कोरोना अपडेट : केन्द्र ने सेना के विमानों से शुरू किया ऑक्सिजन टैंकर्स को यथाशीघ्र यथा स्थान पहुंचाने का कार्य, अनेक ट्रस्टों और मंदिरों ने खोले कोविड केयर सेंटर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास लगायेगा दो आक्सीजन प्लांट, घर बैठे टैस्टिंग का टोल फ्री नम्बर

बहु सी जगह तराज सरकारों की फेल्योर या उदासीनता को देखते हुए केन्द्र ने सेना के विमानों से शुरू किया ऑक्सिजन टैंकर्स को यथाशीघ्र यथा स्थान पहुंचाने का कार्य । हालांकि सुरक्षा लीकेज और अग्नि भय की दृृष्टि से यह काार्य जटिल और जोखिमपूर्ण है फिर भी केन्द्र ने कमान संभालते हुए यह जोखिम उठाया है। कुछ लोो इस पर भी ज्ञान देने से बाज नहीं आ रहे हैं उनका कहना है कि यह कार्य पहले होना चाहिए था। लेकिन वे नहीं बता रहे हैं कि मोदी सरकार से पहले न ऐसे विमान थे न ऐसी व्यवस्था। ये ज्ञान दाता भूल जाते हैं कि उनकी चहेती सरकारों ने स्वाईन फ्लू की सीमित संंख्या में ही हाथ खड़े कर दिए थे।

कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा। वहीं संघ की सहायता और सहयोग से अहिल्या बाई होल्कर ट्रस्ट की देखरेख में छ हजार बैड वाला कोविड केयर सेंटर संचालित करने का बीड़ा उठाया है 

Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra has decided to provide funds for installation of 2 oxygen plants in Dashrath Medical College, Ayodhya in order to fulfill the requirement of Oxygen gas in the hospital. At the same time, Ahilya Bai Holkar Trust has also pledged to operate a ten thousand bedded Kovid Care Center.

अब घर बैठे RT-PCR जांच कराना हुआ आसान। कोविड के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड सरकार ने पहल करते हुए घर पर ही कोविड जांच की शुरुआत की है। देहरादून जनपद के अंतर्गत रहने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कुछ प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर संपर्क कर लोग घर बैठे अपनी जांच करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104, 0135-2609500 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

पाज़िटिव थाट

*🔆मनुष्य के लिए भले ही कोरोना जानलेवा हो लेकिन प्रकृति के लिये वरदान सिद्ध हुआ कोरोना🔆*प्रकृति बची रहेगी तो ही मनुष्य बचेगा 

🔅कोरोना से पर्यावरण प्रदूषण कम हुआ।
🔅कोरोना से जीव हिंसा कम हुई।
🔅कोरोना से धन का अपव्यय कम हुआ।
🔅शादियों में जीव हिंसा, फूहड़ता, अश्लीलता, भोजन का अपव्यय कम हुआ।
🔅धन के पीछे भागते व्यक्ति को अपने जीवन के वास्तविक मूल्य का अहसास हुआ।
🔅अंधविश्वास कम हुआ।
🔅घर का बना शुद्ध भोजन और आध्यात्मिक जीवन से कई बीमार व्यक्ति स्वस्थ हुये ।
🔅व्यक्ति को स्वयं के लिये, परिवार के लिये, समाज के लिये वक्त मिला।
🔅दान, परोपकार की भावना बढ़ी।
🔅माता पिता को बच्चो को संस्कारित करने का और बच्चो को माता पिता की सेवा का अवसर मिला।
🔅अनावश्यक वस्तुओ का व्यापार कम हुआ व्यक्ति की आवश्यकता सीमित हुई।

*👉जो लोग कोरोना से परेशान है वे कोरोना नहीं था तब भी परेशान थे और कोरोना चला जायेगा तब भी परेशान ही रहेंगे, जिनको जीवन में आत्मानुशासन और संयम नहीं आता वे हमेशा परेशान ही रहते हैं।* घरों में रहें, सुरक्षित रहें, घर से बाहर मास्क पहनें और बार बार हाथ पैर धोयें। घर का बना भोजन करें। दिन में चार बार गर्म पानी पियें। भीड़ भाड़ से बचें। जान है तो जहान है। हल्दी का दूध पियें कोरोना का टीका लगायें। हल्के लक्षण में भी कोरोना जांच करायें। अकेले मोदी सबको नहीं बचा पायेंगे इसलिए अपना बचाव खुद भी करें। बचाव में ही बचाव है। अपने परिजनों के लिए आप महत्वपूर्ण हैं।