मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी रहे हरिद्वार प्रत्याशियों के नामांकन में, हरीश रावत 28 जनवरी को रामनगर में करेंगे नामांकन, बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भण्डारी और भाजपा के महेन्द्र भट्ट ने किया नामांकन, कर्णप्रयाग में भाजपा के अनिल नौटियाल और निर्दलीय टीका मैखुरी ने भी भरा पर्चा

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी आज भारतीय जनता पार्टी की 35, हरिद्वार (ग्रामीण) विधानसभा प्रत्याशी श्री Swami Yatishwaranand जी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए । श्री धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हरिद्वार (ग्रामीण) में आपके नेतृत्व में जो चौमुखी विकास हुआ है उसे मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र की जनता आपको अवश्य विजयी बनाएगी।

बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी ने आज नामांकन किया। इस सीट पर भंडारी समर्थकों और कांग्रेस ने भारी बहुमत से विजयी होंने का दावा किया।

पंच केदारों में उर्गम के कल्पेश्वर मंदिर उर्गम में भंडारी समर्थकों ने भंडारी की जीत की कामना की।

वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट ने भी आज नामांकन किया। उन्होंने नामांकन से पूर्व श्री गोपीनाथ के चरणों में आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात भाजपा कार्यलय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद, महेंद्र जिंदाबाद के नारे लगाये।

     कोरोना को देखते हुए इस बार भीड़ लेजाने की मनाही है। इसलिए प्रत्याशियों द्वारा भी सावधानियां बरती जा रही है।  कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनिल नौटियाल ने नामांकन भरा। इस अवसर पर खासी संख्या में भाजपा प्रतिनिधि और प्रशंसक उपस्थित रहे। 

वहीं कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भाजपा के नेता रहे टीका प्रसाद मैखुरी ने कर्णप्रयाग बिधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नाामाकन। उनके साथ भी खासी भीड़ एवं प्रसंशक दिखे। टीका मैखुरी पिछले पच्चीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वे पार्टी में विभिन्न पदों पर भी रहे। पिछले तीन विधानसभा कार्यकाल से वे निरंतर विधानसभा टिकट के लिए प्रयासरत रहे हैं। लेकिन इस बार उनके समर्थकों ने ऐसा दबाव बनाया कि वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गये हैं। टीका मैखुरी यदि अंत तक मैदान में डटे रहे तो भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है।

        वहीं गैरसैंण से कांग्रेस के नेता सुरेश कुमार बिष्ट ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का दावा किया है यदि वे भी मैदान में उतरे तो कांग्रेस को भारी नुकसान होने की संभावना है। 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं 28 जनवरी, 2022 को आप सबका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय रामनगर में नामांकन करूंगा। नामांकन से पूर्व मैं 27 जनवरी को आप सबका आदेश, आशीर्वाद लेने के लिए कुछ स्थानों पर पदयात्रा भी करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबका सहयोग, समर्थन और अमूल्य मत मुझे प्राप्त होगा। मैं नामांकन की पुण्य घड़ी में आप सबके आशीर्वाद की कामना करता हूंँ। 

आप नेता रविन्द्र जुगरांण भाजपा में सम्मलित हो गये हैं। पार्टी ने गिले शिकवे भुला कर उन्हें सीधे प्रदेश प्रवक्ता बना दिया है। रविन्द्र जुगराण विद्रोही तेवरों के लिए जाने जाते हैं वे उत्तराखंड आंदोलनकारी संगठन के नेता रहे हैं। प्रदेश की समस्याओं को लेकर वे मुखर रहते हैं। 

 चमोली: कांग्रेस को लगा थराली में बड़ा झटका , कांग्रेस के थराली ब्लॉक अध्यक्ष व सूना वार्ड से जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी हुए भाजपा में शामिल , देवी जोशी देहरादून में हुए भाजपा में शामिल , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की  कांग्रेस के लिए नए ब्लॉक अध्यक्ष के चयन में आ सकती हैं दिक्कतें ।

भारत-गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ 

 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कल दिनांक 25/01/2022 को वोटर कार्ड बनाए जाने की अंतिम तिथि है l कृप्या अपने मतदान स्थल मे मतदाता सूची में देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते करे , कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नया फॉर्म भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी 

(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।

(( उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए)

(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।