मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने पीपीई किट पहनकर किया कोविड वार्ड का निरीक्षण, सतपाल महाराज ने पोखड़ा में स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर किया भेंट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ को बताया सराहनीय कदम, चौबट्टाखाल में गांव-गांव दी जा रही हंस फाउंडेशन की जीवन रक्षक किट, महत्वपूर्ण है प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत का चमोली दौरा, ब्रह्मोस से चीन के छूटे पसीने


✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बागेश्वर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में कोविड के मामलों में कमी भी आ रही है। तीरथसिंह ने आशा जताई कि जल्द ही राज्य इस महामारी से बाहर निकलेगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज पिथौरागढ़ के बेस चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इस मध्य उन्होंने कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मरीजों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने पाया कि उत्तराखंड को कोरोना मुक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है और स्वास्थ्य किट बांटे जा रहे हैं। विभागीय और आउटसोर्सिंग से रिक्त पदों को भरा जा रहा है साथ ही दवाइयों की कमी को भी दूर किया जा रहा है। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायतार्थ चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पोखड़ा के स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया। इससे बीमार लोगों के उपचार में बहुत मदद मिलेगी। महाराज ने कहा कि हमारा अथक प्रयास है कि क्षेत्र में बहुपयोगी चिकित्सक सामग्री की कमी न होने दें और इन सामग्री से रोगी वंचित न रहे। इन चिकित्सा सामग्री के अभाव में किसी भी व्यक्ति का उपचार नहीं रुकना चाहिए अथवा उसमें विलंब नहीं हो। मैंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि वे बीमारी को छिपाएं नहीं अपितु महामारी का लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उन्हें उपचार में पूरा सहयोग दें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस महामारी पर हम सब मिलकर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।

सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर महाराज ने उनकी परेशानियों को तत्काल हल करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं की अनदेखी न करें। उनकी समस्याएं सुनें तथा उनका तुरंत निदान करें। महाराज ने कहा कि ‘देवभूमि’ उत्तराखंड के निवासियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के प्रति हम संकल्पबद्ध हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे गांवों में भी पैर पसारने लगे है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले देश के कई जिलाधिकारियों से बात करते हुए कहा था कि ‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों पर बहुत ध्यान देना होगा। ध्यान रखना है कि जब जिला कोरोना को हराएगा तभी देश कोरोना से जंग जीतेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिलों में चिकित्सा के साथ ही हर चीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना भी जरूरी है और अपनी जरूरतों को तेजी से रेखांकित करके, उनका प्रबंध भी करना है। उन्होंने कहा, ‘चुनौती जरूर बड़ी है, लेकिन हमारा हौसला उससे भी बड़ा है’।

प्रधानमंत्री जी के इसी हौसले की कड़ी है हंस फाउंडेशन,जो माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के ‘अहर्निशं सेवामहे’ के संकल्प के साथ पहाड़ को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए अपने सेवाकों के साथ रात-दिन स्वास्थ्य संबंधि हर जरूरी समान सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों,पुलिस कर्मियों,ग्राम प्रधानों और आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहा है। ताकि उत्तराखंड का हर गांव कोरोना संक्रमण से बच सके।

इस क्रम में हंस फाउंडेशन ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा की समस्त ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रथम पंक्ति में तैनात कोरोना वॉरियर्स को इस क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी भी आपात स्थिति में सेवा देने के लिए रक्षा कवच के तौर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स,नेबोलाइजंर मशीन, ऑक्सिमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क,सर्जिकल मास्क,सैनिटाइजर, स्टीमर, बीपी मशीन,गाउन सहित अन्य सामग्री प्रदान की है। इसी के साथ सरकारी नियामानुसार चौबट्टाखाल विधानसभा के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी अस्पतालों इत्यादि को होम आईसोलेशन किट भी प्रदान की जा रही है।

इस बारे में पोखड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण के दौर में माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष से चौबट्टाखाल विधानसभा के गांव-गांव में ग्राम प्रधानों,आशा कार्यकर्ताओं,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पुलिस-प्रशासन को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई स्वास्थ्य कीट उपलब्ध कराई गई है,ताकि किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द ग्रामीणों को मदद मिल सके और ग्रामीणों को इस संक्रमण से संक्रमित होने से बचाया जा सके।

श्री रावत ने बताया की इन दिनों उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही हैं। इसके बावजूद भी हंस फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए,चौबट्टाखाल के ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य रक्षा संबंधित कीट पहुंचायी जा रही है। जिसमें पोखड़ा,सतपुली, पाटीसैंण, नौगांवखाल, पैठाणी,द्वारीखाल, नैनीडांडा,एकेश्वर और बीरोंखाल के तमाम दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र शामिल है,यहां तक हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य संबंधिति सामग्री पहुंचाई जा चुकी है और यह सेवा का कार्य निरंतर जारी है।

आपको बता दें कि स्वस्थ गांव के साथ-साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदारी निभाते हुए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने उत्तराखंड को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगभग  14 करोड़ा रुपये के स्वास्थ्य संबंधित उपकरण एवं दवाइंयां प्रदान की है। साथ ही राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया हैं कि भविष्य में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राज्य को किसी भी सहोयग की आवश्यकता होगी तो हंस फाउंडेशन उनके साथ खड़ा है।

ब्रह्मोस तो है, पर कितने है ?

