टीम स्प्रिट : देहरादून थानो कुमाल्डा की अतिवृष्टि से हुई आपदा में डटी रही देहरादून की चार महिला महारथी, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर एलआईयू इंस्पेक्टर बलवंत सिंह रावत, जबकि खुद मोर्चा संभाला मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने

टीम स्प्रिट : देहरादून थानो कुमाल्डा की अतिवृष्टि से हुई आपदा में डटी रही देहरादून की चार महिला महारथी, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर एलआईयू इंस्पेक्टर बलवंत सिंह रावत, जबकि खुद मोर्चा संभाला मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने

 

देहरादून की आपदा लोगों पर भारी पड़ी। आवागमन के मार्ग और पुल छति ग्रस्त हो गये लेकिन डीएम सोनिका , सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी सरिता डोभाल और एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, इन चार महिला अधिकारियों के नाम इसलिए लिए बता रहे हैं क्योंकि जिस तरह से देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने के कारण जो भारी क्षति हुई थी उस क्षति वाली जगह पर यह चारों महिला अधिकारी घटना स्थल पर अपने स्टाफ को लोगों की सहायता हेतु निर्देशित कर रही थी और ऐसे उबड़ खाबड़  नदी मार्ग के बीच होते हुए अपना काम और अपना कर्तव्य निभा रही थी इससे वहां कार्य करने वाले और लोगों के लिए भी एक प्रेरणा मिली है ।

ऐसे ही देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी घटना स्थल पर थे देहरादून के एसएसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचने में सबसे आगे थे ताकि जल्दी से बचाव और राहत कार्य शुरू किया जा सके। 

Liu इंस्पेक्टर बलवंत सिंह रावत भी घटना स्थल पर थे और निरंतर राहत और बचाव कार्यों के साथ लोगों को खतरनाक रास्ते पर बीच में खड़े होकर रास्ता पार करा रहे थे। 

राहत और बचाव कार्य में पुलिस ,एसडीआरएफ ,प्रशासन पूरी शिद्दत और मेहनत से जुटा हुआ था । तो वही मेडिकल टीमें और अन्य सरकारी डिपार्टमेंट भी उपस्थित रहे। सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने स्वयं घटना स्थल पर पंहुंच कर कमान संभाले रखी। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।

 

मुख्यमंत्री ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय।

थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।