आज का पंचाग आपका राशि फल, भारत अब अन्तरराष्ट्रीय राजनीति के फ्रंटियर खिलाड़ियों में है, भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान दोनों से एक साथ निपटने में सक्षम-मनोज पांडे, मिस यूनिवर्स में भी भारतीय संस्कृति के धार्मिक परिधान का जलवा

*दिनाँक:-17/01/2023, मंगलवार*

दशमी, कृष्ण पक्ष,

 पौष/माघ

तिथि———– दशमी 18:05:03 तक 

पक्ष———————— कृष्ण

नक्षत्र——— विशाखा 18:45:25

योग————- शूल 08:33:23

योग————- गण्ड 29:57:37

करण——- विष्टि भद्र 18:05:03

करण————- बव 29:09:29

वार———————-मंगलवार

माह————————- माघ

चन्द्र राशि——- तुला 12:59:09

चन्द्र राशि—————– वृश्चिक 

सूर्य राशि—————– मकर

रितु———————– शिशिर

आयन—————— उत्तरायण

संवत्सर—————— शुभकृत

संवत्सर (उत्तर)——————– नल

विक्रम संवत————— 2079 

गुजराती संवत————– 2079 

शक संवत—————– 1944

वृन्दावन 

सूर्योदय————— 07:12:10 

सूर्यास्त————— 17:46:26

दिन काल————–10:34:15 

रात्री काल————–13:25:35

चंद्रास्त—————- 13:15:52 

चंद्रोदय—————- 27:21:17

लग्न—- मकर 2°29′ , 272°29′

सूर्य नक्षत्र————- उत्तराषाढा 

चन्द्र नक्षत्र—————- विशाखा

नक्षत्र पाया——————- रजत 

 

*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*

 

ते—-विशाखा 12:59:09

 

तो—- विशाखा 18:45:25

 

ना—- अनुराधा 24:28:45

 

नी—- अनुराधा 30:09:13

 

*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*

 

        ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद

==========================

सूर्य=मकर 02 : 29 उ oषाo , 2 भो 

चन्द्र =तुला 26°:23, स्वाति , 3 ते 

बुध =धनु 14°: 34′ पूo षा o ‘ 1 भू 

शुक्र=मकर 23°05, श्रवण ‘ 4 खो 

मंगल=वृषभ 14°30 ‘ रोहिणी’ 2 वा 

गुरु=मीन 09°30 ‘ उ o भा o, 2 थ 

शनि=मकर 29°43 ‘ धनिष्ठा ‘ 2 गी       

राहू=(व) मेष 15°10 भरणी , 1 ली 

केतु=(व) तुला 15°10 स्वाति , 3 रो 

 

*🚩💮 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩*

 

राहू काल 15:08 – 16:27 अशुभ

यम घंटा 09:51 – 11:10 अशुभ

गुली काल 12:29 – 13: 49अशुभ 

अभिजित 12:08 – 12:50 शुभ

दूर मुहूर्त 09:19 – 10:01 अशुभ

दूर मुहूर्त 23:09 – 23:51 अशुभ

वर्ज्यम 22:35 – 24:06* अशुभ

 

💮चोघडिया, दिन

रोग 07:12 – 08:31 अशुभ

उद्वेग 08:31 – 09:51 अशुभ

चर 09:51 – 11:10 शुभ

लाभ 11:10 – 12:29 शुभ

अमृत 12:29 – 13:49 शुभ

काल 13:49 – 15:08 अशुभ

शुभ 15:08 – 16:27 शुभ

रोग 16:27 – 17:46 अशुभ

 

🚩चोघडिया, रात

काल 17:46 – 19:27 अशुभ

लाभ 19:27 – 21:08 शुभ

उद्वेग 21:08 – 22:49 अशुभ

शुभ 22:49 – 24:29* शुभ

अमृत 24:29* – 26:10* शुभ

चर 26:10* – 27:51* शुभ

रोग 27:51* – 29:31* अशुभ

काल 29:31* – 31:12* अशुभ

 

💮होरा, दिन

मंगल 07:12 – 08:05

सूर्य 08:05 – 08:58

शुक्र 08:58 – 09:51

बुध 09:51 – 10:44

चन्द्र 10:44 – 11:36

शनि 11:36 – 12:29

बृहस्पति 12:29 – 13:22

मंगल 13:22 – 14:15

सूर्य 14:15 – 15:08

शुक्र 15:08 – 16:01

बुध 16:01 – 16:54

चन्द्र 16:54 – 17:46

 

