आज का पंचाग आपका राशि फल, समान्य बोलचाल में अपनायें हिन्दी शब्दावली

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शनिवार, ५ मार्च २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:४४
सूर्यास्त: 🌅 ०६:१८
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:१७
चन्द्रास्त: 🌜२०:५९
अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: 🌿 बसंत
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 तृतीया (२०:३५ तक)
नक्षत्र 👉 रेवती (२६:२९ तक)
योग 👉 शुक्ल (२४:३६ तक)
प्रथम करण 👉 तैतिल (०८:३४ तक)
द्वितीय करण 👉 गर (२०:३५ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 मेष (२६:२८ से)
मंगल 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 कुंम्भ (अस्त, पश्चिम , मार्गी)
शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०५ से १२:५२
अमृत काल 👉 २४:०१ से २५:४०
रवियोग 👉 २६:२९ से ३०:३८
विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:१२
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०७ से १८:३१
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:५३
राहुकाल 👉 ०९:३४ से ११:०१
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:५६ से १५:२३
होमाहुति 👉 सूर्य (२६:२९ तक)
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व २६:२९ से)
शिववास 👉 सभा में (२०:३५ से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
पंचक समाप्त २६:२८ पर आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २६:२९ तक जन्मे शिशुओ का नाम
रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (दे, दो, च, ची) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश: (चू) नामाक्षर रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – २९:४३ से ०७:०९
मीन – ०७:०९ से ०८:३२
मेष – ०८:३२ से १०:०६
वृषभ – १०:०६ से १२:०१
मिथुन – १२:०१ से १४:१६
कर्क – १४:१६ से १६:३७
सिंह – १६:३७ से १८:५६
कन्या – १८:५६ से २१:१४
तुला – २१:१४ से २३:३५
वृश्चिक – २३:३५ से २५:५४
धनु – २५:५४ से २७:५८
मकर – २७:५८ से २९:३९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:३९ से ०७:०९
रज पञ्चक – ०७:०९ से ०८:३२
अग्नि पञ्चक – ०८:३२ से १०:०६
शुभ मुहूर्त – १०:०६ से १२:०१
रज पञ्चक – १२:०१ से १४:१६
शुभ मुहूर्त – १४:१६ से १६:३७
चोर पञ्चक – १६:३७ से १८:५६
शुभ मुहूर्त – १८:५६ से २०:३५
रोग पञ्चक – २०:३५ से २१:१४
शुभ मुहूर्त – २१:१४ से २३:३५
मृत्यु पञ्चक – २३:३५ से २५:५४
अग्नि पञ्चक – २५:५४ से २६:२९
शुभ मुहूर्त – २६:२९ से २७:५८
रज पञ्चक – २७:५८ से २९:३९
शुभ मुहूर्त – २९:३९ से ३०:३८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप अधिकांश समय असमंजस की स्थिति में रहेंगे जिस कार्य को करने के लिये लोग परामर्श देंगे आप उसका उल्टा ही करेंगे जिससे आज भी हानि की संभावना अधिक रहेगी। आज पुराने नुकसान से सीख लेने का प्रयास भी करेंगे परन्तु निर्णय लेने के अंतिम समय फिर गलती को दोहराएंगे। कार्य क्षेत्र पर नौकरो की गतिविधि संदिग्ध रह सकती है नजर रखें। धन लाभ के लिये किसी