ये 32 टुकड़ों वाली महालक्ष्मी है… सुन्दर है न… इसका एक पति और एक बेटी थे, कौन सी धातु के बर्तन में भोजन पाने से क्या क्या लाभ और हानि होती है, नये भारत की कूटनीति ने पूरे विश्व को न केवल अचंभित किया है बल्कि बडे़ बडे़ देशों को हिला डाला, आज का पंचाग आपका राशि फल एवं बडे़ समाचार

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम, आज का पञ्चाङ्ग

🌻गुरुवार, २६ सितम्बर २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:१५, सूर्यास्त: 🌅 ०६:०९

चन्द्रोदय: 🌝 २४:५५, चन्द्रास्त: 🌜१४:४४

अयन 🌖 दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🎄 शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)

मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 नवमी (१२:२५ से दशमी)

नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (२३:३४ से पुष्य)

योग 👉 परिघ (२३:४१ से शिव)

प्रथम करण 👉 गर (१२:२५ तक)

द्वितीय करण 👉 वणिज (२४:४८ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या 

चंद्र 🌟 कर्क (१७:१६ से)

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कन्या (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन के, तु 🌟 कन्या   

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४४ से १२:३२

अमृत काल 👉 २१:०३ से २२:४३

गुरुपुष्य योग 👉 २३:३४ से ३०:०८

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 पूरे दिन

अमृतसिद्धि योग 👉 २३:३४ से ३०:०८

विजय मुहूर्त 👉 १४:०८ से १४:५६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०८ से १८:३२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०८ से १९:२०

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४४ से २४:३२

राहुकाल 👉 १३:३८ से १५:०८

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:०७ से ०७:३७

दुर्मुहूर्त 👉 १०:०८ से १०:५६

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पाताल (१२:२५ से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 मृत्यु (२४:४८ से)

चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर १७:१३ से)

शिववास 👉 सभा में (१२:२५ से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

〰️〰️〰️〰️

नवमी तिथि का श्राद्ध आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २३:३४ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

पूनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (को, ह, ही) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के प्रथम, एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (हू, हे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक – ०६:०७ से ०७:४६

शुभ मुहूर्त – ०७:४६ से १०:०७

रोग पञ्चक – १०:०७ से १२:२५

शुभ मुहूर्त – १२:२५ से १२:२६

मृत्यु पञ्चक – १२:२६ से १४:३०

अग्नि पञ्चक – १४:३० से १६:११

शुभ मुहूर्त – १६:११ से १७:३७

रज पञ्चक – १७:३७ से १९:००

अग्नि पञ्चक – १९:०० से २०:३४

शुभ मुहूर्त – २०:३४ से २२:२९

रज पञ्चक – २२:२९ से २३:३४

शुभ मुहूर्त – २३:३४ से २४:४४+

चोर पञ्चक – २४:४४+ से २७:०५

शुभ मुहूर्त – २७:०५+ से २९:२४

रोग पञ्चक – २९:२४+ से ३०:०८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २९:२८ से ०७:४६

