सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल एसडीएम संगीता कनौजिया ने एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस,

✍️हरीश मैखुरी

एसडीएम संगीता कनौजिया ने ऋषिकेश एम्स में उपचार के मध्य प्राण त्यागे, हरिद्वार लक्सर में कार्यरत एसडीएम ने सड़क दुर्घटना में में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, संगीता कन्नौजिया ने आज ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस , सड़क दुर्घटना में में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्‍हें आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था । बता दें कि सड़क इस सड़क दुर्घटना में एसडीएम के चालक गोविंद राम की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

बता दें कि 26 अप्रैल 2022 को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के वाहन की एक ट्रक के साथ भारी टक्कर हो गई थी। इसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया बहुत गंभीर रूप से चोटिल हो गईं थी। उन्हें गंभीर स्थिति में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। 4 महीने तक डॉक्टर उन्हें बचाने के प्रयास करते रहे। लेकिन आज संगीता जिंदगी की जंग हार गईं।

 

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि “विगत दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण एम्स में भर्ती, आज उपचार के दौरान उपजिलाधिकारी श्रीमती #संगीता_कनौजिया जी के निधन का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। श्रीमती संगीता कनौजिया बहुत होनहार अधिकारी थी। मैं, उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके परिजनों तक अपनी संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं। भगवान, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने शक्ति प्रदान करें।  ।। ॐ शांति ।। 🇮🇳🇮🇳