जी हाँ,
इस्राइल और हमास के युद्ध के बाद
आजकल डिफेन्स एस्पेर्ट्स का मानना है कि
अगर लड़ाई 10 दिनों से ज्यादा चलती है तो
घातकता और सटीकता के साथ-साथ नम्बर भी बड़े महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

हमारे पास कितनी ब्रह्मोस तैयार है।
इसका कोई ऑफिसियल डेटा तो सरकार ने कभी रिलीस नहीं किया है।
पर
कोई कहता है 7000
कोई 8000
आज चीनी रक्षा विभाग के एक विशेषज्ञ ने बताया कि
भारत के पास
कम से कम 15000 ब्रह्मोस अलग-अलग वैरिएंट की है
जो चीन के साथ युद्ध में
चीन को पूरी तरह से तबाह करने के लिए काफी है।

बस हमारे लिए इतना ही जानना काफी है कि
हमारे बारे में हमारा दुश्मन क्या सोचता है।
वैसे चीन का यह डर मुझे अच्छा ही नहीं,
बहुत अच्छा लगा..!!

देहरादून 23 मई। कोरोना संक्रमण के कारण माता पिता को खो चुके बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ को सराहनीय कदम बताते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के प्रकोप के बीच मुसीबत का पहाड़ उन बच्चों पर टूटा जिन्होंने महामारी की वजह से अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और बेसहारा हो गए ऐसे बच्चों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से उठाया गया कदम बेहद लाभकारी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के ऐसे बच्चों की आयु 21 वर्ष होने तक उनके भरण-पोषण व शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह ₹3000 का भत्ता दिया जा रहा है साथ ही ऐसे सभी बच्चों को राज्य की सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण भी दिया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” की शुरुआत की गयी है, जिससे उन सभी बच्चों का वर्तमान एवं भविष्य सुरक्षित होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री बात्सल्य योजना को अच्छा निर्णय बताया है, हरीश रावत ने कहा कि कोरोनाकाल में जिन बच्चों ने अपने माॅ-बाप को खो दिया है और जिस घर ने अपने कमाने वाला सदस्य खो दिया है, उनकी मदद के लिये राज्य सरकार के हाथ आगे बढ़ें। हरीश रावत ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुये बच्चों को 5 प्रतिशत क्षैतिजीय आरक्षण की जो बात कही गई है, मैं उसका स्वागत करते हुये यह सुझाव देना चाहूंगा कि किसी भी दुर्घटना में यदि किसी परिवार का कमाने वाला सदस्य अकाल कालकल्वित होता है, तो ऐसे परिवार के बच्चों को आरक्षण देना और आर्थिक मदद देना, एक अच्छा कदम है

हरीश रावत ने कांग्रेस से भी आग्रह किया कि इस कदम को भविष्य के लिये वो अपने वादे के तौर पर याद रखेंगे। लेकिन तीरथ सिंह जी ने यह अच्छा कदम उठाया है। लगता है, उनके प्रधान सलाहकार का अनुभव उनके काम आने लग गया है। 

चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत पहुंचे कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री जी ने लिया  जायजा कोविड महामारी में जनता को स्वास्थ संम्बधी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी चाहिए अधिकारियों को दिए निर्देश जिले के जिला अध्यक्ष आदरणीय रघुवीर बिष्ट जी नगर मंडल अध्यक्ष नवीन नवानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र भंडारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह जी यदुवीर बिष्ट जी मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद नेगी जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने चमोली जिला मुख्यालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हालचाल जाना जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया से फीडबैक लिया और आपदा प्रभावित उरगम आदि क्षेत्रों का भी दौरा किया

उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुर्नवास तथा  जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने अपने चार दिवसीय चमोली भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन सुदूरवर्ती उर्गम घाटी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने देवग्राम ,उर्गम बर्गिंडा ,ल्यारी थेणा, भेंटा, भर्की, सलना आदि गांवों में लोगों हालचाल पूछा और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इन दिनों कोविड संक्रमण के अलावा वायरल बुखार का प्रकोप भी हैं। उन्होंने कहा कि गांव में सभी लोगों को टेस्टिंग अवश्य करानी चाहिए। ताकि समय पर बीमारी का पता लग सके और उचित इलाज हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढाने तथा हर जरूरतमंद तक औषधि किट उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी प्रकार की कमी नही होने दी जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोविड संक्रमण के बचाव के लिए ग्रामीणों को सेनेटाइजर बांटे और उर्गम घाटी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
भ्रमण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, चमोली जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, राजेंद्र सिंह नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान एवं जनदेश के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, विजय सेमवाल आदि सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।