लंगासू में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में उतरे लोग, दुकान निरस्त नहीं हुई तो होगा प्रचंड आन्दोलन

रिपोर्ट- हरीश मैखुरी

लंगासू में शराब के ठेके का विरोध करते हुए लंगासू क्षेत्र की समस्त जानता। लंगासू में शराब लगासू गांव की मुख्य स्थान चंडिका मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। इस क्षेत्र के समस्त ग्राम सभाओं की महिला मंगल दल वह स्थानीय नेतृत्व ने दुकान खुलने का पुरजोर विरोध किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कि अति शीघ्र दुकान को बंद किया जाए अन्यथा समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन के साथ-साथ धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। जन प्रतिनिधियों नेे  जिलाधिकारी से निवेदन है की अति शीघ्र जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस शराब की दुकान को बंद किया जाए। जिससे क्षेत्र में शांत व्यवस्था स्थापित हो सके। महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शराब यहां के लोगों को बर्बाद कर देगा उन्होंने कहा कि हमें शराब के राजस्व के बदले का विकास भी नहीं चाहिए। धरने में महिला संगठनों महिला मंगलदलों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने  भाग लिया जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवती  प्रसाद चमोली, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार डिमरी, राजेन्द्र डिमरी, आशा राम कुमेडी, टीका मैखुरी आदि ने कहा कि सरकार जन हित में लंगासू में शराब की दुकान निरस्त कर जहां मांग हो वहां खोले लेकिन इस क्षेत्र को बर्बाद होने से बचाये। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शराब की दुकान निरस्त नहीं की तो अभी आगे भारी आन्दोलन करेंगे।