चमोली : कर्णप्रयाग तहसील के रवेंठा मोली जैसे आठ गाँव ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ नारा देकर कर रहे चुनाव बहिष्कार, लंगासू मैखुरा मोटर मार्ग भी बना जानलेवा

✍️हरीश मैखुरी

चमोली – सरकारें भले ही लाख दावे और वादे करें लेकिन सच ये है कि पिछले सतर वर्षों में चमोली जनपद के डुमक कलगोठ पाणा इराणी रवेंठा मोली जाबर, स्वर्का, वहीं घाट रोड़ पर कमेड़ा सैसारी सड़क, राजकीय इंटर कालेज कनखुल से चोपड़ियों, थराली में घेस बलाण आदि सैकड़ों गांव आज भी मोटर सड़कों से मीलों दूर हैं। और इन गांवों के निवासी सरकार व जनप्रतिनिधियों से निरन्तर अनुरोध करते करते थक चुके हैं अब उनके धैर्य का बांध टूट चुका है और वे चुनाव बहिष्कार करने को विवश हो रहे हैं। 

हाल का विषय है सड़क की मांग पूरी न होने के चलते कर्णप्रयाग तहसील के आठ गाँवो ने ‘रोड नही तो वोट नही’ का प्रण लिया है, बताया जा रहा है कि 2006 से स्वीकृत सड़क न बन पाने के कारण ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है , क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट के क्षेत्र भ्रमण के मध्य ग्रामीणों ने आज चुनाव रोड नहीं तो वोट नहीं की घोषणा की। जिन गांवों के लोगो ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है उनमें डोठला , गनोली, मोली, रोइंठा , रावल जुन्यारी, ठांग्वाड, बैराठ, दुगड़ी आदि  मुख्य हैं ।ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड,एवम डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया ।2006 से स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज दिन तक उक्त ग्रामपंचयतो के 8 गांवों में आज तक सड़क नहीं पहुंची। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य के समझाने के उपरांत भी ग्रामीण नही माने एवम विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बांटोली दिनेश रावत it cell के जिलाध्यक्ष मनोज रावत दर्शन कठैत यशबीर कठैत जी सुरेंद्र कठैत रघुनाथ पुंडीर लज्जो देवी सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।जिला पंचायत सदस्य लक्षमण बिष्ट ने ग्रामीणों की मांग को उचित बताया और सरकार से शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया। वहीं जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया है। 

उसी तरह लंगासू मैखुरा के नाम से एक प्रधानमंत्री सड़क योजना है निर्माणाधीन है लेकिन ठेकेदारों की मिली भगत से निर्माण ऐजेन्सी ने उसे मैखुरा जाबर इंटर कालेज जाने ही नहीं दिया इससे मैखुरा वासियों में भी खासा आक्रोश है। उसी तरह लंगासू मैखुरा मोटरमार्ग भी पिछले दस वर्षों से डामरीकरण की बाट जोह रहा है डामरीकरण के अभाव में यह सड़क जानलेवा बनी हुई है।

 उसी तरह वीरेंद्र नौटियाल उपाध्यक्ष दिलशाद कॉलोनी मंडल दिलशाद गार्डन दिल्ली ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रिठोली बैंड से गैरोली तक की सन 2006 में स्वीकृत सड़क जोकि आधे में रुकी हुई है अभी तक पूरी नहीं हुई जोकि ग्राम कोहली भटोली से होकर गैरोली तक जानी थी लेकिन अभी तक बीच में ही रुकी हुई है यह रोड श्री भुवन चंद खंडूरी जी के समय पर जब वह सड़क एवं राजमार्ग मंत्री थे पास हुई थी आज तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई कई बार पत्र व्यवहार करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ मैं भाजपा का उस समय का कार्य करता हूं जब भाजपा का गठन हुआ था लेकिन आज तक किसी ने हमारी नहीं सुनी

वीरेंद्र नौटियाल उपाध्यक्ष दिलशाद कॉलोनी मंडल दिलशाद गार्डन दिल्ली