केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रुद्रप्रयाग भ्रमण, उत्तराखंड में भरी चुनावी हुंकार, बोले सैनिकों का सम्मान और उत्तराखंड को विकसित प्रदेश बनाना हमारी प्राथमिकता

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रुद्रप्रयाग भ्रमण, उत्तराखंड में भरी चुनावी हुंकार, बोले सैनिकों का सम्मान और उत्तराखंड को विकसित प्रदेश बनाना हमारी प्राथमिकता

✍️हरीश मैखुरी

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहे। सर्व प्रथम वे रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद शाह विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हुंकार भरी।इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सैनिकों की भारी उपेक्षा की सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट और आधुनिक वैपन नहीं थे। हमारी सरकार ने पिछले सात वर्षों में भारत की सैन्य शक्ति का सम्मान करते हुए सेना को आधुनिक वैपन से अजेय बना दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को विकसित प्रदेश बनाना प्राथमिकता में है। शाह ने यहां से भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार भी किया और उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही अमित शाह ने पौड़ी, चमोली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के करीब नौ हजार कार्यकर्त्ताओं से वर्चुअली बातचीत की। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि सैनिकों का सम्मान और उत्तराखंड को विकसित प्रदेश बनाना हमारी प्राथमिकता में रहेगा। 

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब समय नहीं बचा है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस वोटरों को अपने-अपने पाले में लाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में चुनावी हुंकार भरी। वे रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचे और निर्धारित कार्यक्रम के दृष्टिगत वे यहां 4 बजे तक रहे। इस मध्य अमित शाह ने रूद्रप्रयाग में आम लोगों से जनसंपर्क भी किया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की। 

पूरे कार्यक्रम में केदारनाथ से बीजेपी प्रत्याशी शैला रानी रावत अमित शाह के साथ ही दिखी। यदि वे विधायक बनने में सफल रहती हैं तो भाजपा सरकार बनने की स्थिति में वे इस बार महिला कोटे से मंत्री बन सकती हैं। 

संगम बाजार से मुख्य बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापारियों और जनता से मिलकर समर्थन मांगा। अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए प्रार्थना की और जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे। अमित शाह ने कहा- पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे।