हीरा व्यापारी महेश भाई सवानी ने की 251बेटियों की शादी

सुरत के हीरा व्यापारी “महेश भाई सवानी” ने 251 अनाथ बच्चियों की शादी का सारा खर्च उठाया. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने उन सभी बच्चियों को दस दस लाख की F.D. भी देकर विदा किया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए उन्होंने ऐसी बच्चियों को चुना, जिनके सर पर पिता का साया नहीं था अर्थात जिनके पिता नहीं थे.

“महेश भाई सवानी” जी ने बच्चियों को आशीर्वाद देकर विदा करते समय यह भी कहा है कि – मैं केवल आप लोगों की शादी कराकर ही अपने कर्तव्य को पूरा हुआ, नहीं मान रहा हूँ. भविष्य में भी कभी आपको कोई परेशानी हो या मेरी जरूरत महेसूस हो तो, आप बिना झिझक मेरे पास आना. मुझसे जो भी संभव होगा मैं वो अवश्य करूँगा.

गौर तलब है कि- इन 251 बच्चियों में हिन्दुओं के लगभग प्रत्येक वर्ण / जाति वर्ग की बच्चिया इनमे शामिल हैं उनके अलावा एक क्रिश्चियन ओर चार मुस्लिम लडकिया भी है. ऐसे महापुरुष के बारे में सारे देश को जानकारी होनी चाहिए, जिससे देश के अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें. ऐसे महान कार्य करने वाले “महेश भाई सवानी” को  प्रणाम.