भारत पहुंची मिसाइल टैक्नोलॉजी से लैस राफेल फाईटर प्लेन की पहली खेप

कांग्रेस और सहयोगी दलों के तमाशा करने के बावजूद फ्रांस से पहली बार 3 राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे, तीनों राफेल लड़ाकू विमान ग्वालियर एयरबेस पर आगे कुछ दिन मौजूद रहेंगे, जिन पर भारतीय वायुसेना के पायलट ट्रेनिंग करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 2019 तक एडवांस मिसाइल टैक्नोलॉजी से लैस 36 राफेल फाईटर भी भारत पंहुचेंगे, जिनकी शीघ्र ही पाकिस्तान से निबटने के लिए राजस्थान एयरबेस और चीन से निबटने के लिए आसाम ऐयर बेस पर ऐयर फोर्स के साथ तैनाती तय हो सकती है।