07 दिसम्बर से भराड़ीसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के लिए कसरत तेज

देहरादून 21, नवम्बर

सुजीत थपलियाल 

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल  ने
भराड़ीसैण(गैरसैण) में दिनांक 07 दिसम्बर, 2017 से आहुत किये उत्तराखण्ड
विधान सभा के, वर्ष 2017 के  तृतीय सत्र हेतु व्यवस्थायें सुनिश्चित किये
जाने के सम्बन्ध में विधान सभा परिसर में शासन एवं विभागों के उच्चअधिकारियों के साथ बैठक की।

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा बैठक में विभिन्न विषयों पर गहनता से चर्चा की गयी जिसमें बिजली की सचारू व्यवस्था सुनिश्चित हाने के साथ जरनेटर तथा
हाउस के अन्दर हीटर की व्यवस्था होगी। वाटर सप्लाई के लिए 1200 किलोलीटर
के दो टैकों के अलावा 10 अतिरिक्त टैक की व्यवस्था है जिससे 15,000 लोंगों केे पानी की आपूर्ती होनी है। विभाग के सचिव के अलावा अन्य तीन
अधिकरियों के आने की बात की गयी है जिससे कम लोगों के होने से व्यवस्थायें सुव्यवस्थित हो पायेगी। विधायकों एवं मंत्रीयों के रहने के लिए विधान सभा भवन भराणीसैण में 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है अधिकारी, स्टाफ तथा मीडिया के लिए गैरसैण, कर्णप्रयाग, आदिबद्री, गौचर तथा
कालेश्वर के गढ़वाल मण्डल विकास के गैस्ट हाउस एवं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के गैस्ट हाउस को जिलाधिकारी स्तर से रोक दिया गया है। बर्फ
गिरने पर सड़क में यातायात सुचारू करने के लिए स्नो कटर की व्यवस्था की गयी है।

विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा वाईफाइ एवं नेटवर्क व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए सख्त निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा की इन्टरनेट व्यवस्था ठीक न होने के कारण सदन भी प्रभावित होता रहता है एवं मीडिया के लिए भी
यह समस्या का विषय है। सत्र के दौरान गैरसैण में उपस्थित सभी मंत्री, विधायक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित
करने के लिए जिलाधिकारी चमोली को अपने स्तर से कूपन व्यवस्था करने को कहा
गया है। साथ ही कुमाऊ मण्डल एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम को आपसी सांमजस्य
से खाने की व्यवस्था को ठीक से करने के लिए कहा गया।

विधान सभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि शीत कालीन समय होने के कारण ठण्ड का देखते हुए डाक्टर की विधिवत
व्यवस्था, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को अलर्ट रखने पर जोर दिया गया। साथ ही इमरजेन्सी के लिए स्वास्थ्य मोबाइल बैन 108 की
उचित व्यवस्था तथा हैलीकाप्टर सेवा की बात कही गयी। अस्थायी एवं मोबाइल
टोयलेट की व्यवस्था को गम्भीरता से लिया गया। अन्त में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से सहयोग की बात कही तथा बैठक में जिन भी विषयों पर विर्मश किया
गया उन्हें जमीन स्तर पर सार्थक बनाने के लिए कहा गया।

भराड़ीसैण में आहुत सत्र में सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं से
सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में श्री उत्पल कुमार सिंह मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, ओम प्रकाश अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण
विभाग, अपर प्रमुख सचिव राज्य सम्पत्ति विभाग, सभी विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव, दिलीप जावलकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी, अनिल रतुड़ी पुलिस
महानिदेशक, आनन्द वर्द्वन प्रमुख सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरिक्षक, आशीष जोशी जिलाधिकारी चमोली, तृप्ति भटट वरिष्ठ पुलिस
अधिक्षक चमोली, डा0 अर्चना श्रीवास्तव महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, महाप्रबन्धक एन0बी0सी0सी0 एवं विभागों के प्रबन्ध निदेशक तथा अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।