की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। आज लोग सहायता भी अहसान जता कर करेंगे। खान-पान में संयम बरते पेट संबंधित व्याधि हो सकती है। महिलाये आज कोई त्रुटि हो जाने से शांत ही रहेंगी। घर के बुजुर्ग आपके हठी स्वभाव से परेशान होंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अन्य लोगो की गलती का लाभ आपको मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर भी स्वयं की अलग पहचान बनाएंगे। स्वभाव में नरमी एवं व्यवहारिकता रहने से नए लाभ के संबंध आसानी से बना सकेंगे। आज आपका मन थोड़ा चंचल भी रहेगा विपरीत लिंगियों के प्रति काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे। कार्य व्यवसाय से आज धन लाभ आकस्मिक ही होगा लेकिन आज खर्च सोच समझ कर ही करेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। महिलाओ के सहयोग से भाग्योन्नति मिलेगी। कारोबार विस्तार की योजना बना रहे है तो आज दिन शुभ है। स्वास्थ्य बीच मे थोड़ा शिथिल हो सकता है ध्यान दें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन काफी व्यस्तता भरा रहेगा आप काम की आपाधापी में शरीर की अवहेलना करेंगे लेकिन परिणाम अनुकूल मिलने से सभी परेशानियां भुला देंगे। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यो के लिये आज दिन उपयुक्त है इसके बाद विघ्न आने लगेंगे। कार्य व्यवसाय में भी बड़ो का सहयोग मिलने से आसानी रहेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा पारिवारिक माहौल में धैर्य की कमी के कारण थोड़ी तना-तनी हो सकती है फिर भी स्थिति नियंत्रण में ही रहेगी। विरोधी आपको हराने का हर संभव प्रयास करेंगे परन्तु सफल नही ही सकेंगे। संध्या का समय ज्यादा थकान भरा फिर भी दिन की अपेक्षा शांति से व्यतीत होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप धर्म-कर्म के प्रति कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहेंगे घरेलू अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य इस वजह से लंबित हो सकते है। दिन के आरंभ में परिजनों से बहस होगी जिसका अशान्ति के अलावा कोई निष्कर्ष नही निकलेगा इससे बचें। कार्य क्षेत्र पर भी अन्य दिन की अपेक्षा कार्य विलंब से चलेंगे मंदी भी रहेगी। आर्थिक स्थिति आज धन की आमद कम एवं खर्च अधिक होने से दयनीय रहेगी। आज आपके द्वारा कोई परोपकार भी होगा जसका लाभ सम्मान के रूप में लंबे समय तक मिलेगा। महिलाये आज धैर्य रहने पर भी मन का गुबार छुपा नही सकेंगे महात्त्वकांक्षाये अधिक रहने के कारण दुखी होंगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन भी शारीरिक दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा शरीर मे कुछ ना कुछ व्याधि लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय के लिए दिन सामान्य ही रहेगा कार्यो के प्रति लचीला व्यवहार आशाजनक लाभ से वंचित रखेगा। संध्या के आस-पास धन लाभ तो होगा परन्तु उधारी के व्यवहार भी अधिक रहने से बचत नही कर सकेंगे। आज धार्मिक अथवा अन्य सामाजिक कार्यो पर भी खर्च करना पड़ेगा। मित्र अथवा निकट संबंधियों से अशुभ समाचार प्राप्त होगा। आर्थिक कमी