तुला – ०७:४६ से १०:०७

वृश्चिक – १०:०७ से १२:२६

धनु – १२:२६ से १४:३०

मकर – १४:३० से १६:११

कुम्भ – १६:११ से १७:३७

मीन – १७:३७ से १९:००

मेष – १९:०० से २०:३४

वृषभ – २०:३४ से २२:२९

मिथुन – २२:२९ से २४:४४

कर्क – २४:४४ से २७:०५

सिंह – २७:०५ से २९:२४

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये विशेष रहेगा आज किसी बहुप्रतीक्षित योजना के कारण मध्यान तक व्यस्त रहेंगे मन मे असफल होने का भय भी रहेगा लेकिन अंत मे विजय मिलने से भविष्य की धन संबंधित उलझने शांत होंगी। आज व्यापार विस्तार की सोच रहे है तो अवश्य करने। नौकरी पेशाओ को अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिए मानसिक श्रम करना पड़ेगा फिर भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। सामाजिक क्षेत्र हो या पारिवारिक अथवा अन्य सभी जगह आपकी जय होगी। अपरिचित भी आपसे संपर्क बनाने को उत्सुक रहेंगे। महिलाओं का स्वभाव अधिक नखरे वाला रहेगा इस वजह से हास्य की पात्र भी बनेंगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन बुद्धि भ्रम के कारण इनमे से कुछएक ही हाथ लग पाएंगे। आज आप तुरंत निर्णय लेने की जगह लोगो से विचार विमर्श के बाद ही कदम उठायेंगे इसमे केवल समय ही बर्बाद होगा लाभ शून्य रहेगा। व्यवसायी वर्ग आज निवेश का जोखिम ले सकते है अवश्य लाभ होगा। परिवार में सुख के साधनों की वृद्धि होगी खर्च भी अधिक रहेगा। आध्यत्म अथवा साधना क्षेत्र से जुड़े जातको में अभिमान आएगा। नौकरी पेशा लोगो का आज काम के समय भी मन इधर उधर ज्यादा भटकेगा। मन में चल रही कामना अतिशीघ्र पूर्ण होने के योग है। ध्यान रहे आज किसी भी कार्य में आलस्य किया तो दोबारा अवसर नही मिल सकेगा। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन अनुकूल बना रहेगा बुद्धि के प्रयोग से कार्यो में सहज विजय पाएंगे अन्य लोगो के लिए भी आप मार्गदर्शक का कार्य करेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी भी निर्णय को लेने में संकोच नही करेंगे जिसका परिणाम सकारत्मक रहेगा। सामाजिक कार्यो में रुचि ना होने पर भी सम्मिलित होना पड़ेगा हृदय में आज कोमलता अधिक रहेगी परोपकार के लिए प्रेरित होंगे। धन लाभ आशाजनक तो नही फिर भी संतोषजनक अवश्य रहेगा। महिलावर्ग अत्यंत भावुक रहेंगी किसी काम के लिये मना नही कर सकेंगी। दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी। सेहत सामान्य रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज भी परिस्थितियां भ्रम में डालने वाली बन रही है विशेष कर प्रलोभन से दूर रहें अन्यथा परिणाम हानिकर ही होंगे। दिन के आरम्भ से ही धन संबंधित मामलों को लेकर बेचैनी रहेगी धर्य से लक्ष्य बनाए कर मेहनत करें आज का परिश्रम कल अवश्य ही लाभदायक सिद्ध होगा। भागीदारों से अनबन होने की संभावना है। व्यावसाय की गति मंद रहेगी फिर भी पुराने व्यवहारों से धन लाभ हो जाएगा। निवेश भविष्य के लिये लाभ देने वाला रहेगा। महिलाये छोटी बचत से जमा धन खर्च होने पर उदास होंगी लेकिन पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर खर्च भी करेंगी। धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे। सेहत को लेकर भी चिंता रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन कुछ आकस्मिक घटनाएं आपको आश्चय में डालेंगी निश्चिन्त रहें आपके लिये लाभदायक ही रहेंगी और इनका प्रभाव निकट भविष्य में भी देखने को मिलेगा। धन लाभ उम्मीद ना होने पर भी अचानक होगा। सहकर्मी आपको बिना मांगे सहयोग करेंगे परन्तु अंदर स्वार्थ सिद्धि की भावना भी छुपी होगी कार्य व्यवसाय में दोपहर के समय कुछ समय के लिये रुकावट आएगी। सरकार संबंधित कार्य आज ले देकर ही पूर्ण कर पाएंगे। महिलाये केवल खाना पूर्ति के लिए ही धार्मिक कार्यो पूजा पाठ में सम्मिलित होंगी। सामाजिक व्यवहार के लिये मित्र-रिश्तेदारों के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। सेहत उत्तम रहेगी। 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन कार्य सफलता वाला है लेकिन क्रोध को काबू में रखना भी आवश्यक है अन्यथा बनते कार्य आपसी मतभेद की भेंट चढ़ सकते है। दिन का आरम्भ शांत रहेगा इसके बाद अचानक व्यस्तता बढ़ने से पूर्व में सोचे कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। आर्थिक कार्य के आरंभ में कुछ ना कुछ व्यवधान आएंगे धैर्य ना त्यागे परिणाम आशा से अधिक अनुकूल मिलेंगे। व्यवसायी वर्ग छोटे निवेश से बड़ा लाभ कमाने में सफल होंगे। नौकरी वाले लोग भी आज अतिरिक्त आय बना सकेंगे। घरेलू खर्चो में वृद्धि होगी फिर भी तालमेल बना रहेगा। पारिवारिक जीवन आपके व्यवहार कुशलता से आनदमय रहेगा लेकिन महिलाये वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनाएंगी। रक्त पित्त संबंधित शिकायत बनेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपके आध्यात्मिक पक्ष की उन्नति होगी। मन मे धार्मिक भावनाएं बनी रहेंगी लेकिन मन एक जगह स्थिर ना रहने के कारण इसका पूर्ण लाभ नही उठा सकेंगे। आपको आर्थिक लाभ कम लेकिन व्यक्तिगत सम्बंधो में सुधार अवश्य होगा मन शांत रहने से आस-पास के लोग आपके समीप रहना चाहेंगे। कार्य-व्यवसाय से आज ज्यादा उम्मीद ना लगाए केवल खर्च निकालने लायक लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा धन को लेकर ज्यादा खींच-तान में ना पढ़ें हानि हो सकती है। महिलाओ का मन चंचल रहेगा किसी भी कार्य को एक बार मे पूरा नही कर सकेंगी। बेरोजगार लोगो को आज कोई नई समस्या का सामना करना पड़ेगा। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बीते दिन की अपेक्षा थोड़ा बेहतर रहेगा। सेहत में सुधार अनुभव करेंगे फिर भी ज्यादा मानसिक अथवा शारीरिक बोझ ना डालें। दिन का आरंभिक भाग आज भी उलझनों वाला रहेगा कार्य क्षेत्र पर अनमने मन से काम करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप धन की आमद कम ही रहेगी उधारी के व्यवहार ना बढ़ाये वसूली में परेशानी आएगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपके विचारों के विपरीत आचरण करेंगे। नौकरी वाले लोगो का कार्य क्षेत्र पर किसी से झगड़ा हो सकता है। धैर्य से काम लें। महिलाये किसी गुप्त चिंता से व्याकुल रहेंगी। वाहन अथवा मशीनरी से सावधानी रखें। संध्या बाद स्थिति सुधरेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन परिवार में आर्थिक अथवा पैतृक संबंधित कार्यो को लेकर तकरार होने की संभावना है किसी बुजुर्ग को मध्यस्थ बना कर ही कोई भी काम करने से सफलता की संभावना अधिक बनेगी।

