दुश्मनों की समुद्र से भी खैर नहीं : परमाणु ऊर्जा से चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 का हुआ स्ट्रेटजीक कमांड को कमीशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट के बाद पत्रकारों को जारी नोटिस हुए वापस

#भारत द्वारा निर्मित, दूसरी परमाणु ऊर्जा से चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 को आज, #स्ट्रेटजीक कमांड को कमीशन कर दिया गया है. यह 𝐀𝐫𝐢𝐡𝐚𝐧𝐭 के बाद अपनी श्रेणी में दूसरा पनडुब्बी है. 𝐀𝐫𝐢𝐡𝐚𝐧𝐭 की तुलना में, #𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 में बेहतर #परमाणु रिएक्टर लगे हुए हैं. इस पनडुब्बी में सात-ब्लेड वाला प्रोपेलर लगा हुआ है, जो दबावयुक्त जल रिएक्टर द्वारा #संचालित होता है. यह रिएक्टर पनडुब्बी को, सतह पर लगभग 12 से 15 नॉट और पानी में डूबने के बाद 20 से 24 नॉट प्रतिघंटा दौडने की बिजली दे सकता है.

𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭, 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐡𝐚𝐧𝐭 श्रेणी की पनडुब्बी का #उन्नत संस्करण है, यह भारत द्वारा निर्मित किया गया #दूसरी परमाणु ऊर्जा से चालित #बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है, और इसे #विशाखापत्तनम में जहाज निर्माण केंद्र में परमाणु पनडुब्बियों के निर्माण के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी पोत #ATV परियोजना के तहत, (कोड नाम S4) बनाया जा रहा है. इसमें कुल 4 परमाणु पनडुब्बी #बनाए जाने हैं. 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 परमाणु पनडुब्बी को 2017 में चुपचाप लॉन्च किया गया था और इसकी क्षमताओं और परिक्षण के बाद की स्थिति के बारे में #सार्वजनिक रूप से बहुत कम #घोषणा की गई थी. इसकी पूरी #क्षमताएं के बारे में महज़ 10 प्रतिशत जानकारी #दुनिया को दी गई है. इस पनडुब्बी को मूल रूप से, #𝐈𝐍𝐒_अरिधमान के नाम से जाना जाता था, लेकिन लॉन्च होने पर इसका नाम बदलकर #𝐈𝐍𝐒_𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 कर दिया गया.इस परमाणु पनडुब्बी को, #विमानवाहक युद्धपोत INS विक्रांत के बेडे के साथ मर्ज किया जा सकता है. फिर एकबार आप लोगों को #सरल उपाय से बता देता हूं कि 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭, पानी की सतह पर होने पर 12 से 15 #नॉट्स, यानी 22 से 28 किलोमीटर प्रतिघंटा चल सकती है और पानी के अंदर #24_नॉट्स यानी 44 किमी प्रति घंटा की #अधिकतम गति प्राप्त कर सकता है. इस पनडुब्बी के कूबड़ में चार लॉन्च ट्यूब हैं, बिल्कुल उसके #पूर्ववर्ती की तरह. यह 12 K-15 #सागरिका मिसाइलें ले जा सकती है. इस मिसाइल की रेंज 750 किलोमीटर है और चार K-4 मिसाइलें जसकी रेंज 3,500 किलोमीटर तक है ले जा सकती है. परंतु यह पनडुब्बी अपने साथ #कितने बैलिस्टिक मिसाइलें ले जा सकती हैं, उसे कोई नहीं जानता और इसकी #खासियत क्या क्या है, उसे भी #कोई नहीं जानता. इन परमाणु पनडुब्बी की #जानकारी केवल PMO को है और इसकी कमांड प्रधानमंत्री के हाथों में रहेगा.

मित्रों, चीन अब तक इस तरह के 6 परमाणु पनडुब्बी अपने बेड़े में शामिल कर चुका है और हम आज तक 2. अगले 7 से 8 साल में हम इस #𝐈𝐍𝐒_𝐀𝐫𝐢𝐡𝐚𝐧𝐭 श्रेणी के और 2 पनडुब्बी #शामिल कर चुके होंगे, जो इन 2 पनडुब्बियों से अधिक घातक और फीचर बहुत अलग होंगे.

𝐍𝐎𝐓𝐄 :- परमाणु पनडुब्बी 𝐈𝐍𝐒 𝐀𝐫𝐢𝐠𝐡𝐚𝐭 के बारे में, मैने यहां आप लोगों को जितनी जानकारी दिया है, वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में Published है. मैंने यहां पर किसी भी प्रकार की गुप्त जानकारी नहीं दिया है. क्योंकि मुझे इसके बारे में और अधिक कुछ पता नहीं है. यदि भी पता होता, तो में किसी के साथ साझा नहीं करता.जय हिन्द 🇮🇳 🪖🙏

https://www.facebook.com/share/r/eeHkwk8FdNMhkPB4/?mibextid=D5vui

दिनांक 31 अगस्त को राजधानी देहरादून के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। राजधानी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का नैनीताल जनपद के पत्रकारों के मामले में त्वरित कार्रवाई करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

नैनीताल जनपद के SSP प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिस तरह पत्रकारों को नोटिस भेजे गए थे उक्त मामले में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कार्रवाई करते हुए उचित निर्देश दिए हैं। सभी पत्रकारों के नोटिस वापस किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने राजधानी के पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। मीडिया के द्वारा आम व्यक्ति की आवाज सरकारों तक भी पहुंचती है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की मीडिया के साथ बराबर संवाद किया जाए। जब संवाद टूटता है तभी दिक्कतें पैदा होती हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी अधिकारी मीडिया के साथ बराबर संवाद रखें।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि कहीं भी अधिकारियों के द्वारा इस तरह के कार्यों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस दौरान महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र डसीला, अवधेश नौटियाल, मनीष डंगवाल, ध्रुव मिश्रा, सुदीप जैन, पंकज पंवार, अभय कैंतुरा, सौरभ भाटिया, अंकित शर्मा , हर्ष उनियाल, संदीप बडोला और अन्य शामिल रहे