चमोली की दिव्या रावत ‘च्यूं’ व्यवसाय से बनी करोड़पति उनका मशरूम हो रहा विदेश में एक्सपोर्ट

 

चमोली : सुनाली #कंडांरा गांव की एक लड़की #दिव्या_रावत #च्यूं बेच कर करोड़ पति बन गयी है। आज यह बिटिया अनेक महिला स्वयं सहायता समूह को च्यूं (मशरूम) उगाने का प्रशिक्षण भी देती है और उनकी उगाई हुई मशरूम आगे बेच कर उन्हें रोजगार भी देती है। दिव्या रावत के #देहरादून एवं #दिल्ली में अनेक संस्थानों से वाणिज्यिक संबध हैं वे सौ रूपये प्रति किलोग्राम वाली बटर मशरूम से लेकर आठ लाख रूपये प्रति किलोग्राम मूल्य तक की #कीड़ा_जड़ी जैसी #मशरूम उगा रही हैं। वे #च्यूं को एक्सपोर्ट भी कर रही हैं। दिव्या को अब तक नहीं अनेक सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जा चुका है। रील बनाने वाली लड़कियों के लिए दिव्या रावत एक सीख दे रही है कि रील नहीं रियल बनो।✌️🌹✍️डाॅ0 हरीश मैखुरी