चमोली – ग्राम स्वराज अभियान का आगाज

संदीप 

सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जंयती ‘‘सामाजिक न्याय दिवस‘‘ के रूप में पूरे जिले में धूमधाम से मनायी गयी। जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के  के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक श्री महेन्द्र भट्ट एवं जिलाधिकारी आशीष जोशी ने डा0 अम्बेडकर की चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभार्थियों को एफडीआरएस प्रदान करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डा0 अम्बेडकर अद्वितीय विद्वान, विधिवेता एवं देश के पहले कानून मंत्री थे। भारत के निर्माण में डा0 अम्बेडकर का बहुत बडा योगदान रहा है। उन्होंने जीवनपर्यन्त दलितों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव, महिलाओं एवं श्रमिकों की अधिकारों के लिऐ अनेक लडाई लडी तथा भारत को विश्व के सर्वश्रेष्ठ सविधानों में से एक सविधान बनाकर दिया। जिस पर आज पूरे देश को नाज है। उन्होंने डा0 अम्बेडकर के सिद्वान्तों एवं दर्शन को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभार्थियों को एफडीआरएस भी प्रदान की। 

ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने डा0 अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ग्राम स्वराज अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत 14 अप्रैल से 05 मई तक विभिन्न दिवसों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।  जिसमें अब 18 अप्रैल का स्वच्छ भारत दिवस, 20 को उज्जवला दिवस, 24 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 को ग्राम स्वराज दिवस, 30 को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा भी डा0 अम्बेडकर के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये गये।

डा0 अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पूरे जिले में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के प्रांगण में विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण द्वारा गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत 21 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की एफडीआरएस प्रदान की गयी। वही वृद्वावस्था पेंशन के 22, विधवा के 10, तीलू रौतेली व किसान पेंशन के दो-दो आवेदन प्रपत्र भरें गये। उरेडा द्वारा 150 एलईडी वल्वों की ब्रिकी की गयी। आधार कैम्प में 07 लोगों के आधार कार्ड की त्रृटियों को ठीक करते हुए आधार कार्ड बनाये गये। नेत्र चिकित्सालय में 08 लोगो की आंखों का परीक्षण कर दवा दी गयी। बैकर्स द्वारा लोगों को ऋण परामर्श एवं डिजिटल बैकिंग की जानकारी दी गयी। कृषि, उद्यान, उद्योग, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा भी स्टाॅलों के माध्यम से सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को दी गयी। समाजिक न्याय दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तरों पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत गैरसैंण ब्लाक में 31, पोखरी में 21, नारायणबगड में 03, जोशीमठ में 07 तथा थराली में 04 लाभार्थियों को एफडीआरएस वितरित की गयी। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, एसडीएम सदर परमानंद राम, सीएमओ डा0 भागरथी जंगपांगी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, एलडीएम गब्बर सिंह रावत, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, सीएचओ नरेन्द्र यादव व अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे  आदि उपस्थित थे। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पीएल बैचवाल द्वारा किया गया। 

इससे पूर्व जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट परिसर में डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उनके दूरदर्शिता व उच्च विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। सभी कार्यालयों में भी कार्यालयध्यक्षों द्वारा भी डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।