अद्भुत अप्रतिम अकल्पनीय बन रहा है वृंदावन का चन्द्रोदय मंदिर,

अद्भुत अप्रतिम अकल्पनीय
#वृंदावन_चन्द्रोदय_मंदिर

मथुरा उत्तरप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित दुनिया का सबसे ऊँचा मंदिर..

🔸 700 फीट या 213 मीटर उँचाई.
कुतुबमीनार से (72.5 मीटर)का तीन गुना ऊँचाई.
🔹 70 मंजिल.
🔸 5 एकड़ निचले हिस्से की रकाब.
🔹 5.4 लाख वर्ग फीट समग्र क्षेत्रफल.
🔸 26 एकड़ परिसर का रकबा.
🔹 12 एकड़ पार्किंग और हेलीपेड के लिए
🔸 300 करोड़ में बन रहा है।
🔹 पर्यटको को ऊँचाई पर दर्शक दीर्धा तक ले जाने के
लिए कैप्सूल लिफ्ट.
🔸 मंदिर के चारों ओर हरे-भरे जंगलो का सृजन किया
जायेगा.
🔹 26 एकड़ वाले ये जंगल बृज में बारह जंगल (द्वारका
कानन वन) के प्रतीक होगें.
🔸 कथा क्षेत्र, संगीत पर चलने वाले फव्वारे, यमुना में
नौका विहार का अनुभव.
🔹 कृष्णकुटी संग्राहलय, कृष्ण लीला संबंधीत अध्यन
सुविधा.
🔸 2022 तक पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है.

जयश्रीकृष्ण🙏🚩