भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट कटने पर भड़के कई प्रत्याशी तो कुछ ने मन मसोस कर कहा पार्टी के लिए करेंगे काम, भाजपा ने काटे १० विधायकों के टिकट

✍️हरीश मैखुरी

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड द्वारा ७० प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जनपद चमोली में बद्रीनाथ सीट से महेन्द्र भट्ट थराली से भूपाल राम टमटा तथा कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से अनिल नौटियाल को प्रत्याशी बनाया गया है।

           कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे से असंतुष्ट चल रहे टीका मैखुरी ने विधानसभा की सम्मानित जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरे साथ पार्टी ने लगातार धोखा और अन्याय किया है जिसका प्रतिशोध पूरे जनता के मन में और मेरे मन में है, मैंने सदैव पार्टी को अपनी मां के समान समझकर काम किया है कभी पार्टी से दगाबाजी नहीं की है लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के साथ दगाबाजी और पार्टी का विरोध किया उनको पार्टी ने आगे किया अब मेरा पूरा फैसला मेरी महान कर्णप्रयाग की जनता पर है वह मेरे संघर्षों का फल मुझे अवश्य देगी अब मुझे आप सब लोगों के आशीर्वाद और समर्थन की तन मन धन से आवश्यकता है कृपया मेरे संघर्षों के लिए आप मेरे इस कदम का अवश्य समर्थन करेंगे क्योंकि मेरे पास इससे अलावा कोई भी रास्ता अब नहीं है, मैं कर्णप्रयाग विधानसभा का चुनाव आप सब के सहयोग से लडूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विद्रोह करने वाले व्यक्ति को टिकट दिया और निष्ठावान प्रत्याशियों की उपेक्षा की है। इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है। 

      जबकि भाजपा के एक अन्य प्रत्याशी सतीश लखेड़ा ने पार्टी निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े भाई पूर्व विधायक Anil Nautiyal श्री अनिल नौटियाल जी को कर्णप्रयाग से पार्टी प्रत्याशी घोषित होने पर शुभकामनाएं। सबसे बेहतरीन चयन।

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय संसदीय बोर्ड का आभार। सौम्य, शालीन व्यवहार के साथ सबको साथ लेकर चलने और नेतृत्व करने की आपकी क्षमता हमे पुनः कर्णप्रयाग विधानसभा सीट को विजय दिलायेगी। हम सभी कार्यकर्ता प्राण-पण से आपको विजयी बनायेंगे। आपके नेतृत्व में कर्णप्रयाग विधानसभा उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा के रूप में उभरेगी। 

             जबकि थराली से वर्तमान विधायक मुन्नी देवी शाह भी असंतुष्ट दिख रही हैं उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट कटने का कारण समझ नहीं आ रहा है जबकि पार्टी ने निष्ठावान कार्यकताओं और प्रत्याशियों की अनदेखी कर कांग्रेस से आये भूपाल राम टमटा को प्रत्याशी बनाया है। 

        यमकेश्वर से टिकट कटने पर ऋतु खंडूरी विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि मेरे लिए मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूरी आदर्श हैं। उन्होंने पार्टी निर्णय का बुझे मन से आदर करते हुए कहा कि वे समर्पित भाव से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए कार्य करेंगी।

 

 इधर बद्रीनाथ सीट से भाजपा का टिकट मिलने पर विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि “आज मेरी पार्टी ने पुनः मुझ पर विश्वास कर प्रत्यासी बनाया है। मैं पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार,एवम धन्यवाद ब्यक्त करता हूँ। मैं अपनी विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता एवम पार्टी कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ,जिन्हने मुझे फोन एवम सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मेरे अकेले का नहीं है,आपके सहयोग से ही सफलता मिलेगी।

इस पाँच वर्षों के कार्यकाल में मुझसे अनेको गलतियां हुई होंगे,आपकी मुझसे अनेको अपेक्षा रहना स्वाभाविक था। जो नहीं हो पाया आपके सहयोग से आगे करने का प्रयास करूंगा।”

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने १० सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं

खानपुर- प्रणव सिंह चैंपियन

 

थराली- मुन्नी देवी

 

कर्णप्रयाग- सुरेंद्र सिंह नेगी

 

यमकेश्वर- ऋतु खंडूरी

 

पौड़ी- मुकेश सिंह कोली

 

गंगोलीहाट- मीना गंगोला

 

कपकोट- बलवंत सिंह भौर्याल

 

द्वाराहाट- महेश सिंह नेगी

 

अल्मोड़ा- रघुनाथ सिंह चौहान

 

काशीपुर- हरभजन सिंह चीमा

Many candidates were agitated over the ticket being cut by the Bharatiya Janata Party, some said with remorse that they would work for the party, BJP cut the tickets of 10 MLAs