कार्य-व्यवसाय अथवा कागजी कार्यो में पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। अधिकारी वर्ग की कृपा दृष्टि रहने से काम निकालना आसान बनेगा। सरकारी कार्य मे ढील ना दें अन्यथा अधूरे लटके रहेंगे। नौकरी वाले जातक कार्य क्षेत्र बदलने का मन बनायेगे आज ना बदले। आर्थिक लाभ अनिश्चित रहेगा फिर भी धन संबंधित काम युक्तियो के बल पर बना ही लेंगे। घर के सदस्य आपके किसी निर्णय से असमहत हो सकते है थोड़ी मान-गुहार के बाद सहमत भी हो जाएंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन कार्य क्षेत्र पर आशानुकूल वातावरण ना मिलने से मन मे बेचैनी रहेगी। लेकिन आप कुछ ना कुछ काम मे लगे ही रहेंगे खाली बैठना पसन्द नही करेंगे इसका फल भी देर अबेर आपके लिये हितकर ही रहेगा। परिवार के सदस्य आपस मे उलझेंगे महिलाओ में धैर्य की कमी रहेगी बिना तथ्यों को जाने बहस पर उतारू रहेंगी। धन लाभ के लिये किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी फिर भी आशानुकूल नही होगा। आप अपने कार्यो पर ध्यान दें आज किया परिश्रम निकट भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। सेहत मध्यान बाद नरम रहेगी रक्तचाप अथवा अन्य शारीरिक दर्द की समस्या होगी। बुजुर्गो के पास कुछ समय अवश्य बिताये। संतानों की बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपकी तार्किक शक्ति प्रखर रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि भी बुद्धिमानो जैसी बनेगी। परन्तु आर्थिक रूप से इसका लाभ नही ले पाएंगे। कार्य व्यवसाय मंदा रहने से उदासीनता आएगी। आपका मन एक जगह केंद्रित नही रहेगा। धैर्य से कार्य करते रहें संध्या तक संतोषजक लाभ अवश्य मिलेगा पारिवार में भी आपके विचारो की प्रशंसा होगी लेकिन केवल व्यवहार मात्र के लिए ही। आर्थिक विषयो को लेकर किसी से विवाद ना करें धन डूबने की आशंका है। गृहस्थ में प्रेम स्नेह तो मिलेगा परन्तु स्वार्थ सिद्धि की भावना भी अधिक रहेगी। महिलाये अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी। मानसिक विकारों को छोड़ सेहत ठीक रहेगी ।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज भी आपका विपरीत स्वभाव दिनचार्य खराब बनाएगा गलती करने पर स्वीकार नही करेंगे उल्टे समझाने वालो को भी नैतिक आचरण का पाठ सिखाएंगे। घर मे आज आपकी बातों को गंभीरता नही मिलेगी। किसी प्रियपात्र से विचार मेल ना खाने पर मतभेद बढ़ेंगे। स्वयं के बल पर लिए निर्णय अधिक फलदायी सिद्ध होंगे। धन लाभ थोड़े परिश्रम के बाद जरूरत के अनुसार हो जाएगा लेकिन उधारी के कारण दिक्कते आएंगी। धन को लेकर किसी से तकरार हों सकती है। नौकरी पेशाओ पर अधिकारी मेहरबान रहेंगे फिर भी सतर्क रहें किसी अन्य की गलती की भरपाई आपको ही करनी पड़ेगी। महिलाओ में अहम की भावना रहेगी व्यवहार में भी स्वार्थ दिखेगा। सेहत की लापरवाही भारी पड़ेगी।

〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

मह्त्वपूर्ण जानकारी:- 

कौन सी धातु के बर्तन में भोजन करने से क्या क्या लाभ और हानि होती है 

सोना :- 

सोना एक गर्म धातु है सोने से बने पात्र में भोजन बनाने और करने से शरीर के आन्तरिक और बाहरी दोनों हिस्से कठोर, बलवान, ताकतवर और मजबूत बनते है और साथ साथ सोना आँखों की रौशनी बढ़ता है 

चाँदी :- 

चाँदी एक ठंडी धातु है, जो शरीर को आंतरिक ठंडक पहुंचाती है ! शरीर को शांत रखती है इसके पात्र में भोजन बनाने और करने से दिमाग तेज होता है, आँखों स्वस्थ रहती है, आँखों की रौशनी बढती है और इसके अलावा पित्तदोष, कफ और वायुदोष को नियंत्रित रहता है 

कांसा :- 

काँसे के बर्तन में खाना खाने से बुद्धि तेज होती है, रक्त में शुद्धता आती है, रक्तपित शांत रहता है और भूख बढ़ाती है ! लेकिन काँसे के बर्तन में खट्टी चीजे नहीं परोसनी चाहिए खट्टी चीजे इस धातु से क्रिया करके विषैली हो जाती है जो नुकसान देती है ! कांसे के बर्तन में खाना बनाने से केवल 3 प्रतिशत ही पोषक तत्व नष्ट होते हैं 

तांबा :- 

तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से व्यक्ति रोग मुक्त बनता है, रक्त शुद्ध होता है, स्मरण-शक्ति अच्छी होती है, लीवर संबंधी समस्या दूर होती है, तांबे का पानी शरीर के विषैले तत्वों को खत्म कर देता है इसलिए इस पात्र में रखा पानी स्वास्थ्य के लिए उत्तम होता है. तांबे के बर्तन में दूध नहीं पीना चाहिए इससे शरीर को नुकसान होता है 

पीतल :- 

पीतल के बर्तन में भोजन पकाने और करने से कृमि रोग, कफ और वायुदोष की बीमारी नहीं होती ! पीतल के बर्तन में खाना बनाने से केवल 7 प्रतिशत पोषक तत्व नष्ट होते हैं 

लोहा :-

लोहे के बर्तन में बने भोजन खाने से शरीर की शक्ति बढती है, लोह्तत्व शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को बढ़ता है ! लोहा कई रोग को खत्म करता है, पांडू रोग मिटाता है, शरीर में सूजन और पीलापन नहीं आने देता, कामला रोग को खत्म करता है, और पीलिया रोग को दूर रखता है. लेकिन लोहे के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें खाना खाने से बुद्धि कम होती है और दिमाग का नाश होता है ! लोहे के पात्र में दूध पीना अच्छा होता है 

