके कृष्ण मेनन को इस्तीफ़ा देने के लिए बाध्य होना पडा।

*◾1) अरक्कापरम्बिल कुरियन एंटनी:-*

लेकिन रक्षा मंत्री वीके कृष्ण मेनन से भी बड़ा यदि कोई कलंक है, तो वे हैं त्रावणकोर के चेढताला जिले से आने वाले अरक्कापरम्बिल कुरियन एंटनी। वीके कृष्ण मेनन ने तो बस चाटुकारों की मण्डली बनाई थी और देश की सैन्य व्यवस्था को कमज़ोर किया, लेकिन एके एंटनी ने इस स्तर तक देश को कमज़ोर किया जिसका न आदि है और न कोई अंत। इनके कारण देश में अनंत आतंकी हमले हुए, बार बार माँ भारती का मस्तक झुका, और इन्होने सैन्यबलों का मनोबल गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इन्होने न केवल कई रक्षा सौदों में बाधा डाली, बल्कि हमारे देश के सैनिकों की ऐसी स्थिति कर दी कि जब मोदी सरकार ने शपथ ली थी, तो सैनिकों के पास पर्याप्त गोला बारूद तक उपलब्ध नहीं थे, सुरक्षा उप्करण तो दूर की कौड़ी रही। इनके कारण वर्षों तक राफेल का सौदा रद्द रहा। इनके कारण अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदों में ज़बरदस्त घोटाला हुआ, और न जाने कितना भ्रष्टाचार इनके कार्यकाल में होता रहा और इन्होने कुछ नहीं किया।

परन्तु इन्होने जो सबसे शर्मनाक कार्य किया, वो था हमारे देश के तत्कालीन सेनाध्यक्ष, जनरल विजय कुमार सिंह को सार्वजानिक तौर पर अपमानित करना और शेखर गुप्ता जैसे नीच पत्रकारों  के साथ मिलकर एक कर्मठ सैनिक पर तख्तापलट का झूठा आरोप लगाना। 2010 में अपनी आयु को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका से जो लड़ाई प्रारंभ हुई, उसने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के विनाश की भी नींव रखी, और एके एंटनी की निकृष्टता को भी जगज़ाहिर किया।

ऐसे न जाने कितने मंत्री होंगे, जिन्होंने देश से ऊपर अपने निजी हित या अपने पार्टी को रखा, और जिनके कारण भारत की अखंडता और अक्षुण्णता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा।ऐसे लोगों के वास्तविक चरित्र को आपके समक्ष उजागर करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, क्योंकि ये देश के लिए सबसे बड़े अभिशाप रहे हैं।

30 साल बाद 8 ख़तरनाक आतंकवादी जिनको भगौड़ा घोषित कर दिया था, …पकड़े गये हैं ..
ये कहीं भागे नहीं थे बल्कि सरकारी नौकरियाँ कर रहे थे ..कुछ तो कोर्ट में काम कर रहे थे,
कांग्रेस/अब्दुल्लाओं ने पूरे सिस्टम की वाट लगा दी…इसीलिये राहुल गाँधी J&K में आर्टिकल 370 वापिस लाना चाहता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ साभार

. *जय श्री राम*

 

*मंगलवार, 05 सितम्बर 2023 के मुख्य समाचार*

 

🔸ISRO से आई एक दुखद खबर: चंद्रयान-3 Launch में उल्टी गिनती बोलने वाली साइंटिस्ट की हार्ट अटैक से मौत

 

🔸Breaking: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी रद्द किया Surrey स्कूल में होने वाला विवादास्पद खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम

 

🔸त्रिशूल: आज चीन-PAK सीमा पर गरजेंगे सुखोई, राफेल और मिराज…भारतीय वायुसेना दिखाएगी दम

 

🔸चीन की ‘रूसी इलाक़े’ पर दावेदारी, पुतिन सरकार ने अब तोड़ी चुप्पी

 

🔸एफिडेविट दें कि J&K भारत का अंग है, NC नेता अकबर लोन को SC की नसीहत

 

🔸‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वाले सांसद पर बरसे CJI तो सिब्बल ने झाड़ लिया पल्ला, अकबर लोन को देना होगा SC में एफिडेविट

 

🔸जम्मू-कश्मीर: रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर, एक जवान जख्मी

 

🔸पाकिस्तान नेवी का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन लोगों की मौत

 

🔸G20 Summit: सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर खुले रहेंगे सभी मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस ने वापस लिया आदेश

 

🔸कोटा के बाद अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला था शव

 

🔸ISRO ने दूसरी बार बढ़ाई आदित्य L1 की ऑर्बिट:अब ये पृथ्वी से 40225 KM दूर पहुंचा, 10 सितंबर को तीसरा थ्रस्टर फायर होगा

 

🔸राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्राः राजनाथ ने कहा- चंद्रयान-सूर्ययान सब लॉन्च हो गया, 20 साल में राहुलयान लॉन्च ना हो सका

 

🔸PM मोदी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से किया संवाद

 

🔸G-20 घोषणा पत्र के मसौदे पर भी चीन लगा रहा अड़ंगा, आम सहमति बनाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे शेरपा

 

🔸भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

 

🔹Asia Cup 2023 : टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-शुभमन के अर्धशतक

 

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*

जय हो 🙏