देसी कट्टे के साथ लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार 

सीआईए 2 की शाखा ने यमुनानगर के गोविंदपुरी में कस्टोडियन से दिसंबर को हुई 13 लाख 20 हजार की लूट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को देसी कट्ठे के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियार और अन्य चीजों को बरामद किया जा सके। पुलिस को जांच में कई और घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद भी है।

16 दिसम्बर को दिन-दिहाड़े यमुनानगर में 13 लाख 20 हजार की लूट हुई थी। लूट करीब 12 बजे के पास हुई थी जब संजय नाम का कस्टोडियन 13 लाख 20 हजार रुपए का कैश लेकर जमा करवाने जा रहा था। उस दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक कर लाठी डंडों से हमला कर उसे अधमरा छोड़कर उसका कैश बैग लेकर फरार हो गए थे। इस पूरी घटना की लाइव तस्वीरें घटना से दूर खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उन अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि वे टीम गठित कर काम कर रहे थे। टीम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पांसरा फाटक की तरफ से हथियार लेकर जा रहा है। उस सूचना पर जब टीम ने कार्रवाई की तो जसविंदर उर्फ बिंदर को पकड़ लिया। जिसके बाद इस लूट का खुलासा भी हुआ क्योंकि बिंदर ही इस लूट का मास्टर माइंड है। वह करनाल की एल एंड टी कम्पनी में कस्टोडियन का काम करता था। उसे जानकारी थी कि संजय कब कब कैश लेकर जाता है।

पुलिस का कहना है कि इस घटना में बिंदर के साथ उसके चार साथी और शामिल थे जिसमें से एक साथी इनके पकड़े जाने से पहले एक झगड़े के मामले में जेल भेजा गया है। शुभम और बिंदर ने रैकी की थी और बाकी तीन साथियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बिंदर घटना स्थल से कुछ दूरी पर छिपा था कि यदि कोई गड़बड़ हो तो वो वहां फायर कर दे। बिंदर से एक कट्टा बरामद हुआ है। जांच में और खुलासा होने की उम्मीद है।