के कारण भविष्य की चिंता सताएगी। महिलाये पारिवारिक वातावरण में शांति बनाने का प्रयास करेंगी परन्तु स्वयं की मनोदशा ठीक ना होने से असफल रहेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको व्यावसायिक कार्यो के साथ ही कानूनी मामलों में भी विजय दिलाएगा। आज आप किसी पुराने विवाद से निष्कलंक होकर निकलेंगे। समाज के उच्चप्रतिष्ठित लोगो से मेल जोल बढेगा आपकी छवि भी सार्वजनिक क्षेत्र पर धनवानों जैसी बनेगी भले अंदर से कुछ और ही रहे। व्यवसायी वर्ग दिन के आरंभ में निर्णय लेने से डरेंगे लेकिन एक बार लाभ होने के बाद खुलकर व्यवहार करेंगे। अकस्मात कार्य आने से मित्र रिश्तेदारी में जाना पड़ेगा इसपर खर्च भी होगा। आज आप अपने बजट में रहकर ही कार्य करेंगे जिससे आर्थिक विषमताओं का सामना नही करना पडेगा। घर के बुजुर्गो की सेहत को लेकर चिंता होगी। महिला एवं संतान का पूर्ण सुख रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए मानसिक रूप से परेशानी वाला रहेगा स्वयं गलती करेंगे और डरेंगे भी। सार्वजनिक क्षेत्र पर किसी गुप्त कारण से खुल कर व्यवहार नही कर सकेंगे। धन लाभ आवश्यकता के समय हो जाएगा परन्तु ले देकर ही। कारोबारियों के लिए आज दिन शुभ है व्यवसाय में उन्नति के साथ ही लंबे समय के लिए अनुबंध मिलेंगे। महिलाये की मनोदशा रहस्यमय रहेगी मन के विचार प्रकट नही करेंगी अंदर ही अंदर गुप्त युक्तियां लगाएंगी। बाहर के लोग आपको बुद्धिमान मानेंगे परन्तु घर के सदस्य इसके विपरीत व्यवहार करेंगे। स्वास्थ्य में गिरावट आएगी शारीरिक शिथिलता अनुभव होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप कार्यो के प्रति आरम्भ में गंभीर नही रहेंगे लेकिन घरवालो अथवा अन्य स्नेहीजन के ताने सुनकर जबरन कार्य करेंगे फिर भी जिस कार्य को करेंगे उसे अन्य लोगो की अपेक्षा कम समय मे एवं ज्यादा सफाई से करेंगे। व्यवसाय में अचानक उछाल आने से धन लाभ आज बिना मेहनत किये बैठे बिठाये ही हो जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिये आमंत्रित किया जा सकता है। ससुराल पक्ष से भी लाभ होने की सम्भवना है। आज विदेश संबंधित कोई भी कार्य हानि करा सकता है सोच समझकर ही करें। घर के सदस्य आपको भावुक कर खर्च कराएंगे। शरीर कुछ समय के लिए निशक्त बनेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपकी दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी। आज आपका मन जल्द से किसी कार्य को करने का नही करेगा एवं जिस कार्य को करेंगे उसे करते हुए भी किसी से कलह होगी। आज आपकी मानसिकता निम्न स्तर की रहेगी अन्य लोग आपकी किसी बुरी लत से परेशान रहेंगे। महिलाये आज शांत ही रहेंगी परन्तु किसी के छेड़ने पर चुप नही रह सकेंगी लेकिन घरेलू कार्य भी बिगाड़ सकती है। आर्थिक लाभ आज जोड़-तोड़ कर ही पाया जा सकता है। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी सहकर्मी से भी नोकझोक होने की सम्भवना है। संध्या पश्चात स्थिति में सुधार आएगा अपनी गलतियों का अहसास होने पर पर्दा डालने का प्रयास करेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपको अपने कार्यो के साथ ही किसी परिचित के कार्य से भी भागदौड़ करनी पड़ेगी। लोग अपना भार आपके ऊपर डालेंगे इस वजह से दिनचार्य में तालमेल बैठाना मुश्किल होगा। कार्य क्षेत्र पर आज पुराने सामान अथवा पुराने अनुबंध से धन लाभ होगा। नए कार्य का आरंभ आज सोच विचार कर ही करें। आर्थिक स्थिति आज बेहतर रहेगी लेकिन किसी को ना चाहते हुए भी उधार देना पड़ेगा। महिलाये आज घर को व्यवस्थित करने में व्यस्त रहेंगी हल्की थकान एवं कमजोरी की समस्या से परेशान होंगी। गृहस्थ सुख अन्य दिनों की अपेक्षा उत्तम रहेगा भाई बंधुओ से प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे लेकिन आस पड़ोसियों से आज ज्यादा व्यवहार ना बढ़ाये दुखदायी हो सके है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको पारिवारिक अथवा व्यावहारिक दबाव के चलते कोई नापसंद कार्य करना पड़ेगा परन्तु इससे बाद में संतुष्टि ही होगी। नौकरी वाले लोग कार्य कार्य भर बढ़ने से परेशानी अनुभव करेंगे अतिरिक्त आय बनाने का प्रयास आज निष्फल जाएगा। व्यवसायी वर्ग आज धैर्य का परिचय देंगे धन कमाने की लालसा तो रहेगी परन्तु इसके लिये ज्यादा भाग-दौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे। धन लाभ कुछ इंतजार के बाद काम चलाऊ हो ही जायेगा। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा घर के बुजुर्गो से वाद-विवाद होगा फिर भी आत्मीयता बनी रहेगी। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलने से उत्साहित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप अपने मनकी करेंगे सहकर्मीयो के नाराज होने से कुछ समय के लिये अव्यवस्था रहेगी लेकिन जल्द ही सुधर भी जाएगी। आज किसी भी कार्य मे निवेश दुगना होकर ही मिलेगा। व्यवसायियों के लिए शेयर आदि में आज निवेश ना कर अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर निवेश ज्यादा लाभ दिलाएगा। पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता प्रदान करेगा। परिजन आपसे प्रसन्न रहेंगे उपहार-सम्मान लाभ मिलेगा लेकिन आज सभी सुविधाए होने पर भी इनका पूर्ण उपभोग नही कर सकेंगे। मध्यान पश्चात सेहत का ध्यान रखें।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏

*भाषा बचाईये, संस्कृति बचाईये…*
हिन्दी बोलने का प्रयास करें…

*#उर्दू* *#हिंदी*
001 ईमानदार – निष्ठावान
002 इंतजार – प्रतीक्षा
003 इत्तेफाक – संयोग
004 सिर्फ – केवल, मात्र
005 शहीद – बलिदान
006 यकीन – विश्वास, भरोसा
007 इश्क – प्रेम
008 इस्तेमाल – उपयोग, प्रयोग
009 किताब – पुस्तक
010 मुल्क – देश
011 कर्ज़ – ऋण
012 तारीफ़ – प्रशंसा
013 तारीख – दिनांक, तिथि
014 इल्ज़ाम – आरोप
015 गुनाह – अपराध
016 शुक्रीया – धन्यवाद, आभार
017 सलाम – नमस्कार, प्रणाम
018 मशहूर – प्रसिद्ध
019 अगर – यदि
020 ऐतराज़ – आपत्ति
021 सियासत – राजनीति
022 इंतकाम – प्रतिशोध
023 इज्ज़त – मान, प्रतिष्ठा
024 इलाका – क्षेत्र
025 एहसान – आभार, उपकार
026 अहसानफरामोश – कृतघ्न
027 मसला – समस्या
028 इश्तेहार – विज्ञापन
029 इम्तेहान – परीक्षा
030 कुबूल – स्वीकार
031 मजबूर – विवश
032 मंजूरी – स्वीकृति
033 इंतकाल – मृत्यु, निधन
034 बेइज्जती – तिरस्कार