स्टील :- 

स्टील के बर्तन नुक्सान दायक नहीं होते क्योंकि ये ना ही गर्म से क्रिया करते है और ना ही अम्ल से. इसलिए नुक्सान नहीं होता है. इसमें खाना बनाने और खाने से शरीर को कोई फायदा नहीं पहुँचता तो नुक्सान भी नहीं पहुँचता 

एलुमिनियम :- 

एल्युमिनिय बोक्साईट का बना होता है ! इसमें बने खाने से शरीर को सिर्फ नुक्सान होता है ! यह आयरन और कैल्शियम को सोखता है इसलिए इससे बने पात्र का उपयोग नहीं करना चाहिए ! इससे हड्डियां कमजोर होती है. मानसिक बीमारियाँ होती है, लीवर और नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचती है ! उसके साथ साथ किडनी फेल होना, टी बी, अस्थमा, दमा, बात रोग, शुगर जैसी गंभीर बीमारियाँ होती है ! एलुमिनियम के प्रेशर कूकर से खाना बनाने से 87 प्रतिशत पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं 

मिट्टी :- 

मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाने से ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं, जो हर बीमारी को शरीर से दूर रखते थे ! इस बात को अब आधुनिक विज्ञान भी साबित कर चुका है कि मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने से शरीर के कई तरह के रोग ठीक होते हैं ! आयुर्वेद के अनुसार, अगर भोजन को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाना है तो उसे धीरे-धीरे ही पकना चाहिए ! भले ही मिट्टी के बर्तनों में खाना बनने में वक़्त थोड़ा ज्यादा लगता है, लेकिन इससे सेहत को पूरा लाभ मिलता है ! दूध और दूध से बने उत्पादों के लिए सबसे उपयुक्त हैमिट्टी के बर्तन ! मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से पूरे 100 प्रतिशत पोषक तत्व मिलते हैं ! और यदि मिट्टी के बर्तन में खाना खाया जाए तो उसका अलग से स्वाद भी आता है!साभार 

मनु भाकर 😍 को कुछ दिनों से ट्रोल किया जा रहा है कि वो जहाँ भी जाती हैं मेडल लटकाये रहती हैं….

आज उन्होंने इसका जवाब दिया है..

मनु ने कहा कि उन्होंने दोनों मेडल देश के लिए जीते हैं.. मुझे जिस भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है मेडल दिखाने कहा जाता है और मैं गर्व से मेडल दिखाती हूँ.. ये मेरा तरीका है मेरी अचीवमेंट दिखाने का!! ❤️❤️

भारत की बेटी पर गर्व है 🥰🥰🌟🇮🇳

#पश्चिमी_देश और खास तौर से #अमेरिका जिसे कूटनीति कहता है, #डिप्लोमेसी कहता है, भारत उसे कूटनीति या डिप्लोमेसी नहीं मानता, बल्कि ऐसी घटिया कूटनीति को भारत की जनता #विशुद्ध_नीचता मानती है…. पिछले कुछ महीनों के दौरान अमेरिका ने जो गंदी राजनीति की, भारत उसे बहुत ही धैर्य के साथ देख रहा था और दुनिया को दिखा भी रहा था कि अमेरिका कैसी-कैसी नीचता पर उतर आया है। (उसकी नीचता यदि आपको समझनी हो तो #अर्नव_गोस्वामी का एक वीडियो कमेंट बॉक्स में है संक्षेप में, देख लीजिए… कुछ बातें बहुत साफ-साफ नजर आ जाएंगी और समझ में भी आ जाएंगी) भारत कभी भी ऐसी नीचता नहीं करता है, परंतु भारत की कूटनीति और राजनीति इस बात पर भी टिकी रही है कि #सठे_साठ्यम्_समाचरेत अर्थात #TiT_FOR_टैT.. #जैसे_को_तैसा… कृष्ण ने भी महाभारत में ऐसे उदाहरण सामने रखे थे, परंतु स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया था कि #उनको पहले मौका दो,, वह कितनी नीचता पर उतर सकते हैं उतरने दो, उसके बाद फिर अपना जवाब दो… और भारत के प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने इस बार अमेरिका के साथ कुछ वैसा ही किया है… अमेरिका की छटपटाहट अब सातवें आसमान पर पहुंच रही है… क्योंकि उसे पहली बार ऐसा लग रहा है कि अमेरिका ने दही के धोखे में #चूना_चाट_लिया है। देखते जाइए… भारत ने तथाकथित विश्व के सबसे मजबूत राष्ट्र को ऐसा #आईना दिखाया है कि इस आइने में उसे अपनी #असली_औकात नजर आने लगी है। धैर्य से पूरी पोस्ट 👇 पढ़िए, बहुत कुछ समझ में आ जाएगा 