🚩होरा, रात

शनि 17:46 – 18:54

बृहस्पति 18:54 – 20:01

मंगल 20:01 – 21:08

सूर्य 21:08 – 22:15

शुक्र 22:15 – 23:22

बुध 23:22 – 24:29

चन्द्र 24:29* – 25:36

शनि 25:36* – 26:43

बृहस्पति 26:43* – 27:51

मंगल 27:51* – 28:58

सूर्य 28:58* – 30:05

शुक्र 30:05* – 31:12

 

*🚩💮 उदयलग्न प्रवेशकाल 💮🚩* 

 

मकर > 06:00 से 07:46 तक

कुम्भ > 07:46 से 09:26 तक

मीन > 09: 27 से 10:46 तक

मेष > 10:46 से 12:28 तक

वृषभ > 12:28 से 16:46 तक 

कर्क > 16:46 से 18:58 तक

सिंह > 18:58 से 21:12 तक

कन्या > 21:12 से 11:22 तक

तुला > 11:22 से 02:30 तक

वृश्चिक > 02:30 से 03:40 तक

धनु > 03:40 से 05:50 तक

 

*नोट*– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

 

*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*

 

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष

किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सरकारी कामकाज में अनुकूलता रहेगी। स्थिति नियंत्रण में रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम न उठाएं।

 

🐂वृष

कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक हानि की आशंका बनती है। किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। आय में निश्चितता रहेगी, धैर्य रखें।

 

👫मिथुन

गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा। जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लापरवाही न करें। कोर्ट व कचहरी तथा सरकारी कामों में अनुकूलता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रमाद न करें।

 

🦀कर्क

आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यकारी नए अनुबंध हो सकते हैं। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। शारीरिक शिथिलता रहेगी।

 

🐅सिंह

पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है। व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा। धन प्राप्ति सु्गम होगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। कोई नई समस्या आ सकती है। शारीरिक कष्ट भी आशंका है, लापरवाही न करें। नौकरी में चैन रहेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

 

🙍‍♀️कन्या

जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। व्यावसायिक प्रवास हो सकता है। काम में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। लाभ होगा।

 

⚖️तुला

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। कार्य के प्रति उत्साह रहेगा। जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी। बड़ा लाभ हो सकता है। प्रमाद न करें। कुबुद्धि हावी रह सकती है इसलिए कोई भी निर्णय सोम-समझकर करें।

 

🦂वृश्चिक

कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है। व्यवस्था में मुश्किल होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। गुस्से पर काबू रखें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। धनहानि की आशंका बन सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

 

🏹धनु

पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। निवेश शुभ फल देगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिल सकती है। प्रमाद न करें।

 

🐊मकर

कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा। गुस्से पर काबू रखें। व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।

 

🍯कुंभ

आय में सुगमता रहेगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता बढ़ेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आनंद और उल्लास के साथ जीवन व्यतीत होगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। चोट व रोग से हानि संभव है।

 

🐟मीन

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। बेवजह विवाद हो सकता है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🕉🔱🕉🔱🕉🔱🕉 🔱🕉

✍️*ज्योतिष आचार्य पांडुरंगरावशास्त्री* मुम्बई 

*षटतिला एकादशी व्रत की आवश्यक जानकारी*

इस व्रत से कभी धन की कमी नहीं होती और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता जानिए है कब है षटतिला एकादशी पढ़िए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व !! 🔯🔯

*षटतिला एकादशी 2023*

🔯 माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति जितना तिल दान करता है, उसे उतने हजार वर्ष तक स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। जो भी जातक इस दिन तिल का छह तरह से उपयोग करता है, उसे कभी धन की कमी नहीं होती और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

*कब है षटतिला एकादशी 2023?*

🔯 हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 17 जनवरी 2023, मंगलवार शाम 6 बजकर 5 मिनट से शुरू हो रही है। ये तिथि अगले दिन 18 जनवरी 2023, बुधवार शाम 4 बजकर 3 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए 18 जनवरी 2023 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
*षटतिला एकादशी व्रत का पारण* 🔯जो भी जातक षटतिला एकादशी का व्रत रखेंगे वो इसका पारण 19 जनवरी 2023 को सूर्योदय के बाद कर सकते हैं।

षटतिला एकादशी व्रत एवं पूजा विधि

🔯 षटतिला एकादशी व्रत रखने वाले दिन गंध, फूल, धूप दीप, पान सहित विष्णु भगवान की षोडशोपचार से पूजन करें।

