मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने पद्मश्री डॉ. बी. के.एस संजय के काव्य संग्रह उपहार संदेश का किया विमोचन, उत्तराखंड में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से चिंतित मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण कैम्प का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पद्मश्री डॉ. बी. के.एस संजय के काव्य संग्रह उपहार संदेश का विमोचन किया।

इस अवसर पर डॉ. बी.के.एस संजय, डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा, साहित्यकार श्री मुनिराम सकलानी, डॉ.एस फारूक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। सचिवालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बता दें कि आज देहरादून में १६४ कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या १३०१ हो गयी है। यह मुख्यमंत्री के लिए भी चिंता का कारण है।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी भी उपस्थित थी। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ रहा है। नवोदय विद्यालय में भी 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिलने का समाचार है। 

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी ने आज स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव, प्रभारी सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के साथ बैठक कर मुख्य तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली। साथ ही राजकीय अस्पतालों में एनसीयू वार्डों को उन्नत किए जाने हेतु निर्देश दिए।