इंडियन एयर फोर्स 8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे मना रही है और इस बार तेजस एमके-1ए फाइटर एयरक्राफ्ट के शामिल होने से ताकत और बढ़ने वाली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से इसे इस महीने डिलीवर किया जाएगा। यह फाइटर एयरक्राफ्ट 4+ जेनेरेशन का है और एईएसए रडार, बीवीआर मिसाइल, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और एयर-टू-एयर फ्यूलिंग जैसी तकनीकों से लैस है। इसकी तैनाती से दुश्मन देशों की चिंता बढ़ जाएगी।