जोशीमठ भू धंसाव पर भ्रामक जानकारी से पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव – महेंद्र भट्ट

 रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट कहा कि जब से जोशीमठ में भूधसांव की ज्वलंत समस्या सामने आयी है तभी से प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रशासनिक तंत्र हर मोर्चे पर युद्घ स्तर पर जुटा है। सबसे पहले प्राथमिकता से प्रभावित परिवारों को सहयोग व सहायता पहुंचाने उन्हैं पुनर्वासित करने तथा उनकी दैनिक आवश्यकताओं हेतु अग्रिम 1.5 लाख रू की व्यवस्था की गयी व व्यावसायिक मूल्यों पर क्षतिपूर्ति की घोषणा भी की गयी। भूधंसाव प्रभावितों की स्थिति का स्थलीय निरिक्षण के बाद भट्ट ने कहा कि इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत विषय पर देश की शीर्ष विशेषज्ञ एजेंसियों जैसे सीबीआरआई रुड़की, जीएसआई कोलकाता, एनआरएसी-इसरो हैदराबाद,सीजीडब्ल्यूबी नई दिल्ली,सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया, एसओआई,देहरादून, आईआईआरएस, देहरादून, एनजीआरआई हैदराबाद,एनआईएच,रुड़की,डब्ल्यूआईएचजी,देहरादून, आईआईटी रुड़की,ईडी,एनआईडीएम,नई दिल्ली के सहयोग से निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में गहन सर्वेक्षण कर रही हैं।

श्री भट्ट ने दुख प्रकट हुए कहा कि वर्तमान में शहर का लगभग एक चौथाई हिस्सा भूधसांव से प्रभावित है लेकिन छवि ऐसी बनाई जारही कि समग्र जोशीमठ का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अनुमान आधारित नकारात्मक जानकारियों को चर्चा में लाना प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। भ्रामक जानकारी प्रचारित करने से न केवल प्रभावित लोगों, अपितु देश भर के नागरिकों के बीच भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसके दूरगामी परिणाम देवभूमि की छवि पर पड़ सकते हैं।

श्री भट्ट ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जैसे ही सभी एजेंसियों की सयुंक्त रिपोर्ट का अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा सरकार बिना समय गंवाएं, स्थायी समाधान के कार्य मे जुट जाएगी। इसलिए सभी लोगों से विशेषकर राजनैतिक दलों से जुड़े व्यक्तियों से आग्रह है कि प्रभावितों की सहायता को आगे आएं लेकिन अपनी प्रतिक्रियाओं में भय दिखाकर, पहाड़ों में भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों को भयभीत न करें। जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर सभी राजनैतिक दलों एवं सामाजिक पक्षों से देश की शीर्ष विशेषज्ञ एजेंसियों की फाइनल रिपोर्ट आने तक पूर्वानुमान और नकारात्मक टिप्पणियों से बचने को कहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं एवं जोशीमठ शहर में भूधसांव के स्थायी समाधान को लेकर हम सभी प्रतिबद्ध है, यहां का हर भू धंसाव प्रभावित हमारा अपना है। उनकी सुरक्षा केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार और हमारी प्राथमिकता है। अस्तु जोशीमठ के अस्तित्व पर संकट जैसी अनावश्यक चर्चा पर्यटन प्रदेश की छवि के लिए हानिकारक होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री तथा उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और शिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी इन दिनों जोशीमठ में ही कैंप किए हुए हैं प्रभारी मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने जोशीमठ के स्वास्थ्य शिविर तथा राहत कैंपों में रह रहे लोगों के साथ भोजन किया। तथा भोजन की गुणवत्ता व स्वाद परखा। सभी नेताओं ने राहत कैंपों का भी निरिक्षण किया। इस बीच जोशीमठ में ११ और नये भवनों में दरार आ गयी है जिसमें दो होटल भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि सभी को पुनर्वास और क्षतिपूर्ति के लिए सरकार कटिबद्ध है। 

Breakinguttarakhand.com