फूलों की घाटी पर पोलीगोनम का खतरा

संदीप आर्य 

प्रसिद्ध विश्व रोहर फूलों की घाटी शीतकाल में  पर्यटकों  के लिए आज बंद कर दी गयी है ,  फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी में फैली है। यह जैव विविधता का खजाना है। फूलों की घाटी की खोज 1931 में हुई थी। 2005 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया गया था।

प्रत्येक वर्ष एक जून को विश्व प्रशिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली जाती है। जबकि 31 अक्टूबर को घाटी शीतकाल के लिए बंद होती है। इस वर्ष फूलों की घाटी का दीदार करने रिकार्ड पर्यटक आए हैं। फूलों की घाटी 13 हजार 742 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे । जिसमें से 569 विदेशी पर्यटक हैं। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क को पर्यटकों से 22 लाख 30 हजार की आय हुई है। 2013 में आपदा के दौरान फूलों की घाटी के रास्ते में व्यापक नुकसान हुआ था। आपदा के बाद से ही फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही कम थी। बीते वर्ष 9916 हजार पर्यटकों की आमद हुई थी। राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को बीते वर्ष 17 लाख की आमदनी हुई थी। इस वर्ष रिकार्ड तोड़ पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी खुश हैं। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क वन क्षेत्राधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आपदा के बाद  इस बार रिकॉर्ड पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे,  काफी मात्रा में पर्यटक आने से इस बार होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों की अच्छी आमदनी हुई, यहां 300 से अधिक तरह के फूल पाये जाते हैं। फूलों की घाटी को संरक्षित करने के लिए  इसे वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया है  साथ ही इसे नंदा देवी बायोस्फियर रिज़र्व कोर जोन में रखा गया है। लेकिन जब से फूलों की घाटी में स्थानीय चरवाहों और पशुपालकों के पशु चरान  चुगान पर रोक लगाई गई तब से यहां पोलीगोन नाम की घास पसर गई है,  इससे फूलों की सैकड़ों प्रजातियां नष्ट होने के कगार पर हैं  जबकि फूलों की कई प्रजातियों पर यहां खतरा मंडराने लगा है। 

The  world famous  valley of Flowers  has been closed for tourists in winter, the flowering valley is spread over 87.5 square kilometers. This is a treasure of biodiversity. The flowering of the flower was discovered in 1931. In 2005 it was declared World Heritage.

Every year on June 1, the world-famous flowering palace is opened for tourists. While the valley is closed for winter on October 31. Record tourists have come to show the flowers of the valley this year. The flowers of the valley reached 13 thousand 742 tourists in the valley of flowers. Of which 569 are foreign tourists. Flowers Valley National Park has generated 22 million 30 thousand tourists. During the disaster in 2013 there was a widespread loss in the way of the flowering valley. Since the disaster, the movement of tourists in the valley of flowers was less. Last year 9916 thousand tourists had come to visit. National Park administration earned an income of 17 lakh last year. Local tourism businessmen are also happy with the record breaking tourists this year. The Valley of Flowers National Park Forest Area Officer Deepak Rawat said that this time after the disaster, the tourists visited the valley of flowers, due to the arrival of a large number of tourists, this time the good income of the hotel businessmen and the local people got more than 300 flowers Go. To protect the valley of flowers, it has been declared World Heritage and along with it it has been kept in the Nanda Devi Biosphere Reserve core zone. But since the local shepherds and cattle feeders were banned in the valley of flowers, there has been a grass called Polygon, since it is on the verge of destruction of hundreds of species of flowers, but on many species of flowers, Is thought.