महिला पुलिस टीम द्वारा किए गये इस एनकाउंटर की देशभर में है चर्चा

*यूपी पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने के लिए आवश्यकता पड़ने पर एनकाउंटर का सहारा लेती है। लेकिन 18 अक्टूबर को…….…कुशीनगर में एक ऐसा एनकाउंटर हुआ, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है,,,, महिला एसएचओ के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया*

*एनकाउंटर में कई महिला पुलिसकर्मी सम्मिलित रहीं. मुठभेड़ में बदमाश इनामुल उर्फ़ बिहारी के पैर में गोली लगी।*

इससे एक सुन्दर संदेश उभर कर आ रहा है वो ये कि यदि हम महिलाओं को अवसर दें तो वे इस्त्राइल की महिला पुलिस एवं महिला फौज से भी आगे निकल सकती हैं।