035 दस्तखत – हस्ताक्षर
036 हैरानी – आश्चर्य
037 कोशिश – प्रयास, चेष्टा
038 किस्मत, तकदीर – भाग्य
039 फै़सला – निर्णय
040 हक – अधिकार
041 मुमकिन – संभव
042 फर्ज़ – कर्तव्य
043 उम्र – आयु
044 साल – वर्ष
045 शर्म – लज्जा
046 सवाल – प्रश्न
047 जवाब – उत्तर
048 जिम्मेदार – उत्तरदायी
049 फतह – विजय
050 धोखा – छल
051 काबिल – योग्य
052 करीब – समीप, निकट
053 जिंदगी – जीवन
054 हकीकत – सत्य
055 झूठ – मिथ्या, असत्य
056 जल्दी – शीघ्र
057 इनाम – पुरस्कार
058 तोहफ़ा – उपहार
059 इलाज – उपचार
060 हुक्म – आदेश
061 शक – संदेह
062 ख्वाब – स्वप्न
063 तब्दील – परिवर्तित
064 कसूर – दोष
065 बेकसूर – निर्दोष
066 कामयाब – सफल
067 गुलाम – दास
068 जन्नत – स्वर्ग
069 जहन्नुम – नर्क
070 खौ़फ – भय
071 बेखौफ – निर्भय
072 मुबारक – बधाई, शुभेच्छा
073 लिहाजा़ – इसलीए
074 निकाह – विवाह, लग्न
075 आशिक – प्रेमी
076 माशुका – प्रेमिका
077 हकीम – वैध
078 नवाब – राजसाहब
079 रुह – आत्मा
080 खु़दकुशी -आत्महत्या
081 इज़हार – प्रस्ताव
082 बादशाह – राजा, महाराजा
083 ख़्वाहिश -महत्वाकांक्षा
084 जिस्म – शरीर, अंग
085 हैवान – दैत्य, असुर
086 रहम – दया
087 बेरहम – बेदर्द, दर्दनाक
088 खा़रिज – रद्द
089 इस्तीफ़ा – त्यागपत्र
090 रोशनी – प्रकाश
091मसीहा – देवदुत
092 पाक – पवित्र
093 क़त्ल – हत्या
094 कातिल – हत्यारा
095 मुहैया – उपलब्ध
096 फ़ीसदी – प्रतिशत
097 कायल – प्रशंसक
098 मुरीद – भक्त
099 कींमत – मूल्य (मुद्रा में)
100 वक्त – समय
101 सुकून – संतोष
102 आराम – विश्राम
103 मशरूफ़ – व्यस्त
104 हसीन – सुंदर
105 कुदरत – प्रकृति
106 करिश्मा – चमत्कार
107 इजाद – आविष्कार
108 ज़रूरत – आवश्यक्ता
109 ज़रूर – अवश्य
110 बेहद – असीम
111 तहत – अनुसार
112 तजुर्बा – अनुभव
113 लफ़्ज़ों – वाणी
114 फ़िराक़ – योजना
115 औलाद – संतान
116 नस्ल – वंश, संतान
117 औरत – महिला, स्त्री, नारी
118 ज़मीर – अंतरात्मा
119 इलाज – चिकित्सा, उपचार
120 मौका – अवसर
121 लिबास – पोशाक
122 इकलौता – एकमात्र
123 इंतजाम – आयोजन
124 हौसला – आत्मविश्वास
125 बुलंद – उच्चतम
126 अखबार – समाचारपत्र
127 सलाम – प्रणाम
128 नेक – शुभ, उत्तम, श्रेष्ठ
129 काफी – बहुत, पर्याप्त
130 आगाज – शुरुआत
131 गवाह – साक्षी
133 फ़ुरसत – खाली समय
134 अजीब – आश्चर्यजनक, अद्वितीय
135 अजब – आश्चर्य
136 कसम – शपथ
137 जुर्माना – दण्ड
138 अदालत – न्यायालय
139 अफसोस – पछतावा
140अफ़सोस – शोक, पछतावा, उदासी
141 अब – अभी, वर्तमान
142 अमानत – धरोहर
143 अस्ली – मौलिक, मूल, वास्तविक
144 आख़िर – अन्त, अन्तिम
145 आदमी – व्यक्ति
146 आज़माईश – प्रयत्न, प्रयोग, जाँच
147 आज़ाद – स्वतन्त्र, बाधारहित
148 आग – अग्नि
149 आबरू – मर्यादा
150 आवाज़ – शोर, चीख
151 आसमान – आकाश
152 आंसू – अश्रु
153 इजाज़त – अनुमति, स्वीकृती
154 इन्सान – मानव, मनुष्य
155 जश्न – उत्सव
156 आगाह – सावधान, आनेवाला समय
157 तरकीब – उपाय

*हमारी विरासत, हमारा गौरव…*
*हमारी संस्कृति, हमारा सम्मान…*

*स्वर्णिम भारत बनाना है …*
*भारत बचाओ अभियान…*
*वंदे मातरम्… वंदे भारतम्…*🚩