हरीश रावत को होली का तोहफा, पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व में शामिल करते हुए तीन कमेटियों में दी अहं जिम्मेदारी

डॉ हरीश मैखुरी
हरीश रावत सचमुच वनमैन आर्मी हैं अब यह बात कांग्रेस हाईकमान की समझ में भी आने लगी है। उनके जनीतिक सूझबूझ और अनुभव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी  ने रावत का राजनैतिक कद बढ़ा दिया है। और  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की मुख्य ड्राफ्टिंग कमेटी, इस कमेटी की पॉलिटिकल सब कमेटी और मुख्य कंस्टीट्यूशन एमेंडमेंट कमेटी में शामिल किया है। कांग्रेस की इन प्रमुख तीन कमेटियों में शामिल होने से हरीश रावत का पार्टी में राजनैतिक कद काफी ऊंचा माना जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकास कार्यों को नया आयाम देने का प्रयास किया। देहरादून में बन रहे आठ फ्लाईओवर,  गैरसैंण राजधानी भवन और पहाड़ों में सैकड़ों नयी मोटर सड़कें उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शुमार हैं। हरीश रावत एनडी तिवारी के बाद उत्तराखंड में सबसे ज्यादा विकास कार्यों और बजट लाने वालों में शुमार हैं। ये बात अलग है कि मोदी लहर में उत्तराखंड चुनाव में उनकी सरकार चली गई वे खुद भी दो दो जगहों से चुनाव हार गए,  लेकिन चुनाव हारने के बाद भी वे खाली नहीं बैठे और निरंतर सक्रिय रूप से पार्टी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए न केवल जमीनी स्तर पर दौड़ धूप कर रहे हैं,  बल्कि पार्टी हाईकमान पर भी उनकी पकड़ मजबूत हुई है। पार्टी में कद बढ़ाये जाने पर हरीश रावत ने कहाकि वे पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उस पर पूरी क्षमता से खरा उतरने का प्रयास करेंगे, साथ ही इसे वे उत्तराखंड कांग्रेस के लिए होली का तोहफा भी  मान रहे हैं। 2019 में हरिद्वार या नैनीताल लोकसभा सीट से उनका चुनाव लड़ना भी तय समझा जा रहा है।