डौंठला गांव की प्रियंका को इतिहास और चाका गांव की निकिता को भौतिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु देहरादून में होने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडल

कर्णप्रयाग की छात्रा प्रियंका दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से होगी सम्मानित ।

.   चमोली जनपद के डौंठला गांव की प्रियंका को इतिहास और रुद्रप्रयाग जनपद के चाका गांव की निकिता को भौतिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर ६ जुलाई ओ देहरादून में होने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडल। 

डोंठला गांव निवासी और रा0 इ 0का 0 सिलंगी की छात्रा रही है । डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली ,इतिहास विभाग की छात्रा प्रियंका असवाल, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे गोल्ड मेडल से होगी सम्मानित । प्रियंका असवाल शिक्षण सत्र 2018-20 मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे एम ए इतिहास विभाग मे अध्ययनरत रही है। प्रियंका असवाल की दिनांक 6 जुलाई को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय देहरादून मे होने वाले दीक्षांत समारोह मे गोल्ड मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

 अगस्त्यमुनि क्षेत्र की होनहार बेटी है निकिता पर पूरे जनपद रुद्रप्रयाग को गर्व हो रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की छात्रा निकिता भट्ट को आगामी 6 जुलाई को देहरादून में होने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भौतिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। मूल रूप से अगस्त्यमुनि ब्लाक के चाका गाँव निवासी निकिता के पिता गोपालकृष्ण भट्ट सेना से सेवानिवृत्त है। बचपन से ही पढ़ाई में अब्बल निकिता की शालीनता और मृदु व्यवहार की  धनी है। लेकिन इस बार निकिता की सफलता ने उन्हें और भी विशेष बना दिया है। भौतिक विज्ञान में गोल्ड मेडल हासिल करने से पहले वो ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और लोअर अपर पीसीएस परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुकी है। निकिता ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अगस्त्यमुनि की गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज में पूर्ण की है। 

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से दोनों बेटियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।