प्रदूषण के इस युग में भारत की पहली प्रदूषण मुक्त टाटा बस का सड़कों पर आना किसी वरदान से कम नहीं, भविष्य में पैट्रोल डीजल वाहनों की विदाई तय समझें!

प्रदूषण के इस युग में भारत की पहली प्रदूषण मुक्त टाटा बस का सड़कों पर आना किसी वरदान से कम नहीं, भविष्य में पैट्रोल डीजल वाहनों की विदाई तय समझें!! 

टाटा मोटर्स ने इसरो (ISRO) के सहयोग से भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन आधारित बस बनाई है।

जीरो प्रदूषण (इमीसन) देने वाली बस शहरों की यातयात व्यवस्था के लिये एक वरदान से कम नहीं है।

यह बस हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों के मिलन से बिजली बनाती है, जिससे इसकी मोटर संचालित होती है। भारत में यह अपनी तरह की पहली प्रदूषण रहित बस है।
#Make_in_India का बब्बर शेर दहाड़ रहा है l

प्रदूषण के इस युग मे इस बस का स्वागत है…

In this era of pollution, India’s first pollution free Tata bus coming on the roads is no less than a boon, now consider the farewell of petrol diesel vehicles fixed।