आज का पंचाग आपका राशि फल, 1670 में ओरंगजेब ने #कृष्ण_जन्मभूमि पर बने जिस मंदिर को तोडा था उस मंदिर की कीमत 16 हजार 500 करोड़ थी! , बाबा रामदेव के आश्रम में 10 हजार बच्चों को गीता कंठस्थ!

*1670 में ओरंगजेब ने #कृष्ण_जन्मभूमि पर बने जिस मंदिर को तोडा था उस मंदिर की कीमत 16 हजार 500 करोड़ थी*🚩✍🏼

#कृष्ण जन्मभूमि पर जिस मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ा था उसकी कीमत आज के हिसाब से 16 हजार 500 करोड़ रुपए थी । ये जानकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन ये बात एकदम सत्य है 

  1489 ईस्वी में दिल्ली के सुल्तान सिकंदर लोदी ने कृष्ण जन्मभूमि पर बना मंदिर तुड़वा दिया था । 129 साल बाद ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला ने यहां पर भव्य मंदिर बनवाया था 

 पद्मश्री से सम्मानित इतिहासकार मीनाक्षी जैन ने अपनी किताब वासुदेव कृष्ण एंड मथुरा में बताया है कि वीर सिंह बुंदेला ने उस वक्त इस मंदिर को बनाने में 3 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए थे

 इसी किताब में मीनाक्षी जैन ने बताया है कि साल 1608 में यानी वीर सिंह बुंदेला के समय में हिंदुस्तान में सोने की कीमत 10 रुपए तोला थी । 

 

 राजा वीर सिंह बुंदेला ने 3 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए थे… ये रकम उस समय के हिसाब से 33 लाख तोला सोने के बराबर थी… आज एक तोला सोना करीब 50 हजार रुपए का है… इस हिसाब से आज 33 लाख तोले सोने की कीमत करीब 16 हजार 500 करोड़ बैठती है ।

 

 इटली के यात्री Niccolao Manucci ने वीर सिंह बुंदेला के समय मथुरा आए थे और उन्होंने अपने यात्रा विवरण में था कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर बने मंदिर का शिखर सोने का था… मंदिर इतना ऊंचा था कि आगरा से भी नजर आता था।

 (Source-Manucci Voulume-2 पेज नंबर 154)

लेकिन इस भव्य मंदिर जो पूरी दुनिया में धीरे धीरे प्रसिद्ध हो रहा था… औरंगजेब की आंखों में बहुत चुभ रहा था… इसलिए 1670 ईस्वी में औरंगजेब ने ओरछा के राजा के द्वारा बनवाया हुआ मंदिर तोड़वा दिया

 बाबा रामदेव पर हँसते हो न? 

3 से 8 साल के 10,000 बच्चे हैं उनके गुरुकुल में जिन्हें श्रीमदभगवद गीता, और वेद कंठस्थ है। 

इसी बाबा रामदेव ने विदेशी कंपनियों को घुटनों पर ला दिया है।