#Geopolitics की बात करें तो, कई सारे लोग भारत की Diplomacy को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं तो उनके साथ NSA अजित डोभाल साहब क्यों नहीं हैं ?

कुछ लोग कह रहे हैं कि, खा-लिस्तानी आतंकवादी #पन्नू द्वारा #NSA डोभाल साहब के खिलाफ अमेरिकी #कोर्ट में केस #फाइल करने के चलते, वे अमेरिका नहीं गए !? 

मित्रों, ऐसा कुछ नहीं होता, यदि वह जाते भी तो अमेरिकी कोर्ट या सरकार उन पर हाथ लगाना तो दूर, उनकी परछाई तक को हाथ लगा नहीं सकती थी, जब तक कि International Court of justice, उन पर कोई आदेश नहीं दे देता है. 

मित्रों, NSA अजित डोभाल साहब इसलिए अमेरिका नहीं गए, क्योंकि वे इधर अमेरिका की वाट लगाने के लिए काम कर रहे थे. अमेरिकी चौधरी चाहता था कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू को लेकर वो भारत के साथ गेम खेलेगा, ताकि भारत उसके काबू में रहे. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका के साथ गेम खेल कर एक मास्टर स्ट्रोक जड़ दिया है. 

दरअसल अमेरिका जानबूझकर भारत की डिफेंस ग्रोथ को रोकना चाहता है. इसीलिए Tejas MK1A के इंजन का Derail कर रहा था. ताकि भारत इंजन के लिए उसके सामने गिड़गिड़ाए और AMCA के लिए GE की F-414 इंजन की 80 प्रतिशत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने और भारत में Manufacturing Plant लगाने को लेकर भाव खा रहा है. इसको लेकर अमेरिका और भारत के रिश्‍तों में तनाव बढ़ता दिख रहा है. अमेरिका की कंपनी GE भारत के तेजस फाइटर जेट के इंजन को देने में देरी कर रही है. इससे उत्‍पादन में काफी देरी हो रही है, वह भी तब जब भारत को तेजस फाइटर जेट की सख्‍त जरूरत है. चीन और पाकिस्‍तान दोनों ही मोर्चों पर बड़े खतरे का सामना कर रहे भारत को फाइटर जेट की सख्‍त जरूरत है, भारत अपने तेजस फाइटर जेट को तेजी से बनाना चाहता है लेकिन अमेरिका इसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है. 

तेजस फाइटर जेट में अमेरिका का इंजन F404 IN20 लगना है जिसे GE कंपनी बनाती है। वो भारत को दे नहीं रही है. यह इंजन देने में अमेरिका अब टाल-मटोल कर रहा है, जिससे तेजस का उत्‍पादन कम हो गया है. 

अमेरिका का कहना है कि यह सप्‍लाई चेन में आ रही दिक्‍कत की वजह से हो रहा है, लेकिन कई विश्‍लेषक इसे भारत और रूस की बढ़ती दोस्‍ती से जोड़कर देख रहे हैं. 

GE ने कहा है कि वह नवंबर महीने से इंजन की सप्‍लाई शुरू करेगा. तेजस के इंजन में ऐसे समय पर देरी हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है। इसमें खालिस्‍तानी आतंकी पन्‍नू, रूस और मानवाधिकार का मुद्दा शामिल है। अमेरिका ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर खुलकर नाखुशी जताई थी. अमेरिका लगातार भारत पर दबाव डाल रहा है कि वह रूस से दोस्‍ती कम करे. भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी अमेरिका काफी नाराज है। वहीं अमेरिका ने भारत के मानवाधिकार के मुद्दे पर भी कई तीखे बयान दिए हैं। इसका भारतीय विदेश मंत्री ने करारा जवाब भी दिया है. पन्‍नू की कथित हत्‍या की साजिश को लेकर भारत का अमेरिका और कनाडा के साथ तनाव बढ़ा हुआ है. 

