मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मौसम साफ होने के साथ ही केदार घाटी में आज केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए MI-17 और चिनूक के माध्यम से रेस्क्यू फिर से शुरू हो चुका है, स्वयं भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। आज शुरू हुए ऑपरेशन में अभी तक 133 लोगों को सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि रेस्क्यू किए जा रहे तीर्थ यात्रियों का गौचर हेलीपैड पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया जा रहा है।
कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने जानकारी दी है कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत जी ने क्षेत्रीय जनता के आग्रह पर महिला बेस चिकित्सालय सिमली को बेस चिकित्सालय में परिवर्तन कर पदों की स्वीकृति करते हुए अति शीघ्र बेस चिकित्सालय के संचालन के लिए एवं उप जिला चिकित्सालय गैरसैंण में विशेषज्ञों की नियुक्ति एवं उप जिला चिकित्सालय गैरसैंण के संचालन हेतु। CMO चमोली से प्रस्ताव मांगा । विधायक अनिल नौटियाल नेे शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।