HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) Tilt Roater Aircraft Project के कंप्लीट होने के बहुत निकट पहुंच चुका है और मजे की बात यह है कि इस तरह के प्रोजेक्ट को दुनिया का अभी तक कोई भी देश नहीं बना सका। बल्कि जिन देशों ने इस तरह के प्रोजेक्ट को बनाने की कोशिश भी की थी वो सब भी इसमें असफल होने के बाद इस प्रोजेक्ट के ऊपर काम करना बंद कर चुके हैं! लेकिन अब HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) शीघ्र बनाने वाला है हैलीकाॅप्टर और हवाई जहाज का एकरूप यान जो उथान और लैंडिंग हैलीकाॅप्टर की भांति करेगा लेकिन उड़ेगा हवाई जहाज की गति से
यह एक प्रकार का हेलीकॉप्टर ही होता है लेकिन इसकी स्पीड एक आम हेलीकॉप्टर से बहुत ज्यादा होती है जो की 700 से 800 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
आसान भाषा में यह लेंडिंग ओर फ्लाई टाइम तो हेलीकॉप्टर की तरह रहेगा बाकी समय टिल्ट रोटर घूमकर किसी विमान की तरह यह प्लेन बन जायेगा👍✍️हरीश मैखुरी