बिग बी को लगी करोड़ों रुपये की चपत

महानायक अमिताभ बच्चन को भी वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन के दाम में हालिया उठापटक से करोड़ों रुपये की चपत लगी है। बिग बी ने इसमें निवेश करके चंद दिनों में 10 करोड़ डॉलर (करीब 640 करोड़ रुपये) कमा लिए थे, मगर दाम गिरने से मुनाफा आधा हो गया। जहां तक बिटकॉइन की कीमत का सवाल है तो यह क्रिप्टोकरेंसी कुछ दिनों में 20 हजार डॉलर से 15 हजार डॉलर पर आ गई है।

डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के कारोबार में लाखों भारतीय शरीक हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन जैसी पहली बड़ी हस्ती का नाम उजागर हुआ है। हालांकि वह सीधे तौर पर इससे जुड़े नहीं हैं। बिग बी ने हैदराबाद की स्टैमपीड कैपिटल के जरिये इसका अप्रत्यक्ष कारोबार किया। उन्होंने तीन-चार साल पहले इस कंपनी में निवेश किया था। यह ट्रेडिंग फर्म खुद को रिसर्च पर आधारित ग्लोबल ट्रेड हाउस बताते हुए पूरी दुनियाभर के शेयर बाजारों में कारोबार करती है।

पिछली तिमाही में बीएसई को भेजी निवेशकों की सूची में उसने बच्चन का कंपनी में 2.38 फीसद शेयर बताया है। कंपनी में बिग बी की हिस्सेदारी जून, 2014 से है, लेकिन निवेश राशि बदलती रहती है। स्टैमपीड में 30 जून, 2014 को उनकी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दरअसल, स्टैमपीड कैपिटल अमेरिकी कंपनी लांगफिन कॉर्प की सहयोगी है। स्टैमपीड का लांगफिन में 37.14 प्रतिशत हिस्सा है और स्टैमपीड में अमिताभ का 2.38 फीसदी हिस्सा है। इसलिए वह अमेरिकी कंपनी के परोक्ष लाभार्थी निवेशक बन गए हैं। लांगफिन हाल ही में अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक में लिस्टेड हुई है।

इसके शेयरों में दो दिन में 2,500 फीसद का उछाल देखा गया। वह तब आया जब उसने श्जिद्दू डॉट कॉमश् के अधिग्रहण की घोषणा की। यह वेबसाइट खुद को बिटकॉइन के भंडारण की सुविधाएं प्रदान करने की एक्सपर्ट होने का दावा करती है। इस तरह अमिभाभ बच्चन अप्रत्यक्ष रूप से बिटकॉइन के कारोबार से जुड़े हैं।