चमोली – नन्दा नगर में एक समुदाय के युवक द्वारा लड़की से छेड़खानी, मुख्य अभियुक्त आरिफ बिजनौर से गिरफ़्तार, चौंकाने वाली है उत्तराखण्ड में लापता महिलाओं और लड़कियों की संख्या

अचानक ऐसा क्या हुआ है कि देवभूमि में आये दिन बच्चियों से बदतमीज़ी और शोषण की ख़बरों से उत्तराखंड तिलमिला उठा है। क्या पहाड़ क्या मैदान और क्या बेशर्मी की इंतेहा .. बीते कुछ ही समय में ऎसी शर्मनाक घटनाओं से लोगों का गुस्सा भी सड़कों पर दिखने लगा है। ताज़ा मामला चमोली के नंदानगर घाट में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के बाद हंगामें से जुड़ा है गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के दुकान पर तोड़फोड़ कर दी.चमोली मामले का मुख्य अभियुक्त आरिफ को बिजनौर में गिरफ़्तार किया है। चमोली में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फिलहाल, हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. सैलून की दुकान चलाने वाले समुदाय विशेष के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बीती 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने छेड़खानी की.

उस दौरान वो (पिता) घर पर नहीं था. घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद पिता घर आया तो बेटी ने पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.गुस्साए लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़: वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो आज 1 सितंबर को घटना के विरोध में नंदानगर में जुलूस निकाला. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिस दुकान पर युवक काम करता था, वहां तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है. खुद एसपी चमोली सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। 

सूचना के अधिकार (RTI) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के 13 जिलों और जीआरपी में साल 2021 में 1,494 महिलाएं तो 404 लड़कियां गायब हईं. जबकि, साल 2022 में 1,632 महिलाएं और 425 लड़कियां लापता हुईं. वहीं, साल 2023 में मई तक 728 महिलाएं तो 305 लड़कियां गायब हुई हैं(15 Sept 2023) 

ऐसा भी नहीं है कि आरोपी पुलिस के फंदे में फंसते नहीं है जब जब ऎसी घटना होती भाई अपराधी कानून की पकड़ में भी आ रहे हैं लेकिन खौफ है जो उनके दिल में बैठता ही नहीं है। अब ऐसे में आक्रोशित लोगों का कहना है कि पहाड़ों में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने बच्चों की चिंता भी सताने लगी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं है. लोगों ने पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों का कहना है कि घटना के बाद से ही युवक फरार हैएक बार फिर देवभूमि हुई शर्मसार नंदानगर घाट में विशेष समुदाय के नाई द्वारा नाबालिक लड़की के साथ की गई अश्लीलता और नाई चल रहा फरार। 
लव जिहादी आतंकियों को जब तक देखते ही गोली मारने आदेश नहीं होगा और उनका पैतृक घर जहां भी हो वहां बुलडोजर चले बिना लव जिहाद और हिन्दू लड़कियों की सुरक्षा सदा खतरे में रहेगी। क्योंकि यह मस्जिदों मदरसों और मजारों से संचालित आर्गनाइज्ड और स्टैटजिक क्राइम है!! 
breakinguttarakhand.com