#पर्दे_के_पीछे यह सब कुछ चल रहा है…….

अब चलते हैं पोस्ट की मुख्य विषयवस्तु …भारत की Defense डील को लेकर….. 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में रह कर भारत के स्वार्थ को लेकर QUAD देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं, इधर NSA डोभाल साहब ने अमेरिका के चौधराहट की बैंड बजाते हुए फ्रांस की जेट इंजन बनाने वाली कंपनी #Safran के साथ बातचीत करके डील साफ कर ली है कि, भारत को फ्रांस की Safran कंपनी 110 Kn जेट इंजन बनाने के लिए 100 प्रतिशत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी करेगा, यानी #Complete_Transfer_of_Technology देगा. फ्रांस ने कहा है कि इस इंजन पर भारत की #Sovereign_Right यानी संप्रभु अधिकार होगा. फ्रांस ने कहा है कि हम भारत को इंजन की Complete Blueprint दे देंगे और हम भारत के साथ बैठकर भारत में इस इंजन की #Manufacturing भी करेंगे. भारत इस इंजन को जितना चाहे बना ले, जिस को चाहे बेच ले, इस पर हमारा कोई अधिकार नहीं होगा. 

मित्रों, आप जानते हैं कि, भारत रूस के साथ मिलकर #ब्रह्मोस_मिसाइल बना रहा है, इसमें अड़चन यह है कि, न भारत, रूस के बिना अनुमति के इसे किसी दूसरे देश को बेच सकता है. न ही रूस, भारत की बिना अनुमति के इसे किसी दूसरे देश को बेच सकता है. लेकिन फ्रांस के साथ जेट इंजन को लेकर जो डील हुई है उस इंजन पर भारत की #Sovereign_Right होगी. इस डील का एलान फ्रांस ने तब किया, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं. 

#फ्रांस_के_इस_ऐलान के बाद #अमेरिका_की_बैचेनी सातवें आसमान पर चढ़ गयी है. 

आप लोगों को याद होगा कि, अमेरिका ने भी इसी तरह फ्रांस को एक बहुत बड़ा झटका दिया दिया था, फ्रांस के हाथों से ऑस्ट्रेलिया की पनडुब्बी डील को तोड़कर. अब फ्रांस ने भी अमेरिका को उसी तरह बहुत बड़ा झटका दिया है भारत के साथ जेट इंजन की डील करके, वह भी Complete Transfer of Technology के साथ ही Sovereign Right देकर. 

अब चलते हैं भारत और फ्रांस के बीच हुए दूसरे बड़े Defense डील की ओर. 

भारत के NSA अजित डोभाल साहब 29 सितंबर को फ्रांस जाएंगे और वे फ्रांस की Diplomatic एडवाइजर एमानुएल वॉन के साथ 30 सितंबर और 1 अक्टूबर दो दिन बातचीत करेंगे. इसमें Safran कंपनी के इंजन डील पर अंतिम हस्ताक्षर होगा और भारत के साथ परमाणु पनडुब्बी बनाने के लिए टेक्नोलॉजी भी देगा. फ्रांस ने कहा है कि भारत को State of the Art Nuclear Attacking Submarine हम भारत को देंगे.

 यह जो परमाणु पनडुब्बी डील होने जा रही है, उसमें K-6 बैलिस्टिक मिसाइल भी लगेंगे. इस तरह की कितनी परमाणु पनडुब्बी फ्रांस के साथ मिलकर भारत बनाएगा, इस बात को अभी गुप्त रखा गया है. 

