उतराखंड में कोरोना से अब तक 83 मौतें जबकि देश में 37364 लोगों की मौत, उतर प्रदेश की मंत्री कमला वरुण की भी कोरोना से मौत

कोरोना से निरंतर सावधान रहने की आवश्यकता है आज उतराखंड और भारत की स्थिति इस चार्ट से पता लग रही है उतराखंड में कोरोना से कुल 83 मौतें हुईं जबकि देश में कुल 37364 लोगों की मौत हुई।आज गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें या फिर अपने आपको आइसोलेट कर लें। जब कि उतर प्रदेश की मंत्री कमला वरुण का कोरोना के चलते निधन हो गया। बड़ी खबर ये है कि उतर प्रदेश की मंत्री कमला वरुण का कोरोना के चलते निधन हो गया। इसका अर्थ है कि हम सभी को सावधान रहना चाहिए।

उतर प्रदेश की मंत्री कमला वरुण का कोरोना के चलते निधन हो गया। कमला वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। कमला वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं.बीजेपी ने 1996 में उन्हें घाटमपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा अप्रत्याशित जीत हासिल कर लोकसभा पहुंची कमलरानी ने 1998 में भी उसी सीट से दोबारा जीत दर्ज की. 

लखनऊ में 3 मई 1958 को जन्मी कमलरानी वरुण की शादी एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल वरुण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिबद्ध स्वयंसेवक से हुई थी। समाजशास्त्र से एमए कमलरानी को वर्ष 1989 में बीजेपी ने उन्हें शहर के द्वारिकापुरी वार्ड से कानपुर पार्षद का टिकट दिया।