आधार लिंक नहीं किया तो हो सकती है दिक्कत

जिला पूर्ति विभाग राशन कार्ड को आधार नंबर व बैंक खाता संख्या से जोड़ने में लापरवाही बरतने वाले उपभोक्ताओं के राशन को बंद करने जा रहा है। 1 सितंबर से जनपद पौड़ी के हजारों राशन उपभोक्ताओं को मिलने वाला सरकारी सस्ते गल्ले का राशन बंद होने वाला है। जो उपभोक्ता 31 अगस्त तक अपने राशन कार्ड को आधार नंबर व बैंक खाते से नहीं जोड़ेगा, उस कार्ड धारक का राशन बंद कर दिया जाएगा।

जिला पूर्ति विभाग जनपद पौड़ी में विकास खंड, गोदाम व डीलर स्तर पर राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के लिए शिविर आयोजित कर चुका हैं, लेकिन बावजूद जनपद शुरुआत से ही राशन कार्ड को आधार से जोड़ने में सबसे पीछे के पायदान पर ही नजर आया है। पौड़ी के समस्त विकासखंडों में 1 लाख 82 हजार 95 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 1 लाख 57 हजार 764 राशन कार्ड आधार नंबर से जुड़ पाए हैं। दूसरी ओर जनपद में 750552 राशनकार्ड धारक परिवारों में 494988 परिवार ही आधार नंबर से जुड़े हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि राशन कार्ड को 31 अगस्त तक किसी भी हाल में आधार नंबर व बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है। जो उपभोक्ता राशन कार्ड को आधार नंबर से नहीं जोड़ पाएगा, उस कार्ड धारक की राशन 1 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी में अभी तक 86.64 फीसद राशन कार्ड और 65.95 प्रतिशत परिवार ही आधार नंबर से जुड़ पाए हैं।