अब भारत की 5+ जेनेरेशन की स्टील्थ लडाकू विमान AMCA की राहें प्रशस्त हो गई हैं और भारत सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए देकर AMCA प्रोजेक्ट को बहुत बड़ा Boost दे दिया है…ये 32 टुकड़ों वाली महालक्ष्मी है…

सुन्दर है न… इसका एक पति और एक बेटी थे
घटना- Vaiyalikaval, Bengaluru,Karnataka
अब ये इस दुनिया में नहीं है 
इसके प्रेमी और हत्यारे का नाम- मोहम्मद अशरफ़
हेमंत दास और महालक्ष्मी के विवाह को 6 वर्ष हो गये थे हेमंत की अपनी मोबाइल शोप की दुकान है।
अचानक एक दिन महालक्ष्मी के जीवन में #अशरफ़ की एंट्री होती है। #मोहम्मद_अशरफ़ एक सलून में काम करता है।
लगभग 2 वर्ष पूर्व महालक्ष्मी के पति को इनके अवैध संबंध के बारे में पता चलता है और वह अपनी पत्नी महालक्ष्मी को बहुत समझाता है
अंत में परेशान होकर हेमंत दास अशरफ़ के ख़िलाफ़ पुलिस कंप्लेन कर देता है
Note- पुलिस क्या करेगी जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने section 497 को यानी की एडल्टरी को अपराध की श्रेणी में मानने से मना कर दिया है।
लगभग 9 महीने पहले महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास और छोटी बेटी को छोड़कर अपने मुस्लिम प्रेमी #मोहम्मद_अशरफ़ के साथ किराए के मकान में रहने लगी
महालक्ष्मी ने अशरफ़ के लिए अपनी बेटी तक को भी छोड़ दिया, अपनीं बहन तथा माता से भी रिश्ता तोड़ दिया
वह हर महीने अपनी बेटी को मिलने अपने पति हेमंत की मोबाइल शॉप पर जाती थी
अंतिम बार वह हत्या के 25 दिन पहले गई थी
फोटो में- मृतका की माता, बहन तथा
पति और 35 टुकड़ों में उनकी महालक्ष्मी।

*गुरुवार, 26 सितंबर 2024 के मुख्य सामाचार*

🔸Bengaluru Crime: महालक्ष्मी हत्याकांड में कातिल ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में कबूला कत्ल

🔸मुंबई में भारी बारिश का कहर, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; कई फ्लाइट हुईं डायवर्ट

🔸पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल:इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल

🔸’जो PoK से रिफ्यूजी आए…’, कश्मीरी पंडितों पर बोलते वक्त फिसली राहुल गांधी की जुबान, बीजेपी ने घेरा

🔸’हमारे बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी…’, अरविंद केजरीवाल का दावा

🔸जोधपुर में पाक विस्थापितों को मिला नया जीवन, भजनलाल सरकार ने 378 पुराने आवेदकों को दी भारत की नागरिकता

🔸जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 54% से ज्यादा वोटिंग, श्रीनगर में सबसे कम मतदान

🔸जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न करने पर सड़कों पर उतरेगा ‘इंडिया’ गठबंधन: राहुल गांधी

🔸​राजस्थान फोन टैपिंग केस में बढ़ी अशोक गहलोत की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा से पूछताछ की

🔸दुनिया के बेस्‍ट MBA इंस्टीट्यूट्स की QS रैंकिंग जारी:3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में शामिल, भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स ने बनाई जगह

🔸सिर पर गोली क्यों मारी? बदलापुर एनकाउंटर पर हाई कोर्ट ने पुलिस से किए सख्त सवाल

🔸कंगना रनौत के यू-टर्न पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- सरकार की नीति कौन तय कर रहा, एक BJP सांसद या PM मोदी?

🔸’तुरंत लेबनान छोड़ दें’, बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

🔸200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर…

🔸​​​​​​​बिहार में जितिया स्नान के दौरान बड़ा हादसा, 25 लोगों की डूबकर मृत्यु 

🔸मोसाद के हेडक्वार्टर पर हिजबुल्लाह ने किया भीषण हमला, पहली बार तेल अवीव तक दागे मिसाइल, हिल गया इजरायल

🔸’पहले बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता था’ दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

🔸जम्मू कश्मीर में गोली लगने से बीकानेर के जवान की मौत, अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा, जुलाई में हुई थी पोस्टिंग

🔹पीएम मोदी ने चेस ओलिंपियाड​​​​​​​ विनर्स से भेंट की:खिलाड़ियों ने चेस बोर्ड गिफ्ट किया; 97 साल में पहली बार दोनों कैटेगरी मे गोल्ड जीते