🔯 उड़द और तिल मिश्रित खिचड़ी बनाकर भगवान को भोग लगाएं। 🔯
✍️ पण्डित चक्रधर प्रसाद मैदुली फलित ज्योतिष शास्त्री जगदम्बा ज्योतिष कार्यालय सोडासरोली रायपुर देहरादून मूल निवासी ग्राम वादुक पत्रालय गुलाडी पट्टी नन्दाक जिला चमोली गढ़वाल उत्तराखंड। 

*🍁1️⃣7️⃣5️⃣ कौनसा वृक्ष लगानें से क्या फल मिलता है:*

*🔸भविष्यपुराण में आता हैं कि…..* 

*🔹अशोक वृक्ष लगानें से कभी शोक नहीं होता* 

*🔹 प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं* 

*🔹 बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है* 

*🔹 जामुन का वृक्ष धन देता है* 

*🔹तेंदू का वृक्ष कुलवृद्धि कराता है* 

*🔹 दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है* 

*🔹बकुल पाप-नाशक है* 

*🔹यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है* 

*🔹धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता है* 

*🔹वटवृक्ष मोक्षप्रद है*

*🔹आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनांप्रद है* 

*🔹गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है* 

*🔹वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है* 

*🔹कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है* 

*🔹तिन्तिडी (इमली) का वृक्ष धर्मदूषक मानां गया है* 

*🔹शमी-वृक्ष रोग-नाशक है*

 *🔹केशर से शत्रुओं का विनाश होता है* 

*🔹श्वेत वट धनप्रदाता है* 

*🔹पनस (कटहल) वृक्ष मंद बुद्धिकारक है* 

*🔹मर्कटी (केंवाच) एवं कदम-वृक्ष के लगानें से संतति का क्षय होता है*

*🔹शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है* 

*🔸विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करनें से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।

*मोदी का भारत अब फ्रंटफुट पर आकर खेलने लगा है।
इस खबर को सुनकर आप खुश हो जाएंगे और आपका सीन भी 56 इंच का हो जाएगा।
भारत ने यूएन की एक समिति,
(United Nations Military Observer Group in India and Pakistan)
को भारत से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
यह समिति कश्मीर मामले में भारत और पाकिस्तान की भूमिका को 1948 से ही ऑब्जर्व कर रही थी। जिसके सभी क्रियाकलापों, आने-जाने, रहने, खाने-पीने का खर्चा भारत सरकार उठा रही थी।
अभी पिछले सप्ताह इस समिति ने भारत के खिलाफ बड़े कड़े बयान दिए,
जिसमें कश्मीर को उन्होंने द्विपक्षीय मामला मानने की जगह त्रिपक्षीय डिक्लेअर करने की कोशिश की और साथ ही भारत पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि भारत उनके ( UNMO Group in India and Pakistan) क्रियाकलापों में टांग अड़ाता है जिसके कारण यह समिति सही से काम नहीं कर पाती और यह समिति यही पर नहीं रुकी बल्कि इसने आगे कहा कि भारत जितने पैसे हमें देता है उससे हमारा खर्चा नहीं चलता इसलिए भारत को हमारे को दिए जाने वाला भत्ता और खर्चा बढ़ाना होगा।
अब यह तो वही बात हो गई कि आपके द्वारा पाला गया कुत्ता खाए भी आपका और भौंके भी आप पर और फिर अब तो यह कुत्ता भोकने के इलावा काटने पर आ गया था।
तो बस भारतीय सरकार ने इनको कहा कि भाई बहुत हो गया अब तुम निकलो यहां से,भारत में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।
इनका वीजा समाप्त कर दिया गया और इनको कह दिया गया कि अगले 10 दिनों के अंदर भारत को छोड़कर आप अपने अपने देश रवाना हो जाओ. भारत इन 40 से ज्यादा लोगों का खर्चा लगभग पिछले 74 सालों से उठाता आ रहा था जिन्हें अब दफा कर दिया गया है।
भारत में बड़े ही तल्ख शब्दों में इनको कहा कि जब 75 सालों में तुम कुछ नहीं उखाड़ पाए तो अब आगे क्या उखाड़ लोगे।
इस समस्या का हल निकालना ना तुम्हारे बस का है और ना ही तुम्हारे यू एन ओ के बस का है।
अतः
तुम जल्द से जल्द भारत से दफा हो जाओ।

भारतीय सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने कल कहा कि भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान दोनों से एक साथ निपटने में सक्षम है !

