300 चीनी सैनिकों को अकेले मौत के घाट उतारने वाले सैनिक पर बन रही है फिल्म

भारत के इस वीर सपूत की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखेगी जिसने 1962 के युद्ध में 72 घंटे तक चीनी सैनिकों से लोहा लिया था। इस भीषण लड़ाई के दौरान जसवंत सिंह ने 300 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन जसवंत सिंह को राशन पहुंचाने वाले आदमी के पकड़े जाने के बाद चीनी सेना को पता चला कि उनकी सेना के होश उड़ाने वाला एक अकेला राइफलमैन जसंवत सिंह है।
चीनी सैनिकों ने जसवंत सिंह को पकड़ लिया और पेड़ से लटका कर फांसी दे दी। चीनी सेना जसंवत सिंह का सिर काटकर अपने साथ चीन ले गई, लेकिन जसवंत की बहादुरी से प्रभावित एक चीनी कमांडर ने बाद में उसे भारत को लौटा दिया। फिल्म निर्देशक अविलाष ध्यानी इस वीर जवान की गाथा को बड़े परदे पर उतारने जा रहे हैं। देहरादून के एफआरआई समेत कई स्थानों पर इसकी शूटिंग की जा रही है।
फिल्म में उनके पति का किरदार बॉलीवुड के जानदार एक्टर वीरेंद्र सक्सेना और माता का किरदान अलका आमिन निभा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीर जसवंत सिंह की आत्मा पोस्ट पर तैनात झपकी ले रहे सैनिकों को थप्पड़ मारकर जगाती है। इतना ही नहीं जसवंत सिंह को लेकर कई तरह की कहानियां कहीं जाती हैं। कहा जाता है कि जिस कमरे में जसवंत रहते थे वहां आज भी उनके जूतों को पॉलिश करके रखा जाता है।
उनके कपड़ों को धोकर और प्रेस करके रखा जाता है, बिस्तर भी लगाया जाता है। लोगों का कहना है कि अगली सुबह बिस्तर, जूते और कपड़े ऐसे मिलते हैं जैसे किसी ने उनका उपयोग किया हो। उनके ऊपर बन रही इस फिल्म से उनकी शोर्य गाथा हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। और उनकी ये गाथा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा देने में कारगर साबित होगी।The story of this heroic hero of India will now appear on the big screen, which took iron from Chinese soldiers for 72 hours in the 1962 war. Jaswant Singh killed 300 Chinese soldiers during this fierce battle. But after the arrest of a man who sent ration to Jaswant Singh, the Chinese army came to know that Jaswant Singh, a single rifleman, was the only one who sensed his army.

 

The Chinese soldiers caught Jaswant Singh and hanged him from the tree and hanged. The Chinese army cut off Jaswant Singh’s head and took him to China, but a Chinese commander, who was influenced by Jaswant’s bravery, later returned him to India. Film director Avalash Dhyanani is going to take the saga of this brave soldier on a big screen. It is being shot at several places including the FRI of Dehradun.

 

In the film, her husband’s character is playing Bollywood actress Virendra Saxena and mother’s character Alka Amin. People say that the spirit of Veer Jaswant Singh sparks the slapping of the sleeping soldiers stationed on the post. Not only that, many types of stories go about Jaswant Singh. It is said that in the room Jaswant lived, his shoes are still kept polished.

 

Their clothes are washed and pressed, the bed is also applied. People say that the next morning bed, shoes and clothes are found as if somebody used them. From his film, his poem Shotha Gotha will reach every person. And their saga will prove to be effective in giving inspiration to today’s youth.