राजेन्द्र भण्डारी की गोपेश्वर में हुई विशाल रैली की गूंज देहरादून तक

✍️हरीश मैखुरी

    उत्तराखंड के पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा आयोजित गोपेश्वर जिला मुख्यालय में सोमवार को विशाल जनसभा की धमक प्रस्तुत की उसकी गूंज देहरादून तक सुनाई दी। इस जनसभा ने बड़ी लकीर खींच कर दूसरे दलों के लिए कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर दी है। सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चमोली कांग्रेस की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने राज्य सरकार पर जम कर प्रहार किया। उन्होंने वर्तमान सरकार को बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने एवं महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने और महंगाई को कम करने के साथ ही भ्रष्टाचार मिटाया जाएगा। श्री भंडारी ने कहा कि ग्रामीण विकास के अनेक कार्य या तो बंद कर दिए गए हैं या फिर स्वीकृत कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उसके द्वारा केवल भ्रष्टाचार को शह देते हुए राज्य में अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। बेरोजगारों के साथ केवल छलावा कर मंचों से ही रोजगार के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर युवाओं को गुमराह किया जा रहा हैं। जबकि वास्तव में बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं इसी कारण युवा पलायन करने के लिए विवश हुआ है। पहाड़ की जवानी एवं पानी का सदुपयोग करने में वर्तमान सरकार पूरी तरह से नाकाम रही हैं। उन्होंने डाक्टरों के संदर्भ में राज्य सरकार एवं जिले के जनप्रतिनिधियों को घेरते हुए कहा कि जिले में वैसे ही डाक्टरों की भारी कमी बनी हुई हैं और राज्य सरकार चुनाव आचार संहिता के बहाने यहां से तीन डाक्टरों का स्थानांतरण कर केवल एक डाक्टर को भेज रही है और जनप्रतिनिधि इस अन्याय पर मौन हैं, जो इस सीमांत जिले का दुर्भाग्य तो है ही साथ ही यहां की भारी उपेक्षा है, इसे किसी भी तरह सहन नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर पर जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि राज्य के विकास की सोच केवल कांग्रेस के पास है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कि विकास में बिना भेदभाव के समान दृष्टि से सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को कमजोर किया है, उन्होंने जिला पंचायत चमोली का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा उन्हें परेशान करने की गर्ज से जांच पर जांच करवाई जबकि खुलेआम विधायक निधि का दुरुपयोग होने की शिकायतों को दबाया जा रहा है, जिसका आने वाले समय में जनता करारा जवाब देगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, नगर पंचायत जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, अरविंद नेगी, घाट के ब्लाक अध्यक्ष सुखवीर रौतेला, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, जगमोहन रावत, योगेन्द्र बिष्ट, वीरेंद्र कठैत,नैन सिंह कुंवर,प्रमोद बिष्ट, सूर्य प्रकाश पुरोहित, रविंद्र नेगी, हरेंद्र राणा, आदि ने विचार व्यक्त किए। जनसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी एवं राजेन्द्र भंडारी के पक्ष में जमकर नारे लगाये। इसी रैली में विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो भंडारी के इस धमाके की गूंज न केवल चमोली जनपद में बल्कि देहरादून तक पहुंची है और राजनीतिक दलों में भी इस रैली को लेकर खासी चर्चा है। बता दें कि राजेन्द्र भण्डारी खंडूरी और निशंक सरकार में भी प्रभावशाली मंत्री रह चुके हैं।