मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के कार्यों पर मुहर : उत्तराखण्ड को 2 दिन में भारत सरकार से मिले 3 बड़े पुरुस्कार

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखण्ड के लिए बड़े हर्ष और गर्व का विषय है कि प्रदेश को 2 दिन में भारत सरकार से 3 बड़े पुरुस्कार मिले हैं इनमें “रक्तदान पुरुस्कार” तो वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है 🎉

१-*फिल्म पुरस्कार*
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखण्ड को मिला Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार मिला है। 

२-*रक्तदान पर पुरस्कार*
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से उत्तराखंड को रक्तदान में देश भर में दूसरे स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया है।

३-*स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार*
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 100 से कम निकाय वाले राज्यों में उत्तराखंड को टाॅप 3 में रहने पर पुरस्कृत किया गया। नगर निगम हरिद्वार निकाय का चयन देशभर के करीब 62 गंगा नदी के समीपवर्ती निकायों की सूची में प्रथम स्थान पर किया गया है। उत्तराखंड के 5 शहरों (हरिद्वार, लंढोर कैंट, डोईवाला, नरेंद्रनगर और रामनगर) का भी चयन स्वच्छ भारत मिशन में होने पर सम्मानित किया गया है।

इन पुरस्कारों को मुख्यमंत्री धामी के कार्यों की दिशा और दशा का मूल्यांकन ही समझा जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी को ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम संस्थान की ओर से बधाई और शुभकामनाएं अपेक्षा की जाती है कि आने वाले समय में उत्तराखंड को ग्रामीण मोटर मार्गों की स्थिति सुधारने और ग्रामीण मोटर मार्गों के निर्माण हेतु भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।