किसी देश के सर्वोच्च सेनापति यदि सेना दिवस के दिन ऐसा कहते हैं तो फिर उनका गंभीर संदेश समझ लीजिए !

कुछ दिनों से चीन ने बॉर्डर पर ड्रोन गतिविधियां बढ़ा दी हैं और सीमा पर गतिविधियां भी बढ़ी हैं !

वैसे भी पाकिस्तान 15 अगस्त और 26 जनवरी के आसपास आतंकवादियों को भारत में धकेलता है जो कुछ ही दिनों में मारे जाते हैं !

हमारी असली दिक्कत न तो बॉर्डर पर है और न किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर । सभी जगह भारत का दबदबा कायम है । तभी तो पीओके , बलूचिस्तान और अब सिंध में भी भारत के साथ मिलने के लिए आंदोलन चल रहे हैं । हमारी असली दिक्कत देश के भीतर है , दमघोंटू राजनीति में है , कथित बुद्धिजीवियों और अर्बन्स में है ।

ये हर समय आगे बढ़ते देश को पीछे खींचने की कोशिश करते हैं , विदेशी टूल किट्स के माध्यम से भारत को कमजोर दिखाने का प्रयास करते हैं । राजनीति के माध्यम से धर्म और जाति का खेल तो पहले ही चल रहा है । ये टूल्स , जातियों में भी जातियों के टुकड़े कर भारत को टुकड़े टुकड़े करने का षड्यंत्र रचते हैं ।

खैर , अब भारत है तो ऐसे ही चलेगा । बहरहाल भारत सरकार की तैयारियों से हमारे सैन्यबल बहुत खुश हैं । इससे बड़ी बात क्या होगी कि भारत शस्त्रों का निर्यात करने वाला देश बन चुका है । हम तेजस बना रहे हैं जिसके ऑर्डर कईं देशों से मिल रहे हैं । अनेक बड़े छोटे उद्योगों के माध्यम से भारत आत्मनिर्भर बन रहा है ।

हमारे स्टार्ट अप और एमएसएमई उद्योग देश की काया पलटने में लगे हैं । दरअसल हमें तो हमारी ही बढ़ती आबादी हराने को काफी है । कितने भी रोजगार आ जाएं , बढ़ती आबादी के चलते थोड़े पड़ जाते हैं । और जरा छोटे परिवार अथवा समान कानूनों की बात कर दीजिए ; एक लॉबी और कुछ नेताओं के तन बदन में आग लग जाती है । राजनीति अशांति चाहती है जो निरंतर बनी रहती है ।

बात यह है कि हर वक्त के चुनावों ने देश का माहौल विषाक्त बना दिया है । सारे चुनाव एक साथ कराने की बात जब भी शुरू होती है , उतना ही शोर मचाना शुरू हो जाता है । चुनाव सुधार भी कोई नहीं चाहता । ईवीएम पर कितने बेबुनियाद सवाल उठते हैं , सबको पता है । अब कल ही बाहर रहने वाले मतदाताओं के लिए बनाई डिवाइस दिखाने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई गई , सभी रिजेक्ट कर चले गए । भाई लोगों को सरकार के हर आधुनिकीकरण में साजिश नजर आती है । मतलब यह सब चलता रहेगा , देश आगे बढ़ता रहेगा । हमारे बॉर्डर सुरक्षित हैं , मनोबल ऊंचा है , जोश हाई है । जो चलता है , चलने दीजिए । इस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता ।

अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश 

इस साल 14 जनवरी को अमेरिका की आर’बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग देशों की कंटेस्टेंट ने अपने देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया।

कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की मॉडल दिविता राय ने सोने की चिड़िया के अवतार में किया। वहीं, नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल अपने देश की संस्कृति को दर्शाने के लिए काली माता के अवतार में नजर आईं।

इस दौरान सभी लोग सोफिया भुजेल का लुक देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने तालियाँ बजाकर उनका प्रोत्साहन किया। यही नहीं दुनियाभर में नेपाल की कंटेस्टेंट के लुक की काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी सोफिया का लुक खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में वह मंच पर एक देवी के रूप में आत्मविश्वास से चलते हुए दिखाई दे रही हैं। अलग-अलग देशों के लोग अपने देश की संस्कृति से दुनिया को वाकिफ करवाने के लिए नेपाल की मिस यूनिवर्स की तारीफ कर रहे हैं। वह उनकी वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो और तस्वीरों में नेपाल की सोफिया सोने के आभूषणों से सजी नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है।